सिरसा हिसार हाईवे पर बस ट्राले में भिड़ंत: मची चीख पुकार, गंगानगर से पानीपत जा रही थी बस, Bus Truck Accident Sirsa

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Roadways bus truck accident Sirsa Hisar highway

Bus Truck Accident Sirsa : सिरसा हिसार हाईवे पर सोमवार की सुबह हरियाणा रोडवेज जिन डिपो की बस और ट्राले के बीच भिड़ंत हो गई। ‌बस और ट्राले की टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं पुलिस क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा हिसार रोड़ पर दिल्ली पुल के नजदीक सोमवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस चालक उसमें फंस गया। बस और ट्राली की टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ( Sirsa News Today in Hindi )

 

आसपास खड़े लोग और राहगीर तुरंत घायलों की मदद के लिए आगे आए और इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। रोडवेज बस जींद डिपों की है जो की गंगानगर से चलकर पानीपत जा रही थी। बस जैसे ही सिरसा बस स्टैंड से चलकर हिसार के लिए रवाना हुई और कुछ ही दूरी चली थी कि हादसे का शिकार हो गई।

 

बस चालक रोते हुए कहा कि भगवान का और उसकी मां का आशीर्वाद है जो वह इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी आज जिंदा खड़ा है। रोडवेज बस के चालक ने बताया कि वह अपनी साइड से हाईवे पर सफर कर रहा था कि अचानक ट्रक वाला एक साइड से हाईवे पर अचानक आ गया जिसकी वजह से बस को कंट्रोल करने का काफी प्रयास किया लेकिन फिर भी टक्कर हो गई।

 

गनीमत ये रही कि ट्रक तक आते-आते बस की स्पीड काफी हद तक काम हो चुकी थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। साइड से रोड पर चढ़ने वाले वाहन चालकों और खासकर ट्रक ड्राइवर को ढूंढ के समय में दोनों साइड देखकर अपने वाहन हाईवे पर चढ़ाने चाहिए। क्योंकि हाईवे पर स्पीड से वहां आते हैं और अचानक सामने आने पर बड़ा हादसा हो सकता है।

वहीं सोशल मीडिया के पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रक ड्राइवर ने कहा कि वह हाईवे पर चल रहा था और किसी वाहन को और टेक कर रहा था कि इसी दौरान सामने से रोडवेज बस आ गई। बस चालक तेज गति से था और वह अपने बस को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसकी वजह से हादसा हुआ है।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading