Safidon Jind Road Accident: Bike rider dies in road accident
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कैंटर की टक्कर से बाइक सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौत
Haryana News Today : सफीदों जींद रोड पर लक्ष्मी पैलेस के पास सोमवार देर शाम को कैंटर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। स्वास्थ्य कर्मी गांव भुसलाना के उप स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ के पद पर कार्यरत था।
गांव भुसलाना के उप स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचओ के पद पर कार्यरत राजस्थान निवासी प्रदीप यादव सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सफीदों जा रहा था। जब वह जींद रोड बाईपास पर पहुंचा तो तेज रफ्तार कैंटर ने उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। डायल 112 की टीम ने प्रदीप यादव को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा होते ही घटना की सूचना परिवार के लोगों को दे दी है। उनके बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात रहे कि गांव भुसलाना के उपस्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला एमपीएचडब्ल्यू लक्ष्मी ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी। इसमें उपस्वास्थ्य केंद्र के तीन कर्मचारियों के खिलाफ सुसाइड नोट लिखा था। हालांकि सीएचओ प्रदीप यादव के बारे में लिखा था कि इस मामले में उनका कोई कसूर नहीं हैं।