Sirsa Barnala Road Car school van accident : कार चालक भी निकला टीचर
सिरसा शहर के बरनाला रोड पर पुलिस लाइन के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को टक्कर ( Car school van accident ) मार दी। टक्कर लगने से स्कूल वैन क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि वैन में सवार 8 महिला टीचर को गंभीर चोटें नहीं आई। राहगीरों ने घायल महिला टीचरों को वैन से बाहर निकाला। कार का चालक चालक व एक महिला सवार थी। दोनों ने भागने की कोशिश नहीं की। घटना की सूचना मिलने पर हुडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब आठ बजे द सिरसा स्कूल की वैन स्कूल की महिला टीचरों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। पुलिस लाइन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर ( Car school van accident ) मार दी। जिससे वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खोखे में जा घुसी। वैन में सवार महिला टीचर मदद के लिए चिल्लाने लगी।
राहगीरों व पुलिस लाइन के गेट पर खड़े पुलिस कर्मियों ने तुरंत वैन में सवार महिला टीचरों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि Car school van accident में महिला टीचरों को गंभीर चोट नहीं आई। रोते हुए महिला टीचरों ने अपने घरवालों को फोन पर हादसे की सूचना दी। वहीं, जिस कार ने स्कूल वैन को टक्कर मारी थी उसमें एक व्यक्ति व महिला सवार थी। टक्कर से कार का अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक ने टक्कर लगने के बाद कार को रोक दिया। चालक ने बताया कि वह गांव रोड़ी के सरकारी स्कूल में टीचर है। वह कार में सवार होकर स्कूल जा रहा था। कार के ब्रेक फेल होने से Car school van accident हो गया। कार चालक ने घटना को लेकर माफी भी मांग ली। हुडा चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















