shop caught fire due to short circuit in Rohtak, and flames flared up due to firecrackers
Haryana News Today : रोहतक शहर के गांधी कैंप में शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में आग लग गई। आगे बुझाते समय दुकान में अवैध रूप से रखे पटाखों में आग भड़क उठी। हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। पड़ोसियों ने उन्हें पी. जी. आई. में दाखिल कराया है। मां की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांधी कैंप में सब्जी मंडी के नजदीक कैंप निवासी कमल ने घर के नीचे परचून की दुकान कर रखी है। देर शाम करीब सवा 7 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। दुकान में परचून के सामान के अलावा अवैध रूप से बेचने के लिए मुर्गा छाप बम, फुलझड़ी, चक्करी बम व दूसरी आतिशबाजी रखी थी। आग लगने के बाद 32 वर्षीय कमल और उसकी 55 वर्षीय मां उमा आग बुझाने का प्रयास करने लगे तो आतिशबाजी ने आग पकड़ ली।
जोरदार धमाकों की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में उमा 50 फीसदी तक झुलसी बताई जा रही हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि उस समय तक दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
किसानों पर सख्ती, बाजार में जांच तक नहीं
वहीं, बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार व प्रशासन पराली को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन बाजार में अवैध तरीके से बेची जा रही आतिशबाजी पर कोई रोक नहीं है।
दुकान में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली। हादसे में मां-बेटा झुलस गए हैं। मां को डॉक्टरों ने अनफिट घोषित किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
इंस्पैक्टर रोशन लाल, प्रभारी थाना आर्य नगर
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.