Shiv Nagar Hisar घर के पास हवाई फायर करने पर 2 नामजद पर केस दर्ज
Hisar News : हिसार शहर के शिव नगर में 16 June की रात को घर के पास खड़े युवक पर हुई फायरिंग के मामले में कुछ अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। एचटीएम थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाइक सवार दो नामजद युवकों सहित तीन के खिलाफ मामला दर्द कर लिया है। पुलिस मामले की जनता से जांच करने में लगी हुई है।
Shiv Nagar Hisar firing News
शिवनगर के अमन ने पुलिस को बयान देकर कहा कि मैं और भाई संदीप 16 जून की रात को करीब 10.30 बजे छत पर खड़े थे। पहले नीचे हमारे घर के गेट पर ईंटें फेंकी गई। जब में छत पर खड़ा दिखा तो हमलावरों ने मेरी तरफ गोली चलाई और जान से मारने की धमकी दी। हम दोनों भाइयों ने पीछे होकर अपना बचाव किया। हमने नीचे देखा तो बाइक पर 3 युवक सवार थे। जिनमें नीरज, घोड़ा और उनका एक साथी था। उसके बाद वे गालियां देकर वहां से भाग गए। नीरज 12 क्र्वाटर एरिया निवासी और घोड़ा कप्तान स्कूल के पास का निवासी है। फिर हमने डायल 112 पर कॉल की।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
शिवनगर के अमन ने 17 जून को पुलिस कोशिकायत दी। शुरुआत में पुलिस को मामला संदेजनक लगा। उसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने शिकायत के संबंध में घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की तथा खुफिया तौर पर जानकारी हासिल की। साथ ही आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज बैंक की। फुटेज कब्जे में लेकर वीडियो चलाकर देखी। फुटेज में वारदात वाली रात को तीन युवक बाइक पर सवार होकर शिवनगर में अमन के घर के आगे से जाने वाली गली नंबर 12 से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चालक ने लाल रंग की कैप पहनी थी और पीछे बैठे दोनों युवकों ने सिर पर कपड़ा बांध रखा था। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपियों ने अमन के घर के पास हवाई फायर किया था। मगर शिकायतकर्ता अमन ने खुद पर गोली चलाने, जान से मारने की धमकी देने तथा गाली देने के आरोप लगाए थे। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में हवाई फायर करने और आ र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.