Rohtak : सांपला भैसरू खुर्द अजय के पास 1.30 करोड़ रुपए देख दोस्तों ने की हत्या, शव को सरथल में दफ़नाया
Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले के गांव भेसरू खुर्द निवासी अजय की गंगा किनारे गोली मारकर हत्याक गई थी। उसकी हत्या किसी दुश्नेमन ने नहीं बल्कि उसके ही दोस्तों ने की थी और उसके शव को सड़क किनारे जमीन में दफना दिया था। अजय के दोस्तों ने उसके पास एक करोड़ 30 लख रुपए देखा तो उनके मन में करोड़ों रुपए हड़पने का लालच आ गया।
Rohtak Sampla Bhaisaru Khurd Ajay was murdered by his friends after seeing him having Rs 1.30 crore
रोहतक थाना सांपला की टीम ने करीब ढाई महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए भैसरू खुर्द निवासी अजय की हत्या में बड़ा खुलासा किया है। अजय की हत्या कर उसके दोस्तों ने शव को मुरादाबाद के सरथल में दफना दिया था। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गांव पहाड़पुर निवासी सुमित और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने अप्रैल माह में अपने साथी अजय की हत्या की थी। हत्या के बाद शव को सरथल (मुरादाबाद) सड़क किनारे ठिकाने लगाया गया।
मृतक के भाई योगेश ने थाना सांपला में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया हुआ था। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि अजय अविवाहित है। अजय के दादा ने अपनी पुश्तैनी जमीन अजय व उसके भाई योगेश के नाम कर रखी है। अजय ने पुश्तैनी जमीन में से अपने हिस्से में आई एक एकड़ जमीन को 1 करोड़ 30 लाख रुपयों में बेची थी। अजय 3 अप्रैल 2025 को तहसील सांपला आया था। इसके घूमने की बात कहकर साथ ले गए थे अजय को बाद घर नहीं आया। जांच में सामने आया कि अजय की यूपी के सुमित व भूपेंद्र के साथ दोस्ती थी।
दोस्त के पास 1.30 करोड़ रुपये देख आया लालच, कर दी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि 3 अप्रैल 2025 को अजय ने अपनी जमीन 1 करोड़ 30 लाख रुपयों मे बेची थी। रजिस्ट्री के दौरान अजय के दोस्त सुमित व भूपेंद्र भी साथ ही थे। उसके बाद अजय, सुमित व भूपेंद्र तीनों घूमने के लिये निकल गये। सुमित व भूपेंद्र को पता था कि अजय के पास रुपये है। दोनों को रुपयों का लालच आ गया। उन्होंने अपने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अजय की हत्या करने का प्लान बनाया।
दो से 3 दिन बाद मुरादाबाद में गंगा के किनारे स्थित बृज घाट पर आरोपितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय की गोली मारकर हत्या कर दी। अजय के शव को गाड़ी में डालकर गांव सरथल खेड़े के पास सड़क के किनारे दबा कर मौके से फरार हो गए थे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















