Rohtak News Today : हरियाणा के रोहतक जिले के महम में एक युवक ने अज्ञात परिस्थितियों में सल्फास की गोली खाकर सुसाइड कर लिया। मृत युवक ने करीब 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
Rohtak News Today : youth suicide in Meham News
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी जिले के गांव सिंघवा खास निवासी 25 वर्षीय भारत अपने परिवार के साथ पिछले कुछ समय से रोहतक जिले के महम कस्बे के वार्ड 14 में रह रहा था। भारत ने कई 5 महीने पहले दूसरे राज्य की एक युवती के साथ शादी की थी। शादी के बाद घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन अचानक भारत ने सल्फास की गोली खा ली।
सल्फास की गोली खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
महम थाना पुलिस को मृतक भारत के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन भारत ने सल्फास खाकर आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है इसके बारे में कुछ नहीं पता लेकिन वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था परंतु उसने अपने परेशानी की कोई वजह परिजनों को नहीं बताई।
महम थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। महम थाना प्रभारी सुभाष ने बताया कि भारत के सुसाइड करने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने सुसाइड किया है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

