Satbir Ismaila village Rohtak murder
Rohtak News : हरियाणा के रोहतक में कलयुगी पोते ने खेत में मजदूरों की चाय लेकर गए दादा की निर्मम तरीके से हत्या ( Rohtak murder ) करने का मामला सामने आया है। दादा की हत्या करने के बाद वो मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मुख्य पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक जिले के गांव ईस्माइला निवासी करीब 70 वर्षीय सतबीर के खेत में धान की फसल की झड़ाई के लिए मजदूर लगे हुए थे। रविवार की दोपहर को सतबीर मजदूरों के लिए चाय लेकर खेत में गया था कि वहां पर उसका पोता कपिल पहले से ही मौजूद था। ( Pote Ne ki Dada ki Hatya )
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक सतबीर और उसके बेटे के बीच पिछले काफी समय से जमीन के कुछ टुकड़े को लेकर बार-बार झगड़ा हो रहे थे। जब सतबीर रविवार के दोपहर को मजदूरों के लिए चाय लेकर पहुंचा तो वहां पर मौजूद उसके पोते कपिल ने अपने दादा के साथ जमीन को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया। ( Rohtak Ismaila village Murder )

दादा पोता के बीच काफी देर तक बहस बाजी चलती रही इसी दौरान कपिल ने पास में पड़ी लोहे की रात उठाकर अपने दादा के सिर में मार दी जिससे सतबीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सतवीर को खून से लटपट देखकर कपिल मुकेश मौके से भाग गया। खेत में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की जानकारी सतबीर के परिजनों को दी। जब तक परिजन खेत में पहुंचे तब तक सतबीर की मौत हो चुकी थी। (
बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज करने में लगी हुई है। ( Sampla Newa )
इस संबंध में सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव ईस्माईला में एक बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली थी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस के प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि बाप बेटे के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा है और पोते ने दादा की हत्या कर दी है। जल्द ही बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












