Roadways bus bike accident gharonda news
Gharonda News : रविवार की देर शाम को हरियाणा रोडवेज की बस में बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक बस को कुछ दूरी पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल जिले के घरौंडा फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने रविवार की देर शाम को करीब साढ़े छः बजे हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों योग सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरते ही दोनों युवक संभल पाते उससे पहले बस का पहिया दोनों युवकों के ऊपर से गुजर गया।

बस के पहिए ऊपर से गुजरने के बाद दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गई और बस चालक बस को कुछ दूरी पर सर्विस रोड के बीच में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सर्विस रोड पर बस के खड़े होने से जाम लग गया और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक बाइक पर सवार होकर करनाल की तरफ से आए थे और पानीपत की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह करनाल पानीपत रोड पर घरौंडा फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही रोहतक रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी और उन्हें रोंदते हुए आगे बढ़ गई।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि बस का पहिया ऊपर से गुजरने से दोनों युवकों के शरीर के टुकड़े हो हो गए। मृतक युवकों के पास से ऐसा कोई भी सबूत अभी तक नहीं मिला है जिनसे उनकी पहचान हो सके। पुलिस उनकी पहचान के लिए प्रयास करने में लगी हुई है। पुलिस ने रोहतक रोडवेज की बस को अपने कब्जे में ले लिया है और बस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












