,

नरकीय जीवन जीने को मजबूर लोग, सफाई ठेका रद्द करने की तैयारी नगरपालिका| Samalkha News

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Samalkha Municipality is preparing to cancel the contract for cleaning of drains

 

Samalkha News : समालखा कस्बे में बरसाती व गंदे पानी की निकासी के लिए 17 बड़े नाले हैं और यह नाले पिछले काफी समय से गंदगी से अटे पड़े हैं। मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बाद नगर पालिका समालखा की तरफ से टेंडर निकाला गया था और करीब 6 लाख रुपए की लागत से इन वालों की सफाई का टेंडर ठेकेदार को दिया गया था लेकिन ठेकेदार पूरा काम करने की बजाय काम को अधर में ही छोड़कर भाग गया। जिसकी वजह से बारिश के मौसम से पहले ही कस्बे के लोग नालों की सफाई न होने की वजह से नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।

 

screenshot 2025 0627 0920098153766137058625081

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बरसाती मौसम को देखते हुए 15 जून तक नाले व नालियों की सफाई करवाने के आदेश दिए थे। इस पर नगर पालिका की तरफ से करीब 6 लाख की लागत से शहर के 17 बड़े नालों की सफाई करवाने के लिए ठेका छोड़ा गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा काम पूरा करने की बजाय पिछले करीब पोने 2 महीने से काम अधूरा छोड़ दिया गया है। इस पर नगर पालिका ने अपने स्तर पर शहर के नालों की सफाई करवाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया लेकिन इसके बावजूद शहर के अधिकांश एरिया में नाले व नालियों की सफाई न होने के कारण बुरा हाल है।

 

थोड़ी सी बारिश होने पर यह नल और फ्लो हो जाते हैं और इनका गंदा पानी सड़कों और गलियों के साथ-साथ लोगों के घरों तक भी पहुंच जाता है। इस बदबूदार पानी की वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ना ही तो ठेकेदार अपने काम को पूरा कर रहा है और ना ही नगर पालिका के अधिकारी इस पर कोई ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में जब भी आसमान में काले बादल दिखाई देते हैं तो स्थानीय लोगों के जिलों की धड़कन बढ़ जाती है।

 

16 जून को शहर में करीब आधे घंटे की बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया था और नगर पालिका के तमाम दावे खोखले साबित हुए। आने वाले समय में नाले व नालियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने से बरसात के मौसम में शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसका खामियाजा समालखा की आम जनता को भुगतना पड़ सकता है।

 

 

समालखा नगर पालिका सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों को मौके पर भेजकर छोटे-बड़े नाले व नालियों की सफाई करवाई जा रही है। जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए मोटर पंप की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ठेका रद्द करने की तैयारी की जा रही है हालांकि इसके लिए ठेकेदार को पुनः नोटिस जारी किया जाएगा।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading