सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।
Haryana politics news today, Kumari Selja statement
सैलजा ने कहा- जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं, तब तक पारदर्शी व्यवस्था लागू नहीं
Haryana Politics News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के कार्यकाल में परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर लगातार प्रश्नचिह्न लगते जा रहे हैं सीएसआईआर -यूजीसी नेट जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले सामने आ जाना केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की गंभीर विफलता को दर्शाता है। यह उन लाखों मेहनती युवाओं के साथ अन्याय है, जो ईमानदारी से पढ़ाई कर अपने भविष्य को संवारने का सपना देखते हैं। जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी और पारदर्शी व्यवस्था लागू नहीं होगी, तब तक युवाओं का भरोसा बहाल नहीं हो सकता।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र लीक होने, अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूले जाने और संगठित गिरोह के सक्रिय होने की खबरें सामने आईं, लेकिन इसके बावजूद सरकार की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह नाकाम रही। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार ऐसी घटनाएं होने के बाद भी न तो दोषियों पर समय रहते सख्त कार्रवाई हुई और न ही परीक्षा प्रणाली को सुरक्षित बनाने के ठोस कदम उठाए गए। कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि सरकार को इस पूरे प्रकरण पर जवाबदेही तय करनी होगी। यह स्पष्ट किया जाए कि प्रश्न पत्र कैसे लीक हुआ, इसके पीछे कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं और बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं को रोकने में सरकार क्यों असफल रही। जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं मिलेगी और पारदर्शी व्यवस्था लागू नहीं होगी, तब तक युवाओं का भरोसा बहाल नहीं हो सकता।
अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण को लेकर आवाज उठा रही है कांग्रेस
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण को लेकर हमेशा आवाज़ उठाई है। पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी समय-समय पर इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त करती रही हैं।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अरावली केवल एक पर्वत श्रृंखला नहीं, बल्कि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली सहित पूरे क्षेत्र के लिए ग्रीन लंग्स का काम करती है। इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ का सीधा असर इंसानों, वन्यजीवों और पूरे पारिस्थितिक तंत्र पर पड़ता है। प्रकृति का संतुलन अत्यंत नाज़ुक होता है और एक बार इसके बिगड़ने पर इसकी भरपाई करना लगभग असंभव हो जाता है। यही कारण है कि आज सिविल सोसाइटी, पर्यावरणविद और आम नागरिक इस मुद्दे पर चिंतित हैं और अरावली को बचाने का जन आंदोलन लगातार मजबूत हो रहा है।
Bus Truck Accident Sirsa : सिरसा हिसार हाईवे पर सोमवार की सुबह हरियाणा रोडवेज जिन डिपो की बस और ट्राले के बीच भिड़ंत हो गई। बस और ट्राले की टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं पुलिस क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा हिसार रोड़ पर दिल्ली पुल के नजदीक सोमवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस चालक उसमें फंस गया। बस और ट्राली की टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ( Sirsa News Today in Hindi )
आसपास खड़े लोग और राहगीर तुरंत घायलों की मदद के लिए आगे आए और इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है। रोडवेज बस जींद डिपों की है जो की गंगानगर से चलकर पानीपत जा रही थी। बस जैसे ही सिरसा बस स्टैंड से चलकर हिसार के लिए रवाना हुई और कुछ ही दूरी चली थी कि हादसे का शिकार हो गई।
बस चालक रोते हुए कहा कि भगवान का और उसकी मां का आशीर्वाद है जो वह इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी आज जिंदा खड़ा है। रोडवेज बस के चालक ने बताया कि वह अपनी साइड से हाईवे पर सफर कर रहा था कि अचानक ट्रक वाला एक साइड से हाईवे पर अचानक आ गया जिसकी वजह से बस को कंट्रोल करने का काफी प्रयास किया लेकिन फिर भी टक्कर हो गई।
गनीमत ये रही कि ट्रक तक आते-आते बस की स्पीड काफी हद तक काम हो चुकी थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। साइड से रोड पर चढ़ने वाले वाहन चालकों और खासकर ट्रक ड्राइवर को ढूंढ के समय में दोनों साइड देखकर अपने वाहन हाईवे पर चढ़ाने चाहिए। क्योंकि हाईवे पर स्पीड से वहां आते हैं और अचानक सामने आने पर बड़ा हादसा हो सकता है।
वहीं सोशल मीडिया के पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रक ड्राइवर ने कहा कि वह हाईवे पर चल रहा था और किसी वाहन को और टेक कर रहा था कि इसी दौरान सामने से रोडवेज बस आ गई। बस चालक तेज गति से था और वह अपने बस को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसकी वजह से हादसा हुआ है।
दिल्ली NCR हरियाणा में कोहरे का अलर्ट ( Fog Alert ) जारी किया है। कोहरे की मार से बृहस्पतिवार को दिनभर कोहरा छाया रहा और सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हुए। शाम ढलते ढलते कोहरे की चादर ने पूरे एरिया को कर कर लिया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। अनेक जगह पर हादसों की सूचनाओं मिली। सरकार और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि लोग बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकले। ( Delhi NCR Haryana Fog News Abtak )
हरियाणा मौसम अपडेट
दिसंबर 2025 में ठंड के मौसम में कोहरे ने भी दस्तक दे दी। शुरुआत के 2 दिनों में हरियाणा प्रदेश के कई हाईवे पर सैकड़ो वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार बुधवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन बुधवार के बाद बृहस्पतिवार की सुबह फिर से कोहरा देखने को मिला।
Delhi NCRHaryana Fog Alert
बृहस्पतिवार को दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और पूरे दिन धुंध छाई रही। शाम ढलते ढलते धुंध और बढ़ने लगी और कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को जीरो कर दिया। कोहरे की चादर की वजह से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और वाहन रेंगते हुए नजर आए। समाचार लिखे जाने तक कोई बड़ा हादसा तो सामने नहीं आया, लेकिन छुट मुट हादसों की जानकारी मिलती रही लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो पाई।
हरियाणा कोहरा अलर्ट
मौसम विभाग और हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले कई दिनों तक धुंध का दौर जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को बिना किसी ठोस वजह के घरों से बाहर निकलने पर ब्रेक लगाना होगा। सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वह बिना किसी ठोस वजह के अपने घरों से बाहर न निकले। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की सलाह दी है।
मौसम पूर्वानुमान 23 दिसंबर तक हरियाणा दिल्ली NCR तथा चंडीगढ़ के कई इलाकों में धुंध व बादल छाने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं घना या अति घना कोहरा छा सकता है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह मौसम एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण होगा। फिर से लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने से 25 दिसंबर के बाद भीषण सर्दी होने का पूर्वानुमान है।
Haryana police Fog advisory
वहीं हरियाणा पुलिस ने भी वाहन चालकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों का कम से कम प्रयोग धुंध के मौसम में करें। जरूरत के समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और किसी आपातकालीन स्थिति में खुद के वहां का प्रयोग करते समय अपनी साइड में चलाएं, साथ ही उसकी गति को धीमा रखें। पुलिस ने अपने एडवाइजरी में साफ कहा है कि सामने वाले वहां से उचित दूरी पर रखें ताकि किसी भी परिस्थिति में अपने वहां पर काबू पाया जा सके। वाहन चालक सड़क पर चलते समय फोग लाइट और इंडिकेटर का प्रयोग करें।
Dabwali News : हरियाणा के डबवाली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बहन के घर आए एक युवक ने अपने नाबालिग भांजे के साथ मिलकर 4 साल की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या करके सबको नहर में फेंक दिया। मासूम बच्ची का शव बुधवार को गांव के पास माइनर से बरामद होगया। परिजनों ने सब का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा बिश्नोईयां के पास बुधवार की सुबह एक छोटी माइनर में एक मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना मिलते ही डबवाली पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कानूनी प्रक्रिया के बाद अपने कब्जे में ले लिया। ( Latest News Sirsa Dabwali )
रामपुरा बिश्नोईयां गांव में 4 साल की बच्ची की हत्या कर शव नहर में फेंका
मृतक बच्ची की पहचान डबवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा बिश्नोईयां निवासी 4 वर्षीय नूर के रूप में हुई। नूर मंगलवार की शाम को घर के बाहर खेलते हुए अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गई थी। परिजनों ने उसकी रात को काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिजन इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। ( Dabwali Girl kidnapping and Murder News )
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखाई दिया कि दो युवक बाइक पर नूर को आगे बिठाकर लेकर जा रहे हैं। उन युवकों में से एक युवक गांव रामपुरा बिश्नोईयां का ही रहने वाला 14 साल का नाबालिग किशोर है और उसके साथ बाइक उसका मामा चल रहा है। पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मोरीवाला निवासी उसका मामा संजय अपनी बहन कविता और कैलाश से मिलने के लिए आया हुआ था।
मंगलवार की शाम को वह बस स्टैंड के पास ही था कि नूर अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसके मामा संजय ने कहा कि नूर को बुला कर ला उसे चीज दिल कर लाते हैं। वन और को बाइक पर बैठा लाया और अपने मां के साथ बाइक पर सवार होकर मामा संजय के कहे मुताबिक गांव से बाहर की तरफ चलने लगे।
नाबालिग किशोर ने बताया कि गांव से बाहर निकालने के बाद उसके मामा संजय ने कहा कि तू यहां से घर चला जा हम कुछ देर बाद आते हैं। उसके बाद उसका मामा नूर को बाइक पर लेकर झूठी खेड़ा गांव की तरफ चला गया। लेकिन रात भर उसका मामा घर पर नहीं आया और ना ही नूर का कोई पता चला। यह पूरा घटनाक्रम गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने गांव मोरीवाला में छापेमारी की और आरोपी संजय को गांव के एक भाग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक नूर की हत्या करने के बाद संजय ने उसके शव को सिरसा नहर में फेंक दिया था और खुद पुलिस से बचने के लिए बाग में छिप कर बैठ गया।
मृतक बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि संजय के साथ इस वारदात में गांव के ही संजय के रिश्तेदार राजेश और प्रेम कुमार के पूरे परिवार पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना कि जब तक सभी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक वह नूर केशव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह रामपुरा बिश्नोईयां गांव की माइनर में एक चार साल के मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ है। मृतक बच्ची कल शाम से लापता हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को मोरीवाला गांव के खेतों में एक भाग से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी हुई है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और अगर इस मामले में कोई और भी शामिल है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा बस स्टैंड के पास सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी सरकारी कार्यालय ( Fake government office ) का भंडाफोड़ किया था। लेकिन 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे कर रही है और एक के बाद एक पुलिस इस मामले की परतों को उजागर कर रही है। पुलिस के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इस पर अधिक सरकारी कार्यालय में किसी बड़े व्यक्ति के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस जांच पूरी होने और आरोपी रामहेर की पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
हिसार सिरसा रोड़ पर पेट्रोल पंप और बस स्टैंड के नजदीक सिरसा सिविल लाइन थाना पुलिस ने करीब सवा महीने पहले छापेमारी कर समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्पलायमेंट सर्विसेस लिमिटेड ( भारत सरकार ) के नाम से करीब चार महीने से फर्जी सरकारी कार्यालय चल रहा था। धोखाधड़ी करने के लिए मुख्य आरोपित राममेहर पंडित ने आइसीआइसीआइ बैंक पंचकूला में हिसार जिले के गांव मिरकां और चिकनवास गांव के दो लोगों के साथ मिलकर जॉइंट अकाउंट ओपन करवाया था। ( Latest News Sirsa )
सिरसा पुलिस की टीम ने पंचकूला जाकर ICICI Bank Panchkula से इस खाते की पूरी डिटेल और जानकारी हासिल कर ली है जिससे पर्दाफाश हो गया है। जब पुलिस अधिकारियों से बैंक कर्मियों को इस फर्जी वाले का पता चला तो वह भी हैरान रह गए। पुलिस इस बैंक खाते की जनता से जांच कर रही है कि इस खाते के माध्यम से कितने रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है साथ ही बरामद ईमेल की भी जांच की जा रही है। ( Sirsa Fraud Case Update )
हिसार जिले के गांव राजपुरा के रहने वाले राममेहर पंडित ने सन् 2015 में चंडीगढ़ में भी इसी तरह फर्जी कार्यालय खुला था। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था लेकिन उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत ली हुई है। इस मामले में करीब डेढ करोड रुपए की फर्जी वाले का अनुमान लगाया जा रहा है। ( Siraa News Today )
राममेहर पंडित का फर्जी सरकारी कार्यालय सिरसा।
पुलिस जांच में सामने आया कि सन 2022 में आरोपी ने हिसार में भी फर्जी सरकारी कार्यालय (Fake government office ) खोलकर फर्जीवाड़ा किया है। इसके अलावा हिसार, भिवानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी फर्जी सरकारी कार्यालय खोलकर लोगों से रुपए थक चुका है। राममेहर पंडित ने फर्जीवाड़ा की शुरुआत हांसी में सरकारी कार्यालय खोलकर की थी। इस मामले में उसने शुरुआत में ही गांव राजपुरा और नारनौंद के आसपास के लोगों को ठगी का शिकार बनाया था। लेकिन गांव और आसपास के लोगों के शिकार होने की वजह से भाईचारे में ही एक मामला सुलट गया था।
सूत्रों से पता चला है कि आरोपी राममेहर पंडित स्टेनोग्राफर है और उसे सरकारी नौकरी भी मिली थी। लेकिन उसने सरकारी नौकरी में भी फर्जी वादा करके सबको चौंका दिया था। इसके फर्जी बड़े की तरफ से इन दिनों उसके गांव और आसपास के इलाके में भी फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। लोग तभी जुबान में कह रहे हैं कि इस पर किसी बड़े आदमी का हाथ है जिसकी वजह से इसे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने में मदद मिलती है और पुलिस से तब तक बचाव किया जाता है जब तक इस अग्रिम जमानत न मिल जाए।
अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने कार्यालय को ऐसी जगह पर करता था जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा होता था और उसके कार्यालय पर नजर पड़ने पर वह किसी न किसी काम के बहाने वहां पर आ जाएं। उसके बाद वह है लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ढाई से तीन लाख रुपए वसूलता था। इसके अलावा गरीब बीपीएल परिवार के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भी वह प्रति फॉर्म के 1100 रुपए वसूल रहा था।
इस फर्जी वाले को अंजाम देने के लिए वह अपने Fake Government Office में फीमेल स्टाफ को रखता था और सिरसा में भी उसके फीमेल स्टाफ में 4 से 5 महिलाएं शामिल थी। ऑफिस में आने-जाने के लिए वह बोलोरो गाड़ी रखता था जिस पर नीली बत्ती लगी हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह बोलोरो गाड़ी किसी रोहतक जिले के व्यक्ति के नाम दर्ज है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाड़ी का नंबर हिसार जिले के हांसी का है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में लोकल कोई व्यक्ति इसके साथ जुड़ा हो सकता है क्योंकि राममेहर पंडित के गांव के पहले साधनों का रजिस्ट्रेशन हांसी उपमंडल कार्यालय में ही दर्ज होता था। लेकिन अब उसका गांव नारनौंद उपमंडल कार्यालय के अंतर्गत आता है। ( Narnaund News Today )
पुलिस जांच में सामने आया कि उसने अपने फर्जी सरकारी कार्यालय के ऐसे नियम बनाए हुए थे ताकि किसी को शक ना हो कि वह सरकारी है या फर्जी है। जो स्टाफ उसने नियुक्त किया था और दिन की नियुक्ति करने का लालसा देकर वह लोगों को से ठगी कर रहा था उनके लिए नियम पहले ही बनाए हुए थे। नियमों के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी कार्यालय में आने में देरी करता है या छुट्टी मारता है तो उसकी सैलरी विभागीय आदेशानुसार काट ली जाएगी। इसके लिए अपने फर्जी सरकारी कार्यालय में एक सूचना पट्ट भी लगाया हुआ था। ताकि सबको ये सरकारी कार्यालय ही दिखाई पड़े और कोई शक की निगाहों से ना देखे। ( Latest News Hisar Hansi )
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राममेहर पंडित इसके Fake government office में आने वाले किसी भी आवेदक के फॉर्म अपने हाथ से नहीं भरता था बल्कि वहां पर रखे गए फीमेल स्टाफ से ही उनके फॉर्म फिल करवाता था। ताकि हैंडराइटिंग की वजह से अदालत में उसका बचाव किया जा सके। यह किसी कानूनी जानकारी के द्वारा दी गई हिदायत भी हो सकती है।
हरियाणा अब तक न्यूज की तफ्तीश में सामने आया है कि यह इस सरकारी फर्जी कार्यालय में प्रयोग करने के लिए गाड़ी को खरीदता था और उसकी पेमेंट करने के लिए लंबा समय लेता था। लेकिन बाद में पेमेंट नहीं होती और गाड़ी का असल मालिक पैसे के लिए चक्कर काट कर थक जाता और अपनी गाड़ी को ही वापस ले जाने पर मजबूर हो जाता है।
पता चला है कि Fake government office का मुख्य आरोपित राममेहर पंडित की पत्नी किसी राजनेता की रिश्तेदार है और अब तक इसको इतने बड़े फर्जीवाड़े से बचाने में भी उसी राजनेता का हाथ हो सकता है। लेकिन यह सब पुलिस जांच का विषय है। लोगों में चर्चा है कि राजनेता ने ही उसके परिवार को नारनौंद की एक कॉलोनी में रहने के लिए मकान दिया हुआ है। जहां पर यह आरोपी प्राप्त के अंधेरे में कभी कभार आता जाता भी है। गांव में केवल इसका छोटा भाई रहता है। जिसका इसके साथ कोई आना जाना शायद नहीं है।
Kumari Selja बोली हर गरीब को छत देने का वादा भूली सरकार, आज भी देश में करोड़ों परिवार बिना घर के कर रहे है गुजर-बसर
Latest News Haryana Update : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ( Kumari Selja ) ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है। प्रधानमंत्री ने 2022 तक देश के हर गरीब को छत देने का वादा किया था, लेकिन आज भी करोड़ों परिवार बिना घर के गुजर-बसर कर रहे हैं। हरियाणा भी इससे अलग नहीं है।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हुडा, जिसे कभी ‘नो-प्रॉफिट, नो-लॉस’ के सिद्धांत पर गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती दरों पर प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया था, उसका स्वरूप सरकार ने पूरी तरह कमजोर कर दिया है। आज जनता को घर देना सरकार की प्राथमिकता नहीं बल्कि प्राइवेट बिल्डरों के लिए खुला मैदान बन गया है।
प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कॉलोनियां काटी जा रही हैं, कहा तो यह जाता है कि इन योजनाओं के माध्यम से गरीबों को प्लॉट दिए जाएंगे। लेकिन हकीकत यह है कि छोटे नगरों से लेकर मध्यम शहरों तक 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक के प्लॉट बेचे जा रहे हैं। ऐसा महंगा प्लॉट गरीब यहां तक कि मध्यम वर्ग की पहुंच से भी बाहर है। एक गरीब इतना महंगा प्लॉट खरीदने के बारे में सोच ही नहीं सकता, फिर किस मुंह से सरकार गरीबों के हितों की बात कर रही है। सच तो यह है कि प्रदेश सरकार गरीब को अपने घर का सपना दिखाकर उसके साथ मजाक कर उसका उपहास उड़ा रही हैै।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार केवल और केवल प्रॉपर्टी डीलर के बारे में सोच रही है, इस सरकार के कार्यकाल में लाइसेंस सस्ते और प्लॉट महंगे होते जा रहे है, सरकार की नीतियों से आम आदमी को कोई राहत नहीं मिल रही है।
सांसद Kumari Selja ने कहा कि गरीबों के लिए बनाई गई योजनाएं भी अब गरीबों तक नहीं पहुंच रहीं है वे सिर्फ डेवलपर्स की कमाई का साधन बनकर रह गई हैं। सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या यही आपका ‘विकास मॉडल’ है कि गरीब और मिडिल क्लास शहरों से बाहर धकेल दिए जाएं और प्राइवेट डेवलपर्स की बल्ले-बल्ले हो? क्या सरकार गरीब को घर देने की नीति छोड़ चुकी है?
सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब और मध्यम वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम फिर से ऐसी व्यवस्था लाएंगे जिसमें हर परिवार को सम्मानजनक दरों पर घर और प्लॉट मिलें, न कि सिर्फ अमीरों और बिल्डरों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां।
Haryana New Districts : 11 नए जिलों पर चर्चा, कैबिनेट सब-कमेटी ने सीएम को रिपोर्ट भेजी
Haryana New Districts : हरियाणा में पिछले काफी लंबे समय से नए जिले बनाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। नए जिले, सब तहसील और तहसील बनाने को लेकर बनाई गई कमेटी की बैठक में 62 प्रस्ताव पर गहन मंथन के बाद रिपोर्ट तैयार करके अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है।
सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 दिसंबर हिसार जिले का अभिन्न अंग हांसी औपचारिक रूप से नए जिले के रूप में हरियाणा के 23वें जिले के रूप में आ सकता है और मुख्यमंत्री हांसी रैली के दौरान इसकी घोषणा भी कर सकते हैं। जबकि अन्य जिलों और तहसीलों का गठन भी 31 दिसंबर 2025 से पहले करने की चर्चाएं हैं।
हरियाणा में नए जिले और नई तहसील सब तहसील बनाने को लेकर गठित की गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार की अध्यक्षता में मंत्री विपुल गोयल के आवास पर हुई। इस कमेटी के पास आए सभी 62 प्रस्ताव पर कमेटी ने विस्तार से चर्चा की और लोगों की प्रतिक्रियाएं ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कमेटी में हरियाणा में नए 11 जिले बनाने का प्रस्ताव आया हुआ था। जिन पर गहन मंथन किया गया। ( Latest News Haryana Update Today )
हिसार जिले के हांसी व सिरसा जिले का डबवाली को पहले ही पुलिस जिला के रूप में विकसित किया जा चुका है और अब केवल यहां पर राजस्व विभाग सहित पूर्ण रूप से जिला बनाने की औपचारिक घोषणा बाकी है। हांसी और डबवाली को जिला बनने पर सरकार को ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ने वाला, जबकि अन्य जिलों के लिए सरकार को बड़ी तैयारी करनी होगी। ( Haryana Abtak )
कैबिनेट का सब कमेटी के पास हिसार जिले के बरवाला, हांसी, सिरसा के डबवाली, सोनीपत के गोहाना, जींद के सफीदों, करनाल के असंध सहित मानेसर, पटौदी नारायणगढ़, पिहोवा को जिला बनाने का प्रस्ताव आया था। जबकि हांसी, गोहाना और डबवाली को पिछले काफी सालों से जिला बनाने की मांग उठती रही है। इस बारे में सरकार जो भी निर्णय लेगी वह 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा। क्योंकि 1 जनवरी 2026 से जनगणना का कार्य शुरू हो जाएगा।
नए जिले बनाने को लेकर गठित की गठित कमेटी के पास नए जिलों के साथ-साथ तहसील, सब-तहसील और उपमंडल का दर्जा देने को लेकर भी प्रस्ताव आए हुए हैं। इसके अलावा एक तहसील से दूसरी तहसील में गांव को जोड़ने या हटाने, सिवानी मंडी को भिवानी से हिसार में शामिल करने, कुछ गांव को दूसरे जिले में शामिल करने के संबंध में कुल टोटल 62 प्रस्ताव सब कमेटी को भेजे गए थे। इसके अलावा 73 अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।
नयाजिला बनाने के मापदंड
नया जिला बनाने को लेकर केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं होती बल्कि इसका निर्णय प्रदेश सरकार को लेना होता है। इसके लिए अलग-अलग सरकारों ने अलग-अलग मापदंड तय किए हुए हैं। हरियाणा सरकार ने जिले के लिए जो मापदंड तैयार किए हैं उनमें नया जिला बनाने के लिए उसमें 125 से 200 गांव को शामिल किया जा सकता है। उसे जिले का क्षेत्रफल 80 हजार हैकटेयर से ज्यादा भू-भाग होना चाहिए, साथ ही जनसंख्या के हिसाब से उसकी आबादी चार लाख से अधिक होनी चाहिए।
सब कमेटी की मीटिंग में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सभी प्रस्ताव पर एक-एक करके विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कमेटी का कहना है कि उन्होंने अपना अंतिम निर्णय लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार करके सीएम के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे की कहां पर क्या बनाना है और क्या नहीं।
मंगलवार दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है कि 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी में रैली करके हांसी को जिला बनाने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। बुधवार को हांसी विधायक विनोद भयाणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस को कंफर्म कर दिया कि मुख्यमंत्री हांसी में प्रोग्राम 16 दिसंबर को होने वाला है। जिला बनाने के सवाल पर विधायक विनोद भयाना ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है और इसका पता 16 दिसंबर को ही चल पाएगा। लेकिन इतना जरूर है कि सरकार जो भी निर्णय लेगी वह निर्णय 31 दिसंबर 2025 से पहले ही लेना होगा।
दो बार जिला बनने से रुका हांसी
हांसी के विधायक विनोद भयाना ने बताया कि हांसी को प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिला बनाने के लिए दो बार तैयारी कर ली थी। विधानसभा चुनाव 2024 से पहले मुख्यमंत्री हांसी में रैली करके जिला बनाने की घोषणा करने वाले थे कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर दी थी, जिसे हरियाणा प्रदेश में आचार संहिता लग गई थी। उसके बाद फिर से मुख्यमंत्री ने हंसी को अपना समय दिया और रैली का कार्यक्रम तय कर दिया था ताकि हांसी को जिला बनाने का औपचारिक ऐलान किया जा सके। लेकिन उसे समय अचानक से ऑपरेशन सिंदूर की वजह से इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर देना पड़ा था।
Haryana Abtak : हरियाणा के विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था में बेहद गंभीर खामियां उजागर हो रही है। राज्य के 60 प्रतिशत स्कूलों में शिकायत पेटियां तक नहीं लगी हुई है, जबकि 80 प्रतिशत विद्यालयों में शिकायत निवारण समितियां लंबे समय से निष्क्रिय पड़ी हैं। यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में हरियाणा के स्कूलों की व्यवस्था ( Haryana school safety ) पर सवालिया निशान लगाते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि 65 प्रतिशत विद्यार्थियों को यह भी जानकारी नहीं कि किसी समस्या की शिकायत किससे करनी है। ये तथ्य बताते हैं कि स्कूलों में सुरक्षा के लिए बनाए गए नियम न तो लागू हुए और न उनकी निगरानी की गई। यदि सरकार इस दिशा में तुरंत और ठोस कदम नहीं उठाती है, तो यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ माना जाएगा और जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि एक समाचार पत्र ने विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था में बेहद गंभीर खामियां उजागर किया है। कुमारी सैलजा ने इस स्थिति को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार विद्यालय सुरक्षा के मामले में पूर्णत: विफल रही है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं लेकिन सरकार ने न तो कोई ठोस नीति बनाई और न ही मौजूदा सुरक्षा तंत्र को प्रभावी ढंग से लागू किया। उनका कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था केवल कागजों में दिखाई जाती है, जबकि धरातल पर स्थिति बेहद भयावह है। कुमारी सैलजा ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सुरक्षित विकास का स्थान होते हैं और यदि वहीं असुरक्षा का माहौल बन जाए तो यह पूरे समाज की असफलता है।
सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार से तत्काल सभी विद्यालयों में शिकायत पेटियां लगाने, निष्क्रिय समितियों को तुरंत सक्रिय करने और विद्यार्थियों को शिकायत प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए राज्य-स्तरीय जागरूकता पहल शुरू करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरती है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि जवाबदेही तय हो सके।
कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था की तिमाही समीक्षा अनिवार्य की जाए, ताकि किसी भी ढिलाई को समय रहते दूर किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह केवल कोई प्रशासनिक मुद्दा नहीं है बल्कि हर बच्चे के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों का प्रश्न है। यदि सरकार इस दिशा में तुरंत और ठोस कदम नहीं उठाती है, तो यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ माना जाएगा और जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।
प्रश्नकाल में सैलजा ने किया लोकसभा की कार्यवाही का संचालन
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा की कार्यवाही का सफलतापूर्वक संचालन किया। कुमारी सैलजा ने अपनी कार्यकुशलता और दक्षता का प्रभावशाली परिचय दिया। लोकसभा की कार्रवाई की पीठासीन अधिकारी के रूप में सदन का सुचारू रूप से संचालन किया। कुमारी सैलजा ने सदन की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखते हुए विभिन्न सदस्यों को अपने विचार रखने का पूरा अवसर दिया। उनकी संयमित, स्पष्ट और प्रभावी कार्य-शैली की सांसदों ने सराहना की।
Share market : सिरसा जिला की साइबर थाना कि एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शेयर मार्किट में पैसे लगाकर 200 प्रतिशत का मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर फतेहाबाद निवासी विकास कुमार को 7 लाख 40 हजार रुपए का चूना लगाने के मामले में एक आरोपी को गुजरात से काबू कर लिया है.
सिरसा पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने बीते वर्ष दिसंबर माह में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 10 अक्तूबर 2024 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास मैसेज प्राप्त हुआ की आप ऑनलाईन ट्रेडिंग कर 200 प्रतिशत का मोटा मुनाफे का लाभ कमा सकते हो । आपको लाभ प्राप्त होने पर हम आपसे 20 प्रतिशत की राशि लेकर बाकी राशि आपको दे देंगे । ( Sirsa share market Trading scam)
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले शातिर अपराधिरयों ने पीड़ित व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर उसे पूरी तरह से अपने विश्वास में ले लिया । पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ऑलाईन ट्रेडिंग में पैसे लगाने की हामी भर दी । पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि कुछ समय बाद उसके बाद उसके व्हाट्सएप नंबर को टीम जेरोधा नामक व्हाट्सएप नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया।
इस ग्रुप में लोगों के ट्रैडिंग के प्रोफिट स्क्रीनशाट डाले जा रहे थे । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने बताय कि व्हाट्सएप में डाले जा रहे शक्रीनशाट को देखता रहा और लालच में आकर व्हाट्सएप में आए लिंक play.google.com/store/apps/details?id=com.mobeasyapp.app पर क्लिक किया तो उसके जेडी ट्रेड प्रो नाक का एप डाउन लोड़ हो गया जिस पर मैने अपनी डिटेल से संबंधी डिटेल भर कर अपना रजिस्ट्रेशन पेश लगाने शुरु कर दिए।
Sirsa Sp दीपक सहारन ने बताया कि नेट बैंकिंग के जरिए 2 लाख 90 हजार रुपए लगारकर शेयर मार्किट में ट्रैंडिंग करना शुरु कर दिया । बदले में पीड़ित व्यक्ति के व्हाट्सएप ग्रुप में मोटा मुनाफे के प्रोफिट स्क्रीनशाट डाल कर उसके अकांउट में प्रोफिट रकम का लाभ दिखाई देने लगा । इस प्रकार पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर 7 लाख 40 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया । पीड़ित व्यक्ति ने पैसे निकालने के लिए रिक्वेसट डाली तो पीड़ित व्यक्ति से 5 लाख रुपए की डिमांड की गई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को जब तक एहसास होता साइबर अपराधियों ने उसे 7 लाख 40 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम सिरसा में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।
पुलिस जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा की एक विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अलपेश कुमार पुत्र भूरा भाई दर्जी निवासी धुवा जिला बनासकान्टा हाल हिमालिया कालोनी ढिसा गुजरात को गुजरात से काबू कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद की जाएगी।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के बहकावे में आकर अपनी बैंक संबंधी डिटेल सांझा ने करें क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हो । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो जाती है तो नजदीक पुलिस स्टेशन या राष्ट्रीय हेल्प लाइन 1930 पर कॉल कर अपनी ट्रांजैक्शन ब्लॉक करवा सकते है ।
Fake facebook id kidnapping gang busted Sirsa police
महिला के नाम से Fake Facebook Id बनाकर मिलने के बहाने बुलाकर किडनैपिंग कर रुपयों की वसूली करने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। Facebook Fake Id से लोगों को झांसें में लेकर ठगी करने वाली दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। ( Sirsa News Today )
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने बीती रात्रि किडनैपिंग की वारदात को मात्र कुछ ही घंटो में सुलझाते हुए 2 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। ( Sirsa Fake facebook ID fraud Case)
सिरसा जिले के गांव चिलकनी ढाब निवासी जसवंत व सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 1 सप्ताह पहले उसके फेसबुक आईडी पर खुशी नाम की एक लड़की की फ्रैंड रिक्वैस्ट आई और मैंने अपनी फेसबुक आई.डी. से जोड़ लिया।
लड़की के बुलाने पर मैं व मेरा दोस्त सुभाष चंद्र फतेहाबाद पहुंच गए वहां पर हमें 3 लड़कियां मिलीं जिसमें से एक लड़की ने अपना नाम खुशी बताया और तीनों लड़कियां हमारी गाड़ी में बैठ गईं और खुशी ने कहा कि मेरी मौसी के घर भिरड़ाना चलते हैं, वहां पर बैठकर बाते करेंगे, फिर हम गांव भिरड़ाना में स्थित एक ढाणी में पहुंच गए।
इस दौरान मेरा दोस्त किसी काम से कमरे से बाहर चला गया तो किसी ने कमरे का गेट बंद कर दिया। कुछ ही देर में 2 युवक आए और मेरी पिटाई करने लगे और कहने लगे की हमारी पत्नी के साथ गलत काम कर रहे हो।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों पर गलत काम का दबाव बनाकर आरोपियों ने समझौता करने के नाम पर 20 लाख रुपए की डिमांड की और पीड़ित व्यक्तियों को 8/10 घंटों तक बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़ित व्यक्तियों ने 90 हजार रुपए कैश व 50 हजार रुपए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा पीड़ित व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर सिरसा सवेरा होटल नजदीक बस स्टैंड पर ले आए और पैसों की डिमांड करने लगे।
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग, जान से मारने की धमकी देने तथा बंधक बनाकर जबरन वसूली की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान शहर थाना की एक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में वारदात में शामिल 2 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार पुत्र गंगा राम, दलबीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव बाजेकां, शिव कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव माधोसिंघाना, राजकुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव बेगू, राजेश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव डाटा जिला हिसार, मनोज कुमार पुत्र रघुबीर सिंह निवासी उचाना जिला जींद, सुमन पुत्री सुल्तान सिंह निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद व पूजा रानी पत्नी विकास कुमार निवासी गांव डांगरा खेड़ा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कुछ राशि व वारदात में प्रयोग की गई 2 गाड़ियां बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला और कुरुक्षेत्र की टीम ने महिला सब इंस्पेक्टर (SI) को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोप है कि महिला SI ने रेप केस से नाम निकालने के लिए एक लाख रुपए मांगे थे।
Haryana Morning News Headlines
शिकायतकर्ता ने महिला SI को 15 हजार रुपए पहले दे दिए थे। मगर, अब महिला SI उस पर बकाया रकम 85 हजार रुपए जल्द से जल्द देने का दबाव बना रही थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। एसीबी ने महिला एसआई को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। Read More
हरियाणा के सिरसा में बेटे ने मां और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। देर रात प्रेमी महिला के घर आया था। जहां बेटे ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उसने दोनों का चुन्नी से गला दबा दिया।
इसके बाद बेटा मां के शव को गाड़ी में डालकर थाने पहुंचा। इस पर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर जा रही है।
महिला की पहचान अंगूरी देवी(55) और प्रेमी की पहचान लेखराज के रूप में हुई है। यह मामला गांव सिकंदरपुर में गुरुवार रात करीब 2 बजे का है जब मां अपने आशिक के साथ मिलकर रंगरेलियां मना रही थी और ऊपर से उसका बेटा आ गया। Read More
हरियाणा के गुरुग्राम में राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर प्रदीप गुर्जर उर्फ प्रदीप राव को गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस के अनुसार सेक्टर-77 स्थित एमआर पाम हिल्स सोसाइटी के ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट में प्रदीप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छिपकर रह रहा था।
गुरुग्राम में NH-48 के हीरो होंडा फ्लाईओवर पर मानेसर की ओर जाने वाले मेन कैरिज वे के किनारे पैदल जा रहे एक युवक को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक था कि उसके सिर के टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।
हरियाणा के नारनौल से बेंगलुरु की शादीशुदा महिला अपने 15 साल के प्रेमी को किडनैप कर ले गई। दोनों की फ्री फायर नाम की ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोस्ती हुई। फिर प्यार हुआ और अब महिला उसे अपने साथ ले गई। वह उससे मिलने पार्क में पहुंची थी।
इस बारे में नाबालिग लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने पार्क से लेकर उससे आगे संभावित रास्तों के CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। किशोर के मोबाइल फोन की हिस्ट्री खंगाल कर भी पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। Read More
फर्जी साइबर क्राइम अधिकारी बनकर लोगों से ठग्गी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हिसार पुलिस ने कर दिया है। हिसार पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है जिन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूरी न्यूज पढ़ें बिल्कुल फ्री Read More
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से लाइन पार की वत्स कॉलोनी के अमन की मौत के बाद प्रशासन अब हरकत में आ गया है। अमन की तेरहवीं के अगले दिन शुक्रवार को मामले के जांच अधिकारी एसडीएम नसीब कुमार अपनी पूरी जांच टीम के साथ स्टेडियम पहुंचे और घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया।
अमन की तेरहवीं गुरुवार को संपन्न हुई थी, जिसके तुरंत बाद प्रशासन द्वारा की गई यह कार्रवाई कई सवाल भी खड़े करती है। Read More
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र, हरियाणा सरकार और अन्य को उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में महिला सफाई कर्मचारियों से उनके प्राइवेट पार्ट की फोटो के जरिए से यह साबित करने के लिए कहा गया था कि वे मासिक धर्म से गुजर रही हैं। जस्टिस बीवी नागरत्ना और आर महादेवन की पीठ ने कहा, यह (संबंधित) व्यक्तियों की मानसिकता को दर्शाता है। यदि उनकी अनुपस्थिति के कारण कोई भारी काम नहीं किया जा सकता था, तो किसी और को तैनात किया जा सकता था। हमें उम्मीद है कि इस याचिका में कुछ अच्छा होगा।
सोनीपत में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकान्त के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग हाई अलर्ट मोड में है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर सोनीपत ने जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का विस्तृत निरीक्षण किया।
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में न्यायपालिका की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों के व्यापक परिप्रेक्ष्य पर आधारित इंटरनेशनल कन्वेंशन का आयोजन 29 नवंबर 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर IMAANDAR– इंटरनेशनल मूटिंग एकेडमी फॉर एडवोकेसी, नेगोशिएशन, डिस्प्यूट एडजुडिकेशन, आर्बिट्रेशन एंड रेजोल्यूशन’ का औपचारिक उद्घाटन भी होगा। कार्यक्रम में देश की न्याय और विधि प्रणाली से जुड़े शीर्ष पदाधिकारी एवं माननीय न्यायाधीश शामिल होंगे।
हरियाणा में जनगणना 2027 के लिए बड़ा ऐलान!
आगामी जनगणना 2027 पूरी तरह डिजिटल मोड में की जाएगी।
“यह कदम जनगणना प्रक्रिया को आधुनिक, पारदर्शी और तकनीक आधारित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक परिवर्तन है।”
– डॉ. सुमिता मिश्रा, जनगणना 2027 की राज्य नोडल अधिकारी
*SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की परीक्षा तिथियां जारी ✅*
*Delhi Police Constable – 18 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक*
* Delhi Police ( HCM) – 07 से 12 जनवरी 2026 तक*
* Delhi Police AWO/TPO – 15 से 22 जनवरी 2026 तक
* Delhi Police Driver – 16 & 17 दिसंबर 2025*
हिसार मंडल आयुक्त व डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग (IAS) 33 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर दोनों कार्यालयो में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। Read More
Hansi CIA Police ने गांव में छापेमारी कर एक युवक को अवैध पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है. Read More
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम को झटका देते हुए उनकी 7-11 की अपील को डिसमिस कर दिया है। इस केस में अब 4 दिसंबर को इश्यू फ्रेम करने के लिए हाईकोर्ट की तरफ से तारीख दी गई है। खेल मंत्री पर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धर्म के नाम पर वोट मांगने के आरोप को लेकर पिछले एक साल से कार्ट में यह केस चल रहा है। मंत्री की तरफ से केस को रद्द करने के लिए अपील लगाई गई थी।
जल्द ही आप घर बैठे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। आधार को रेगुलेट करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नई डिजिटल सर्विस की घोषणा की है।
इसके जरिए यूजर्स आधार एप पर OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे। इस सर्विस से दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोग और सीनियर सिटिजन को आसानी होगी।
खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने आज पंचकूला में खेल अधिकारियों के साथ बैठक की और दो खिलाड़ियों की मृत्यु की दर्दनाक घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
“भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए खेल विभाग ने कठोर और ठोस कदम उठाए हैं।”- खेल राज्यमंत्री
गोवा IFFI में हरियाणा ने छोड़ी अनूठी छाप!
पारंपरिक रंगों, लोकनृत्यों और आधुनिक फिल्मी उपलब्धियों को दर्शाती हरियाणा की झाँकी ने निर्णायक मंडल को गहराई से प्रभावित किया। इस आकर्षक और सजीव प्रस्तुति को महोत्सव में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (#IFFI2025) में इस बार हरियाणा ने सांस्कृतिक भव्यता के साथ अपनी एक अनूठी छाप छोड़ी है। पारंपरिक रंगों, लोकनृत्यों, संगीत, इतिहास और आधुनिक फ़िल्मी उपलब्धियों को समेटे हरियाणा की झाँकी ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि निर्णायक मंडल को भी गहराई से प्रभावित किया। इसी का परिणाम रहा कि राज्य की आकर्षक और सजीव झाँकी को महोत्सव में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा टॉप-5 अचीवर्स को पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, हॉम्बले मूवी मेकर्स, वेक्स ओटीटी और ज़ी स्टूडियोज शामिल हैं।
सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं कला संस्कृति विभाग, हरियाणा के महानिदेशक श्री के. मकरंद पांडुरंग ने इस उपलब्धि पर अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हरियाणा में फिल्म सिटी बनाई जा रही है, ताकि निर्माता, निर्देशक राज्य में आकर सिनेमा के माध्यम से यहाँ की संस्कृति को प्रदर्शित करें, जिससे हरियाणा की पहचान वैश्विक पटल पर बने।
Sirsa Double Murder : हरियाणा के सिरसा में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने बीती रात अपनी ही मां को आंशिक के साथ रंगरेलियां मनाते हुए देख लिया। गुस्से में आकर उसने अपनी मां-प्रेमी की हत्या कर दी और शवों को डालकर पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच करने में लगी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा जिले के गांव सिकंदरपुर निवासी राजकुमार को अपनी मां के चरित्र पर काफी समय से शक था। लेकिन अभी तक उसे बातें ही सुनी थी और कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले थे। वीरवार की रात को कुछ ऐसा ही हुआ कि जब उसकी मां 55 वर्षीय अंगूरी देवी के पास पड़ोस का रहने वाला लेखराज आया हुआ था।
पुलिस को राजकुमार ने बताया कि दोनों के बीच रासलीला चल रही थी कि इस बात का पता महिला के बेटे को चल गया। राजकुमार तुरंत ही घर पहुंचा और उसने अपनी मां को पड़ोसी लेखराज के साथ गलत हरकत करते हुए अपनी आंखों से देख लिया।
इस बात को लेकर राजकुमार ने अपनी मां अंगूरी देवी और उसके आशिक लेखराज की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।
सिरसा डबल मर्डर मामले में पुलिस को साथ करते हुए।
शुक्रवार की सुबह राजकुमार अपनी मां अंगूरी देवी और उसके आशिक लेखराज के शवों को पिक अप गाड़ी में डालकर पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को सारी घटना से अवगत करवाया। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच करने में लगी हुई है।
मृतक महिला की मां सुगरी देवी ने पिछले 15 सालों से उसकी बेटी अंगूरी देवी और उसके पड़ोस में रहने वाले लेखराज के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका दामाद पाला काम से बाहर रहता है जबकि दौहता राजकुमार पिकअप गाड़ी चला कर अपने परिवार का गुजारा चल रहा है। उन्होंने अंगूरी देवी को काफी समझाया कि अब बच्चे जवान हो चुके हैं और उसकी यह गलत हरकत करने के उम्र नहीं रही लेकिन अंगूरी नहीं मानी।
सुगरी देवी ने बताया कि इस बारे में जब भी बात करते तो अंगूरी कहती कि वह लेखराज के बिना नहीं रह सकती। उसकी जिसने अपने ही बेटे को उसका कातिल बना दिया। परिवार के बार-बार कहने के बावजूद भी है अपने रिश्ते में सुधार नहीं लाई और ना ही कभी अपनी गलती पर पछतावा किया।
इस संबंध में सिरसा सदर थाना प्रभारी लेखराज ने बताया कि गांव सिकंदरपुर में महिला अपने पड़ोसी के साथ पकड़ी गई। जिसके बाद बेटे अपनी मां अंगूरी देवी और उसके प्रेमी की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। मृतक महिला का पति घर से बाहर रहता है और शुक्रवार की सुबह राजकुमार महिला केशव को गाड़ी में लेकर पुलिस थाने पहुंचा जिसके बाद पूरी वारदात का पता चला।