Sirsa Roadways Bus Palti : सिरसा में पलटी रोडवेज बस, बस में मची चीख पुकार

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sirsa Bani kariwala Roadways Bus palti : सिरसा जिले में पलटी रोडवेज बस

Sirsa News Today : सिरसा जिले के रनिया में रविवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की बस गांव के नजदीक पलट (Roadways Bus palti‌ ) गई। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में क्रेडिट दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच करने में जुट गए।

 

बणी से सिरसा जा रही रोडवेज बस करीवाला गांव में पलटी 

screenshot 2025 0803 1529066855057640960907013

मिली जानकारी के मुताबिक Haryana Roadways Sirsa डिपो की बस HR61GV – 9272 रविवार की सुबह करीब 10 बजे रनिया क्षेत्र के गांव बणी से सिरसा के लिए रवाना हुई थी। बणी गांव से चलकर करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बस करीवाला गांव पहुंची और यहां से सवारियां लेकर सिरसा की तरह रवाना हो गई है। रोडवेज बस में अभी स्पीड भी नहीं पड़ी थी कि इससे पहले बस चालक अपनी बस पर नियंत्रण खो बैठा और Haryana Roadways Bus palti गई। बस के पलते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

 

सिरसा बस पलटने से 15 सवारियां घायल

बस को पलटा देख ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और बस किसी से तोड़कर बस में सवारी यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए रनिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर कुछ मरीजों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया जबकि कुछ की हालत को देखते हुए उन्हें सिरसा के अस्पताल रेफर कर दिया।

 

सामने से तेज रफ्तार गाड़ को बचाने के प्रयास में पलटा रोडवेज बस

screenshot 2025 0803 153319953952833633215536

Haryana Roadways Bus palti होने की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। रोडवेज बस के चालक विनोद कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब बस करीवाला गांव से रवाना हुई तो आगे से एक तेज रफ्तार में गाड़ी आ गई और जैसे ही उसने गाड़ी को बचाने के लिए बस को साइड में किया तो सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से जैसे ही बस का एक टायर सड़क से नीचे उतरा तो वह फिसल कर खेत में जा उतरा और बस पलट गई। उसने बस को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

 

सड़कें खस्ताहाल : पुनः निर्माण करवाए लोकनिर्माण विभाग

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो उनके क्षेत्र में सड़कों की चौड़ाई बहुत ही काम है और ऊपर से सड़कों की हालत बारिश में और भी खराब हो गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों का निरीक्षण करना चाहिए। ताकि टूटी फूटी सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जाए और जिन सड़कों की चौड़ाई कम है उन्हें चौड़ा किया जाए ताकि इस तरह के हाथों से बचा जा सके। गनीमत ये रही कि बस की स्पीड कम थी और बस में सवारियों की संख्या भी कम थी। अगर बस सवारियों से भरी हुई होती और स्पीड में हादसा होता तो जान माल का नुक़सान हो सकता था।

 

खेत से घर आ रहे बाइक सवार को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत ,

हिसार में रेलवे लाइन पर मिला शव, हाथ बंधे हुए शव से क्षेत्र में सनसनी,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading