Sati Mandir Jakhan Dadi chori case Ratia police action
फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव जाखन स्थित सती मंदिर जाखन दादी के दान पत्र से नगदी चोरी करने के मामले में रतिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने Sati Mandir Jakhan Dadi प्रबंधन कमेटी के सदस्य बलबीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में शामिल दूसरे नामजद आरोपित को पकड़ने और चोरी की गई धनराशि बरामद करने के लिए पुलिस की टीम में लगातार प्रयास करने में लगी हुई है। ( Fatehabad News Today )
रतिया शहर पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर मुकदमा संख्या 261 दिनांक 02.11.2025, धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही की गई। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि रात 30/31 अक्टूबर 2025 को Sati Mandir Jakhan Dadi के दान पत्र के गल्ले से चोरी करने वाले दो युवक जिनमें सुल्तान सिंह पुत्र शेर सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र अजायब सिंह, दोनों निवासी गांव जाखन दादी, रतिया इस वारदात में शामिल थे। ( Ratia News Today )
पुलिस ने सती मंदिर जाखन दादी में चोरी मामले में सुल्तान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में नामजद दूसरा आरोपी कुलदीप सिंह और चोरी किए गए रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। ( Ratia Mandir Chori News )
थाना शहर रतिया प्रभारी उप निरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता बलवीर सिंह, पुत्र भगवान सिंह, निवासी गांव जाखन दादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो प्रबंधक कमेटी सती मंदिर जाखन दादी के सदस्य हैं, Sati Temple Jakhan Dadi में रखे दान पात्र में चोरी हुई है।
शिकायत के अनुसार, दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को दान पात्र की जांच की गई तो सब कुछ सही पाया गया। लेकिन 31 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 4 बजे दान पात्र में छेड़छाड़ पाई गई और लगभग 10,000/- की चोरी का पता चला था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















