Rohtak police large cache of weapons recovered in Haryana
Haryana Breaking News: हरियाणा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित हथियार सप्लायरों को काबू किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह अवैध हथियार रोहतक के बदमाशों को सप्लाई करने थे। लेकिन पुलिस ने समय रहते काबू कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
हथियारों के जखीरे सहित दो काबू ( weapons recovered in Haryana )
रोहतक पुलिस को इनपुट मिला था कि रोहतक और आसपास के एरिया में बदमाशी करने वाली गैंग को भारी मात्रा में हथियारों की सप्लाई होने वाली है। सीआईए टू और साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित काबू किया है।
रोहतक में भारी मात्रा में अवैध पिस्तौल बरामद ( Rohtak News Today)
रोहतक पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि पुलिस द्वारा हथियार सप्लाई करने के मामले में काबू किए गए बदमाशों की पहचान पानीपत निवासी रविंद्र व शाहबाद निवासी रमन के रूप में हुई। Rohtak police ने उनके कब्जे से 15 पिस्टल जिनमें 13 पिस्टल 0.315 बोर व 3.2 बोर की पिस्टलों सहित दो देसी कट्टे और और 34 जिंदा कारतूस, सहित तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहतक पुलिस जनवरी 2026 में पहले ही 31 अवैध हथियार बरामद कर चुकी है और इस मामले में थोड़ा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक पुलिस अवैध हथियारों और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ताकि जिले से अपराध का नामो-निशान मिटाया जा सके।
उन्होंने कहां की ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपराधिक किश्म के लोगों से दूर रहना चाहिए। क्योंकि इनके निशाने पर ग्रामीण क्षेत्र के युवा हैं और वह इन से संपर्क करके इनको अपराध की दुनिया में लाने के लिए अपने प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की गतिविधि देखने पर ग्रामीणों को तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए ताकि उनके बच्चे उनके चुंगल में फंसने से बच सके।