Sarpanch pratinidhi Attack IN Bahadurgarh
Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सांखोल के सरपंच प्रतिनिधि ( Sarpanch pratinidhi ) के साथ हाथापाई और फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस वारदात से गांव के लोगों में रोष है। वारदात से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी और जुआ, सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।
शिकायतकर्त्ता मास्टर राजकुमार का कहना है कि उनकी पत्नी गांव की सरपंच है। पत्नी के बीमार होने के चलते फिलहाल गांव का Sarpanch pratinidhi होने के नाते कामकाज व रखरखाव का काम वह खुद देख रहा है। शुक्रवार की शाम को देवीलाल पार्क के पास स्थित अपने ऑफिस में हम बैठे थे। इसी दौरान पता चला कि पार्क के सामने एक जगह पर कुछ लोग जुआ, सट्टा खिला रहे हैं। इस पर मैं व गांव के कुछ मौजिज लोग वहां गए तो उन्होंने हमारे साथ हाथापाई की।
Sarpanch pratinidhi ने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी और 2 लोगों को पकड़कर Bahadurgarh police को सौंप दिया। कुछ ही देर में उनके 10-15 साथी आ गए। हमें धमकी देने लगे कि और प्रशासन को बदनाम करते हुए कहने लगे कि हम पैसे देते हैं।
पुलिस के जाने के बाद कुछ लोग फिर वहां आए और बोले सरपंच कहां है
ऑफिस वालों ने बताया कि वह अपने घर चले गए। इसके बाद Sarpanch pratinidhi के पास व्हाट्सएप कॉल आई और मुझे जान से मारने की धमकी दी। ये भी कहा कि तुम होते कौन हो हमें रोकने वाले, कल सुबह तुम्हारे पास बड़े बदमाश का फोन आएगा।