भाई की हत्या और पिता की हत्या प्रयास में किया संजय का मर्डर, सात साल की सजा से भी सुकून नहीं मिला तो कर दी हत्या

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Sanjay was murdered for killing his brother and attempting to kill his father, when he did not get relief even after a sentence of seven years, he committed the murder

सफीदों का संजय हत्याकांड, 21 साल पुरानी दुश्मनी का बदला,  लाइसैंसी रिवॉल्वर से गोली मार कर की थी संजय ऐचरा की हत्या

Jind Haryana News Today : जींद के सफीदों में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाते हुए हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ऐचरा कलां के संजय की हत्या 21 साल पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी और उसने इस हत्या को अंजाम लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से रिवाल्वर व 2 कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 21 साल से चल रही रंजिश के कारण ही संजय निवासी ऐंचरा कला की हत्या को अंजाम दिया था। मृतक संजय के हरियाणा के अलग-अलग जिलों के पुलिस थानों में उसके खिलाफ करीब 11 अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान सुंदर निवासी ऐंचरा कला के रूप में हुई है।

 

प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपित ने खुलासा करते हुए बताया कि वह बी.आर.एस. के. इंटरनेशनल स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। वर्ष 2003 में संजय ने उसके भाई राकेश को गोली मारी थी व उसके पिता दरिया सिंह के हत्या के प्रयास में भी संजय को 7 साल की हत्या की थी। जबकि संजय ने करनाल में भी एक मर्डर कर रखा था। संजय से उसके परिवार को खतरा था। वर्ष 2013 में उसकी व उसके परिवार की सुरक्षा के लिए 32 बोर रिवाल्वर का लाइसैंस बनवाया था। रिवाल्वर को वह हमेशा अपने पास रखता था।शुक्रवार सुबह संजय गांव से पानीपत के लिए रोडवेज बस में सवार हो गया। आरोपी ने सोच रखा था कि संजय को किसी भी तरह से खत्म करना है, नहीं तो संजय उसे व उसके परिवार पर हमला कर सकता है।

जब संजय पानीपत रोड नहर पुल के पास उतरने लगा तो वह भी उसके साथ उतर गया व संजय को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश करके उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान हत्या के मामले में साक्ष्य जुटाए जाएंगे। फिलहाल आरोपी से उसका आर्म लाइसैंस, 32 बोर रिवाल्वर, 2 जिंदा रौंद व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि दिनांक 29 नवम्बर दिन शुक्रवार को सुबह के समय करीब 8 बजकर 40 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई कि पानीपत रोड नहर पुल पर एक व्यक्ति पर गोलियां चलाई हैं। जिस सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा तो जहां काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो रखी थी। मौके पर एक घायल व्यक्ति जमीन पर लेटा हुआ था, उसका भाई ओमप्रकाश निवासी गांव ऐचरा कलां भी मौके पर मिला। पुलिस ने अपनी गाड़ी में घायल को लेकर नागरिक अस्पताल सफीदों पहुंचाया। डॉक्टर ने घायल व्यक्ति संजय को मृत घोषित कर दिया।

गौरतलब है कि पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बताया था कि पर जा रहे थे। जैसे ही दोनों भाई साढ़े 8 बजे पानीपत रोड नहर पुल पर पहुंचे तो उसके भाई संजय और गांव का ही सुंदर अगली खिड़की से उतरे तथा वह पिछली खिड़की से उतर रहा था। लेकिन बस से उतरते ही उसके गांव के सुंदर ने उसके भाई संजय पर पुरानी रंजिश के चलते गोलियां चला दीं। इन्हीं बयानों के आधार पर थाना शहर सफीदों में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन करके उन्हें तत्परता से कार्रवाई करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए, जिनकी पालना करते हुए थाना प्रभारी ईश्वर सिहं व सी.आई.ए. स्टाफ सफीदों इंचार्ज कमल सिंह की टीम ने चंद घंटों में ही गोली मारने के आरोपी को काबू कर लिया है।

पी.जी.आई. खानपुर में हुआ शव का पोस्टमार्टम

मृतक संजय का सफीदों के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो पाया, क्योंकि सफीदों के नागरिक अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं है। संजय के शव को जींद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पी.जी.आई. खानपुर भेज दिया गया, जहां पर डाक्टरों के बोर्ड द्वारा मृतक संजय के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया। उसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

नवजात शिशु मिलने के मामले में पुलिस एक्शन, पुलिस ने खंगाला अस्पतालों का रिकॉर्ड, अब आंगनबाड़ी रिकॉर्ड को कब्जे में लेगी जीआरपी

नवजात शिशु मिलने के मामले में पुलिस एक्शन, पुलिस ने खंगाला अस्पतालों का रिकॉर्ड, अब आंगनबाड़ी रिकॉर्ड को कब्जे में लेगी जीआरपी

मेरे गांव की नुहार, पुरानी विरासत

मेरे गांव की नुहार, पुरानी विरासत


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

0 thoughts on “भाई की हत्या और पिता की हत्या प्रयास में किया संजय का मर्डर, सात साल की सजा से भी सुकून नहीं मिला तो कर दी हत्या”

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading