Rohtak Meham double murder case accused encounter in Delhi
Rohtak News: हरियाणा के रोहतक जिले के महम में हुए डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे बदमाशों और दिल्ली पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए एक बदमाश को गोली मार दी और दूसरे को काबू कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि दूसरे से पूछताछ किए जा रही है।
बाबा हरिदास नगर में एनकाउंटर

दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर बहादुरगढ़ निवासी विक्की उर्फ मोगली और उसकी सहयोगी चंद्रभान दिल्ली में आए हुए हैं। क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस ने बाबा हरीदास नगर थाना एरिया में उनकी घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जो अभी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों पर गोली चलाई और गोली लगने से विक्की और मोगली घायल हो गया। पुलिस ने इस पुलिस एनकाउंटर में दोनों बदमाशों को काबू कर लिया और घायल बदमाश विक्की को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया जबकि दूसरे बदमाश चंद्रभान से पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर विक्की उर्फ मोगली का एनकाउंटर
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि चंद्रभान दिल्ली की रोहिणी का रहने वाला है और वह हिमांशु भाऊ गैंग के नजदीक के माने जाने वाले विक्की उर्फ मोगली के साथ कई वारदातों में शामिल है। पुलिस आरोपित बदमाश से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है और उसका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल जा रहा है। जबकि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक विक्की उर्फ मोगली पर रोहतक के महल में डबल मर्डर और सांपला में मर्डर सहित अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों बदमाश पुलिस से बचने के लिए लगातार छिपते फिर रहे थे। हरियाणा पुलिस ने इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया हुआ है लेकिन 2 साल तक भी हरियाणा पुलिस इन बदमाशों को नहीं पकड़ पाई थी।
दो पिस्टल सहित भारी मात्रा में कारतूस और कार बरामद
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में काबू किए गए हिमांशु भाऊ गैंग के शूटर विकी उर्फ मोगली के पास से पुलिस को 32 बोर की पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि उसके सहयोगी चंद्रभान के पास एक देशी पिस्तौल और 6 कारतूस मिले हैं। उन्होंने इन हथियारों का प्रयोग दिल्ली पुलिस एनकाउंटर के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के लिए भी किया है। इस दौरान उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है।
महम डबल मर्डर केस और सांपला मर्डर केस में थी तलाश
गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में भिवानी जिले के लोहारू निवासी वजीर रोहतक जिले की महम कोर्ट में पैशी पर आया हुआ था। कोर्ट में तारीख बताने के बाद जब वजीर वापस भिवानी जाने के लिए महम के भिवानी स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पर फायरिंग कर दी थी। बताया जा रहा है की बाइक के पास उस समय दिल्ली नंबर की एक कार भी खड़ी थी जिसमें 4 से 5 व्यक्ति सवार थे।
मृतक वजीर के भाई रामनिवास ने बताया कि इस अंधाधुंध फायरिंग में रोहतक जिले के गांव किशनगढ़ निवासी बबलू नंबरदार की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। रामनिवास ने अंकित उर्फ गोधू और उसके परिवार पर रंजिशन हत्या का आरोप लगाया था। महम डबल मर्डर केस में पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस डबल मर्डर केस में सापला निवासी विक्की और मोगली भी शामिल था। पुलिस ने मोगली पर ₹5000 का इनाम घोषित किया हुआ है।