Rinku dhanana murder case, Bhiwani News
Bhiwani News : भिवानी जिले के गांव धनाना के बडेसरा मोड पर रिंकू हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है। रिंकू एक शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। इसी रंजिश के चलते महिला के रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया गया था।
रिंकू धनाना हत्याकांड का विवरण:
शिकायतकर्ता संजय कुमार पुत्र कृष्ण, निवासी धनाना द्वितीय ने थाना सदर भिवानी में दिनांक 06.12.2025 को शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि उनका छोटा भाई रिंकू चिनाई मिस्त्री का काम करता था। दिनांक 05.12.2025 को शाम करीब 08:30 बजे रिंकू पड़ोसी सुनील के घर बैठा हुआ था। उसी दौरान रिंकू के मोबाइल फोन पर विक्की नामक व्यक्ति की व्हाट्सएप कॉल आई, जिसने रिंकू को घर से बाहर बुलाया। रिंकू ने मना कर दिया और घर आ गया। ( Bhiwani Murder Case Update )
इसके बाद रात करीब 09:15 बजे रिंकू के मोबाइल पर पुनः कॉल आई, जिस पर वह बात करते हुए घर से बाहर चला गया। पूछने पर रिंकू ने बताया कि वह 20 मिनट में वापस आ जाएगा। रात 10:23 बजे पड़ोसी सुनील के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि रिंकू का एक्सीडेंट हो गया है और वह बड़ेसरा मोड़ पर पड़ा है।
सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता संजय कुमार व सुनील रिंकू को सामान्य अस्पताल भिवानी लेकर गए, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। रोहतक में उपचार के दौरान रिंकू की मृत्यु हो गई।
इस संबंध में थाना सदर भिवानी में मुकदमा संख्या 618 दिनांक 06.12.2025 धारा 190, 191(2), 191(3), 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत दर्ज किया गया।
रिंकू धनाना हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
- राहुल पुत्र जिले सिंह, निवासी उखल चना कोंट, जिला झज्जर, उम्र 22 वर्ष — जिम ट्रेनर (गुरुग्राम)।
- हर्ष पुत्र सुनील कुमार, निवासी नवदीप कॉलोनी, हिसार, उम्र 22 वर्ष — बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र (हिसार)।
- विक्की उर्फ सरदार पुत्र सुरेन्द्र, निवासी धनाना-3, जिला भिवानी, उम्र 24 वर्ष — खेती-बाड़ी करता है।
- पंकज पुत्र जयभगवान, निवासी तालू, जिला भिवानी, उम्र 21 वर्ष — बी.ए. फाइनल वर्ष का छात्र।
- संदीप उर्फ गोलू पुत्र गुलाब सिंह, निवासी खेड़ी दौलतपुर, जिला भिवानी, उम्र 22 वर्ष — आरोपी के विरुद्ध थाना बवानीखेड़ा, जिला भिवानी में आबकारी अधिनियम व लड़ाई-झगड़े के 02 अभियोग दर्ज हैं; आईटीआई हांसी में दाखिला लिया हुआ है।
- विक्रम पुत्र बिजेन्द्र, निवासी पाबड़ा, जिला हिसार, उम्र 20 वर्ष — बवानीखेड़ा में नाई की दुकान पर कार्यरत है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की जांच जारी है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













