सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Sirsa CIA Police ding mandi afeem taskar girftar

Sirsa News Today : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उप निरीक्षक प्रेम कुमार प्रभारी सीआईए सिरसा पुलिस के निर्देशन में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 696 ग्राम अफीम तथा एक कार बरामद की है। Sirsa CIA Police के एएसआई सुमित कुमार पुलिस टीम के साथ एन.एच.-9 डिंग मोड़ पर मौजूद थे कि सूचना मिलने पर सुमित कुमार पुत्र राजमल निवासी सिवानी व राजेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी हनुमानगढ़ भारी मात्रा में अफीम लेकर स्विफ्ट कार में सिरसा की ओर आ रहे हैं।

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने नाकाबंदी की और कुछ ही देर बाद बताई गई गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को काबू किया। Sirsa CIA Police टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए डीएसपी सिरसा राज सिंह की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से एक पॉलीथीन बैग में रखी 2 किलो 696 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम व कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों आरोपियों सुमित कुमार और राजेश कुमार के खिलाफ थाना डिंग में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

उप निरीक्षक प्रेम कुमार प्रभारी सीआईए सिरसा ने बताया कि आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Sirsa Bhadra Road Nejiya Khera Accident

Sirsa News : सिरसा भादरा रोड़ पर स्थित डेरा सच्चा सौदा सिरसा व गांव नेजिया खेड़ा के समीप भादरा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाई जा रही कार ने 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

नाथूसरी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि दारा सिंह, भगवान सिंह, जगराज सिंह और काला सिंह निवासी रामा थाना बंधनी जिला मोगा पंजाब, बाइकों पर सवार होकर तारानगर (राजस्थान) की ओर जा रहे थे।

Sirsa Bhadra Road पर Dera Sacha Saudaगांव नेजिया खेड़ा से आगे भादरा रोड पर पहुंचे, तो अचानक एक कार ने पीछे से आकर दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर जगराज सिंह और काला सिंह सवार थे। हादसे में काला सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि जगराज सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना नाथूसरी चौपटा पुलिस ने दारा सिहं के ब्यान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर उसकी तलाश आरंभ कर दी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी विकास कुमार पुत्र हेत राम निवासी जसानियां को गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में नियमानुसार जमानत पर रिहा किया गया।

Sirsa Student Bike Bus Road Accident

Sirsa News : सिरसा के नाथुसरी चौपटा में बाइक पर स्कूल जा रहे दो छात्रों की बाइक रोडवेज बस से जा टकराई। इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए Dera Sacha Sauda Sirsa के शाह सतनाम सिंह जी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक सिरसा जिले के गांव चाड़ीवाल निवासी 17 वर्षीय मनीष शर्मा Sirsa School में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार के सुबह मनीष शर्मा घर से बाइक लेकर स्कूल में जाने के लिए निकला था। रास्ते में साहू वाला गांव से मनीष शर्मा ने अपने दोस्त हैप्पी को भी बाइक पर बैठा लिया। जब वह चाड़ीवाल अली मोहम्मद सड़क मार्ग पर पहुंचे तो रास्ते में एक बुग्गी जा रही थी और दूसरी तरफ से रोडवेज बस आ रही थी। बूगी को बचाने का प्रयास किया तो मनीष शर्मा की बाइक रोडवेज बस से टकरा गई। बस से टकराने की वजह से मनीष शर्मा और उसका दोस्त हैप्पी बाइक से गिरकर सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

इस हादसे में घायलों को राहगीरों ने तुरंत ही उपचार के लिए सिरसा नाथूसरी चौपटा रोड़ पर स्थित डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह जी धाम के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल Sirsa में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद मनीष शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि हैप्पी की गंभीर हालत को देखते हुए उसका उपचार शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही नाथूसरी चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।

 

इस संबंध में जब चाड़ीवाल गांव के सरपंच वेद प्रकाश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मनीष शर्मा दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। रिश्ते में उसका पोता लगता था। वो घर से बाइक लेकर स्कूल जाने के लिए निकला था और रास्ते में दूसरे गांव के अपने दोस्त को भी बाइक पर बैठा लिया जिनके रास्ते में एक्सीडेंट हो गया और इस हादसे में मनीष की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्फाकिया किया करवाई की है।

Kalanwali Desumalkana Lineman died due to electric shock

Kalanwali News : कालांवाली क्षेत्र के गांव देसुमलकाना में मेन लाइन पर कार्य कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। एक सप्ताह में बिजली विभाग में दूसरी बड़ी घटना है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय दलबीर सिंह निवासी कालांवाली के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार Kalanwali area Gaon देसुमलकाना में मेन लाइन के कुछ हिस्से में फाल्ट था। जिसे ठीक करने के लिए एसडीओ ने फोरमैन के साथ लाइनमैन दलबीर की डयूटी लगा दी। उन्होंने बताया कि मेन लाइन की केबल को काटने के लिए बिजली घर से लाइन बंद करवाकर जम्पर काट दिया था। केबल काटने के बाद दोबारा से लाइट चलवा दी गई।

जैसे ही लाइनमैन ने लाइन पर काम शुरू किया तो जोरदार करंट लग गया। करंट लगने से लाइनमैन दूर जा गिरा और घायल हो गया। मौके पर गांव वासियों द्वारा Kalanwali City के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई बलवंत सिंह के बयान पर कारवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया।

विभाग के जेई कुलवंत ने बताया कि हमारे 2 लड़के लाइन पर काम कर रहे थे। दलबीर सिंह की ड्यूटी नहीं थी। लेकिन दलबीर उनके पास खड़ा था।

इस सम्बंध में Kalanwali bijali Nigam के एसडीओ विक्रमजीत सिंह ने कहा कि फोरमैन को सैफ्टी को लेकर परमिट के लिए कहा गया था। बिना परमिट लाइनों पर काम करने से घटना घटित हुई है। दलबीर को फोरमैन के साथ लाइन ठीक करने के लिए मैंने भेजा था।

  • एसडीओ विक्रमजीत सिंह।

27 जुलाई को असीर खोखर लाइन पर काम करते समय लाइनमैन गुरविंदर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई थी। अभी तक मृतक गुरविंदर की रस्म पगड़ी हुई भी नहीं थी कि दूसरी बड़ी घटना हो गई।

Sirsa Bani kariwala Roadways Bus palti : सिरसा जिले में पलटी रोडवेज बस

Sirsa News Today : सिरसा जिले के रनिया में रविवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की बस गांव के नजदीक पलट (Roadways Bus palti‌ ) गई। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बस में सवार यात्रियों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में क्रेडिट दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच करने में जुट गए।

 

बणी से सिरसा जा रही रोडवेज बस करीवाला गांव में पलटी 

मिली जानकारी के मुताबिक Haryana Roadways Sirsa डिपो की बस HR61GV – 9272 रविवार की सुबह करीब 10 बजे रनिया क्षेत्र के गांव बणी से सिरसा के लिए रवाना हुई थी। बणी गांव से चलकर करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बस करीवाला गांव पहुंची और यहां से सवारियां लेकर सिरसा की तरह रवाना हो गई है। रोडवेज बस में अभी स्पीड भी नहीं पड़ी थी कि इससे पहले बस चालक अपनी बस पर नियंत्रण खो बैठा और Haryana Roadways Bus palti गई। बस के पलते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

 

सिरसा बस पलटने से 15 सवारियां घायल

बस को पलटा देख ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और बस किसी से तोड़कर बस में सवारी यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए रनिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर कुछ मरीजों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया जबकि कुछ की हालत को देखते हुए उन्हें सिरसा के अस्पताल रेफर कर दिया।

 

सामने से तेज रफ्तार गाड़ को बचाने के प्रयास में पलटा रोडवेज बस

Haryana Roadways Bus palti होने की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। रोडवेज बस के चालक विनोद कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब बस करीवाला गांव से रवाना हुई तो आगे से एक तेज रफ्तार में गाड़ी आ गई और जैसे ही उसने गाड़ी को बचाने के लिए बस को साइड में किया तो सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से जैसे ही बस का एक टायर सड़क से नीचे उतरा तो वह फिसल कर खेत में जा उतरा और बस पलट गई। उसने बस को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

 

सड़कें खस्ताहाल : पुनः निर्माण करवाए लोकनिर्माण विभाग

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो उनके क्षेत्र में सड़कों की चौड़ाई बहुत ही काम है और ऊपर से सड़कों की हालत बारिश में और भी खराब हो गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों का निरीक्षण करना चाहिए। ताकि टूटी फूटी सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जाए और जिन सड़कों की चौड़ाई कम है उन्हें चौड़ा किया जाए ताकि इस तरह के हाथों से बचा जा सके। गनीमत ये रही कि बस की स्पीड कम थी और बस में सवारियों की संख्या भी कम थी। अगर बस सवारियों से भरी हुई होती और स्पीड में हादसा होता तो जान माल का नुक़सान हो सकता था।

 

खेत से घर आ रहे बाइक सवार को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत ,

हिसार में रेलवे लाइन पर मिला शव, हाथ बंधे हुए शव से क्षेत्र में सनसनी,

Dabwali News Chormar Khera Death Case Update

 

Dabwali News : ओढ़ां क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा के खेत में करीब 5 दिन पहले व्यक्ति का शव मिलने के मामले में गांव में व्यक्ति की हत्या ( Chormar Khera Death Case ) होने की चचाओं का दौर गर्म है। जिसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर मृतक के परिजनों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है।

 

 

पुलिस का कहना है कि जब तक जांच में कुछ सामने नहीं आ जाता तब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। दरअसल बीती 25 जुलाई को गांव चोरमार खेड़ा ( Chormar Khera Death Case ) निवासी करीब 60 वर्षीय रेशम सिंह का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला था। लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। रेशम सिंह का पिछला गांव मसीतां था जबकि वह करीब 30 वर्षों से अपने ससुराल गांव चोरमार खेड़ा में रह रहा था।

 

 

 

बताया जा रहा है कि मृतक के भतीजे ने संदेह व्यक्त‌ किया कि उसके चाचा की हत्या हुई है। जिसके बाद ओढ़ां थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने गांव चोरमार खेड़ा में पहुंचकर मृतक की पत्नी व बेटों तथा गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की। मृतक के बेटों ने पुलिस को बताया कि उसका पिता ज्यादातर खेत में ही रहता था और घर से खाना ले जाता था। जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें खेत पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसका पिता रेशम सिंह अपने खेत में मृत अवस्था (Chormar Khera Death Case ) में पड़ा हुआ है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।

 

मृतक के बेटों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की मौत संभवतः दौरा पड़ने से हुई है। वहीं गांव में ये भी चर्चा है कि रेशम सिंह व उसके परिजनों के बीच गांव मसीतां में स्थित रेशम के हिस्से की जमीन को लेकर कुछ कहासुनी चल रही थी। थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि गांव में चर्चा थी कि रेशम सिंह की हत्या हुई है जिसके चलते वे इस मामले में जांच हेतु मौके पर गए थे।

CET Exam 2025 Haryana Police Roadways Sewa

CET Exam 2025 Haryana में हरियाणा सरकार के अधिकतर विभाग अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों को हर इंसान गलत नजरों से देखा है लेकिन जिस तरीके से सीईटी परीक्षा में पुलिस कर्मचारियों की तस्वीर सामने आ रहे हैं वह मानवता के सिर को एक बार फिर ऊंचा करने वाले हैं। वहीं रोडवेज कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सिरसा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा खाने-पीने की चीजों का प्रबंध करने में लगा हुआ है। ताकि कोई भी परीक्षार्थी भूखा परीक्षा में ना बैठे।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
CET Exam 2025 Haryana : सिरसा में परीक्षार्थियों को पानी पिलाते हुए।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित बनाने व पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हो इसके लिए Haryana staff selection commission ने कड़े प्रबंध किए हुए हैं। हरियाणा के अधिकांश विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी Haryana CET Exam 2025 में लगी हुई है। रोडवेज के कर्मचारियों पर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि हर परीक्षार्थी अपने घर से बिना किसी बाधा के अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। कुछ बसों के अंदर परीक्षार्थियों के पीने के लिए पानी का भी प्रबंध किया हुआ है साथ ही कुछ बस में परीक्षार्थियों के लिए खाने पीने के लिए प्राप्त इंतजाम किए गए हैं। एक Haryana Roadways bus में तो केलों की कराटे रखी गई है ताकि परीक्षार्थी सफल के दौरान अपनी भूख मिटा सके और सही तरीके से बिना किसी संकोच के परीक्षा दे पाए। इस बार परीक्षा के दौरान अलग-अलग कर्मचारियों के रूप देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों का नया अवतार देखने को मिल रहा है उसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है।

 

CET Exam Haryana police New Avatar

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थी के बच्चे को संभालते हुए महिला पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana में Haryana police के कंधों पर परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए बाहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ सड़क पर यातायात को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस अपने रोजाना के कार्य भी नियमित रूप से कर रही है। CET Exam 2025 Haryana के दौरान हरियाणा पुलिस कर्मचारी जिस तरीके से दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं व जरुरत मंदों की मदद के लिए आगे आ रही है वह अपने आप में एक मिसाल है। Haryana Police employee दिव्यांग परीक्षार्थियों को खुद परीक्षा केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और वहां पर भी उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। कुछ परीक्षार्थी अपने कागजात घर पर या बस में भूल गए तो उनकी मदद करने के लिए भी कोई नहीं आया लेकिन हरियाणा पुलिस कर्मचारियों ने ऐसे परीक्षार्थियों की मदद करने में भी काफी दिलचस्पी दिखाई और परीक्षार्थी के सभी डॉक्यूमेंट पूरे करवाने के बाद उसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान हेल्प डेस्क पर ड्यूटी देते कर्मचारी।

सिरसा में एक महिला परीक्षार्थी अपने छोटे से 1 साल के बच्चे के साथ CET Exam 2025 Haryana देने के लिए अकेली ही पहुंच गई। लेकिन परीक्षा में बच्चों को अंदर ले जाने की परमिशन नहीं मिली। जिसके बाद महिला परेशान हो गई कि अब उसके बच्चे के देखभाल कौन करेगा। महिला परीक्षार्थी को परेशान देखकर हरियाणा पुलिस की महिला कर्मचारी आगे आई और मां बनकर परीक्षा खत्म होने तक बच्चे की सही तरीके से देखभाल की और उसे अपने पास रखकर अपनी ड्यूटी भी निर्वाहन जारी रखी। वहीं कुछ परीक्षार्थी जब रास्ता भटक गए और वह गलत जगह पर पहुंच गए। उन्होंने डायल 112 Haryana police टीम से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस की टीम परीक्षार्थियों के पास पहुंची और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर बिना किसी देरी के उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचा ताकि वह भी परीक्षा में बैठकर अपने लिए रोजी रोटी का‌ प्रबंध करने की दिशा में आगे बढ़ सकें। कुछ परीक्षा केदो पर हरियाणा पुलिस के मुलाजिम दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सहारा बनकर उनका हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
बस में सफर करते सीईटी परीक्षार्थी।

जब हमारी टीम ने परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने सुना था की पुलिस न किसी की दोस्त होती है और ना ही किसी की दुश्मन, बल्कि जरूरत पड़ने पर पुलिस कर्मी अपनों के भी काम नहीं आते। लेकिन उनकी धारणा आज गलत साबित हो गई। क्योंकि पुलिस कर्मचारियों के अंदर मानवता आज भी जिंदा है। बल्कि कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों की वजह से पूरा महकमा बदनाम किया गया है। जिस तरीके से पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रहे हैं अगर सभी विभागों के कर्मचारी ऐसे ही ड्यूटी करें तो हमारे देश एक बार फिर सोने की चिड़िया बन सकता है।

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

वहीं सिरसा सहित आसपास के जिलों में CET Exam 2025 Haryana देने आने वाले परीक्षार्थियों और जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए डेरा सच्चा सौदा भी हर बार की तरह आगे खड़ा हुआ है। Dera Sacha Sauda Sirsa की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए पीने के लिए पानी से लेकर उनके खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम किया गया है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार परीक्षार्थियों के लिए भोजन तैयार कर उसे पैकिंग में भरकर जिला प्रशासन के हवाले कर रहा है ताकि परीक्षार्थियों को यह भोजन दिया जा सके और वह जरूरत पड़ने पर इसे खाकर अपना पेट भर सकें।

 

 

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा
सीईटी परीक्षा के दौरान प्रबंधों का जायजा लेते डीसी।

परीक्षा केदो के बाहर भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कोई गाड़ी में तो कोई स्कूटी पर पानी लेकर परीक्षार्थियों की प्यास बुझाने में लगा हुआ है। हर किसी के मुंह से डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए पिछले दो दिनों से दुआ सुनने को मिल रही है। कुछ स्थानीय युवा भी परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए पुलिस कर्मचारियों व रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग कर रहे हैं। युवा बस स्टैंड से परीक्षार्थियों को अपनी बाइक पर बैठ कर परीक्षा केंद्र तक बिना किसी देरी के पहुंचने में पूरे दिन जुटे हुए दिखाई दिए।

CET Exam 2025 Haryana : पुलिस और रोडवेज बने मसीहा

CET Exam 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle

CET Exam 2025 Haryana के पहले दिन की दोनों शिफ्टों की परीक्षा खत्म हो चुकी है। पहले दिन की परीक्षा के दौरान कुछ अजीबोगरीब मामले सामने आए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के आदेश पर प्रशासन में 5 परीक्षार्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही फरीदाबाद में एक परीक्षार्थी पैदल ही गूगल मैप के जरिए परीक्षा के अंदर पहुंचा और फरीदाबाद प्रशासन की तरफ से किए गए तमाम दावों की पोल खोल दी। मोहित सोनीपत के खरखोदा में एक कर एक्सीडेंट में महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई।

 

सिरसा सीईटी परीक्षा में दो रोल नंबर पर एक फोटो

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
Sirsa CET Exam update
सीईटी परीक्षा में जुड़वा भाई।

CET Exam 2025 Haryana: सिरसा के परीक्षा केंद्र पर उसे समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जब चेकिंग के दौरान परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट ने एक परीक्षार्थी की फोटो स्कैन की तो एक ही फोटो दो नंबरों पर दर्शी गई। जब उन्होंने परीक्षार्थी से पूछा तो उसने बताया कि वह जुड़वा भाई हैं इसके बाद सुपरिंटेंडेंट ने राहत की सांस ली। लेकिन परीक्षा केदो के अंदर कोई जुड़वा भाई पेपर देने के लिए आया हुआ था तो कोई जुड़वा बहने परीक्षा दे रही थी। परीक्षा खत्म होने के बाद एक जैसे फोटो मिलन होने की वजह से जुड़वा बताने वाली परीक्षार्थियों के एग्जाम अलग-अलग सीटों में और अलग-अलग दिन पाए गए। गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस ने उनके हाथों पर निशान लगाए गए। सिरसा के एसपी मयंक गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सीईटी की परीक्षा के दौरान कुछ जुड़वा बच्चों द्वारा परीक्षा देने के मामले सामने आए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है।

 

सीईटी परीक्षा दादरी में पांच परीक्षार्थी डिटेन

CET Exam 2025 Haryana के दौरान चरखी दादरी एग्जाम देने पहुंचे कुछ परीक्षार्थियों को लेकर असमंजस की पैदा हो गई। जैसे ही पहली शिफ्ट की परीक्षा खत्म हुई तो पुलिस प्रशासन ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर लिया। इन परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित अन्य जानकारी से पाई गई थी जिसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने चरखी दादरी जिला प्रशासन संपर्क किया। आयोग की तरफ से बताया गया कि इन्हीं नाम के और इन्हीं जानकारी के साथ परीक्षार्थी दूसरे जिलों में भी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद दादरी पुलिस ने पांच परीक्षार्थियों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि मामले की सच्चाई पता चल सके कि असल में एक ही नाम एक ही माता-पिता और एक ही जन्मतिथि जैसी जानकारी कैसे हो सकती है। दादरी एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि साथियों की पांच परीक्षार्थियों के नाम माता-पिता के नाम सहित जन्म तिथि एक जैसी होने की सूचना मिली थी और पूछताछ के लिए परीक्षार्थियों को लाया गया है। पुलिस यह पता लगाने में डटी हुई है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है।

 

सिख परीक्षार्थी के कड़ा पहनें होने पर हिसार में हंगामा

हिसार के परीक्षा केंद्र पर सिख युवक सिरसा से परीक्षा देने के लिए पहुंचा। परीक्षार्थी मिलनवीर सिंह अपने साथ सिख समुदाय की कृपाण लिए हुए था और हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जब वह सेक्टर 16-17 स्थित स्माल वंडर स्कूल में परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दो चेकिंग के दौरान उसे कृपाण में जाने की तो इजाजत मिल गई लेकिन खडा उतरने के लिए कहा गया। परीक्षार्थी ने कड़ा उतरने से मना कर दिया वहीं प्रशासन ने उसके प्रवेश पर रोक लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही हिसार ग्रुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पूर्व सदस्य सुखसागर सिंह परीक्षा केंद्र पहुंचे गए। उन्होंने सिख परीक्षार्थी के कड़ा उतारने का विरोध किया। उन्होंने सरकार द्वारा दी गई हिदायत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी सिख समुदाय के कंकारो को अंदर जाने की इजाजत दी हुई है और कड़ा भी सीख समुदाय के कंकारो में आता है। इसके बाद परीक्षार्थी मिलन वीर सिंह को परीक्षा के अंदर बैठने दिया गया। मिलन वीर सिंह का शनिवार को दूसरी शिफ्ट में सीईटी का एग्जाम था।

 

Jind CET Exam Center पर एक बायोमेट्रिक होने से छात्र परेशान

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
CET Exam 2025 Haryana के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र का पता बताते हुए कर्मचारी।

CET Exam 2025 Haryana को नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए थे। लेकिन जींद के मोतीलाल नेहरू स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक मशीन होने की वजह से काफी छात्रों की सही तरीके से बायोमेट्रिक नहीं हो पाई। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए बताया कि एक तो परीक्षा केंद्र पर एक ही बायोमेट्रिक लगाई गई है जिसकी वजह से उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा और अब कहा जा रहा है कि उनकी दोबारा से बायोमेट्रिक होगी और घर पर ही करवाई जाएगी।

 

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान महिला परीक्षार्थियों की चूड़ियां पायल घड़िया इत्यादि उतरवाई गई। चेकिंग के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को अपने साथ घड़ी, कड़ा, हाथ पर धागा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर अंदर नहीं जाने दिया गया।

 

सीईटी परीक्षा देने जा रही महिला की कार पलटने से मौत
सोनीपत के खरखौदा में हादसा

सोनीपत के खरखोदा में हाईवे पर CET Exam 2025 Haryana देने जा रही महिला परीक्षार्थी की कार पलटने से महिला परीक्षार्थी अंजना की मौत हो गई जबकि उसका पति, 10 महीने की बेटी और देवर गंभीर रूप से घायल हो गए। अंजना मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है लेकिन उसकी कुछ समय पहले ही शादी रेवाड़ी में हुई थी और इस बार उसने भी हरियाणा सीईटी परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा देने से पहले ही हादसे में अंजना की मौत हो गई।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
फतेहाबाद सीईटी परीक्षा देने आया युवक आपबीती सुनाते हुए।‌

फतेहाबाद: परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी रोते हुए मिला, जिसने बताया कि वह अपना पहचान पत्र बस में भूल आया है। मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उसकी मदद की और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करवा कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाई। परीक्षार्थी ने समय पर सहायता के लिए हरियाणा पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी मदद से वह परीक्षा दे सका।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
सीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी निर्देश देते हुए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को परीक्षार्थियों को उनके CET Exam 2025 Haryana परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश जिला हिसार के गांव थुराना की निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए एक वास्तविक वरदान साबित हुआ।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षार्थी को डीसी एसपी की गाड़ी में लेकर पहुंचे परीक्षा केंद्र।

दरअसल, अन्नू की CET Exam 2025 Haryana की परीक्षा पहली शिफ्ट का केंद्र सेक्टर-13 स्थित चौ. बंसीलाल कॉलेज था, लेकिन वह गलती से प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई। रास्ता भटकने और समय कम होने के कारण वह घबरा गई और भावुक हो गई। उसी दौरान वहां रिजर्व ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट की नजर अन्नू पर पड़ गई। जब उन्होंने उससे बात की, तो अन्नू के ताऊ ने स्थिति स्पष्ट की कि वे दोनों गलती से गलत स्थान पर आ गए हैं। स्थिति को समझते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तुरंत अन्नू और उसके ताऊ को सरकारी वाहन में बैठाया और तय परीक्षा केंद्र चौ. बंसीलाल कॉलेज तक सुरक्षित व समय रहते पहुंचाया। इस सहायता से भावुक हुई अन्नू ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया।

 

CET 2025 Haryana Ajibo Garib Mamle : सीईटी परीक्षा के दौरान आए अजीबोगरीब मामले आए सामने, पांच पुलिस हिरासत में
परीक्षा देने आए दिव्यांग परीक्षार्थी की मदद करते पुलिस कर्मी।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों सीटों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। कोई भी परीक्षार्थी दोनों दिनों की चारों शिफ्टों की परीक्षा खत्म होने तक किसी भी परीक्षा के पेपर का अवलोकन ना करें। अगर ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक परीक्षार्थी की कार का टायर पंचर हो गया। परीक्षार्थी सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके इसकी मदद के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे कांस्टेबल रोहित और उसके साथ कौशल रोजगार के तहत लगे कर्मचारी कौशल मदद के लिए जा रहे थे तो उनकी बाइक को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पुलिस कांस्टेबल रोहित और कौशल गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोनीपत में डीएवी स्कूल सेक्टर 15, जीवीएम कॉलेज, जी-3 स्कूल में परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया।

कॉमन लिजिबलिटी टेस्ट (CET Exam 2025 Haryana)-2025 के पहले सत्र की परीक्षा के लिए डायल-112 पुलिस ने अपनी डयूटी में सेवा भाव दिखाते हुए तीन परीक्षार्थियों का सहयोग करके उन्हें परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित और प्रवेश के लिए निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही पहुंचा दिया।

कुरुक्षेत्र व करनाल पुलिस के सहयोग से करीब 25 किलोमीटर की दूरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तीन परीक्षार्थी अपना पेपर दे पाए।

पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए CET की तीन महिला परीक्षार्थियों और उनके एक अटेंडेंट को पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बिठाकर परीक्षा केंद्र — धर्म पब्लिक स्कूल तक भिजवाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपनी स्वयं की गाड़ी में स्थान दिया, ताकि परीक्षार्थियों को समय पर और सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जा सके।

कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने गाड़ियों की व्यवस्था की है। जिला में पहले दिन दोनों सत्रों में 31 दिव्यांग परीक्षार्थियों की सीईटी की परीक्षा रही। गाड़ियों की व्यवस्था से दिव्यांग पात्रों ने बिना किसी परेशानी के परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने भी इस व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। साथ ही दिव्यांगों के लिए नियुक्त टीम के कार्य की सराहना की।

CET Exam 2025 Haryana परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ERV-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र “वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद” तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी।

रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा और पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने CET Exam 2025 Haryana के तहत शटल सेवा व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पिक-अप पॉइंट्स और अभ्यर्थियों के आवागमन से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह और एडीसी विवेक आर्य ने CET परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र उनके ही जिले में स्थापित किए गए। परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष टीम बनाकर दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस छोड़ने की सुविधा उपलब्ध करवाई। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने हरियाणा सरकार, जिला प्रशासन और सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।

CET Exam 2025 Haryana को लेकर प्रदेशभर में अभ्यर्थियों के लिए व्यापक और पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। हर जिले से परीक्षा केंद्रों तक सरकार की ओर से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लाखों परीक्षार्थियों को समय पर और सुविधाजनक ढंग से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था के तहत उन्हें घर से परीक्षा केंद्र तक लाने की सुविधा भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। सरकार की प्राथमिकता रही कि सभी अभ्यर्थियों को समय पर और बिना किसी असुविधा के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए।

विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने इन प्रयासों के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया। CET परीक्षा के लिए जिला पलवल से पहुंचे परीक्षार्थी देवेंद्र ने सरकार द्वारा की गई ट्रांसपोर्ट और अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की।

उन्होंने कहा, “हम बहुत ही सुविधाजनक ढंग से पलवल से नूंह तक बस सेवा के माध्यम से पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के बाद शटल बसों के ज़रिए हमें सीधे परीक्षा केंद्रों तक ले जाने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है।”

कुरुक्षेत्र में CET Exam 2025 Haryana के तहत विशेष आवश्यकता वाले (PWD) परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। कर्मचारी स्वयं उनके घर पहुंचे और उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।

CET परीक्षा को लेकर कैथल में तैयारियां पुख्ता रहीं। उपायुक्त प्रीति और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने स्थानीय बस स्टैंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई बसों के आवागमन की जानकारी ली और सुनिश्चित किया कि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।

Odha Chakerian road accident में बाइक सवार की मौत

Sirsa latest News : सिरसा जिले के ओढ़ा से चकेरियां के बीच कार और बाइक सवार की भिड़त ( Odha Chakerian road accident ) हो गई। जिसके चलते बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को ओढ़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

युवक की पहचान 28 वर्षीय लखबीर पुत्र गोगी सिंह निवासी चकेरियां के रूप में हुई। राहगीरों ने बताया कि बाइक सवार युवक ओढ़ा से गांव चकेरियां की ओर जा रहा था। पैट्रोल पम्प के पास ( Odha Chakerian road accident)  तेज गति से कार ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से घायल युवक को ओढ़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान के युवक की मौत हो गई। ओढ़ा थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि Odha Chakerian road accident में मृतक के चाचा गुरमेल सिंह के बयान पर कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया, जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

 

सीईटी परीक्षा अपडेट 26 जुलाई,

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध

Haryana CET Exam 2025 update 26 July को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। परीक्षा देने जाने वाले मुंह अंधेरे ही बस स्टैंड ऊपर पहुंच गए जिसकी वजह से बस स्टैंड ऊपर भारी भीड़ देखने को मिली। रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा के अंदर तक पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षा केदो पर परीक्षा भारतीयों की पहली शिफ्ट की चेकिंग करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। हालांकि सोनीपत में परीक्षार्थियों को बार-बार बस बदलने से परेशान होना पड़ा है वहीं गुरुग्राम में परीक्षा से पहले बारिश ने परीक्षार्थियों की परीक्षा ली। हरियाणा के सभी जिलों में प्रशासन की तरफ से परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए धारा 163 लगाई गई है। इसके मुताबिक कहीं भी पांच या उससे अधिक आदमी इकट्ठे नहीं हो सकते।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
CET Exam Sirsa News,

हांसी, हिसार, नारनौंद, जींद, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सिरसा, बरवाला, नरवाना, सोनीपत, गोहाना, पानीपत, करनाल झज्जर, कैथल, गुरुग्राम इत्यादि जिलों में शनिवार की सुबह करीब 3 बजे से पहले ही Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों की भारी भीड़ बस स्टैंड ऊपर देखने को मिली। परीक्षार्थियों को सही समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से बसों की उचित व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और सोनीपत से गुरुग्राम परीक्षा देने जाने वाले परिक्षार्थियों की बार-बार बस बदलवाई गई जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुग्राम में परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू होने से पहले ही बारिश ने उनकी परीक्षा ली क्योंकि बारिश की वजह से गुरुग्राम बस स्टैंड में पानी भर गया और वहां पर पहुंचे परीक्षार्थियों और उनके विभागों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sirsa CET Exam update

हिसार, फतेहाबाद और सिरसा से भी रोडवेज बसें परीक्षार्थियों को लेकर 5 बजे से पहले ही रवाना हो गई। लेकिन Haryana CET Exam 2025 update 26 July के लिए हिसार पुलिस लाइन से शुरू होने वाले सटल बस सेवा को लेकर परीक्षार्थी इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने सटल बस सेवा को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जिसके बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। सिरसा बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन की तरफ से परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के लिए पीने के ठंडे पानी के साथ-साथ चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया हुआ है।

 

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Sonipat CET Exam update News

भिवानी से भी Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों को लेकर बसें शनिवार के सुबह ही दूसरे जिलों के लिए रवाना हो गई। वहीं रेवाड़ी जिला प्रशासन की तरफ से रोडवेज बसों के रूट और शटल बस सेवा रूट पहले ही निर्धारित करने की वजह से परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। जींद रोडवेज प्रशासन की तरफ से हर जिले में जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं ताकि परीक्षार्थी बस स्टैंड से ही सीधे अपने परीक्षा केंद्र के लिए जानकारी हासिल कर उचित वर्ष पकड़ सकें।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
Hisar CET Exam update News

लेकिन सोनीपत जिला प्रशासन और रोडवेज प्रशासन की तमाम तैयारियां Haryana CET Exam 2025 update 26 July को परीक्षार्थियों के जोश के आगे बोनी नजर आई। करनाल, कैथल, पानीपत प्रशासन की तरफ से भी उचित व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा है। वही मौसम विभाग ने 26-27 जुलाई के लिए हरियाणा के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और अगर बारिश हुई तो प्रशासन के तमाम दावे और परीक्षार्थियों के उत्साह को कमजोर कर सकते हैं। दिन भर दिन भर के अपडेट के लिए हरियाणा न्यूज़ अब तक के साथ बने रहे और पल-पल की अपडेट पाते रहे।

Haryana CET Exam 2025 update 26 July : आधी रात के बाद बस स्टैंडों पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा, चाय नाश्ते का भी प्रबंध
DPS Hansi CET Exam update News

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

young man swallowed poisonous substance in Sirsa University

Sirsa News Today : सिरसा में फतेहाबाद के एक युवक ने CDLU Sirsa यूनिवर्सिटी कैंपस में जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक जहरीला पदार्थ निगलने के बाद नजदीकी बैंक और शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के पास जा पहुंचा। वहां पर युवक लड़खड़ाता दिखा और उल्टियां करने लगा। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देखा और दो गार्ड उसे बाइक पर बैठाकर शहर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि वह दाखिला से संबंधित काम के लिए Sirsa University आया हुआ था। 20 वर्षीय युवक रोहित फतेहाबाद का रहने वाला है। इसकी सूचना घरवालों को दी है। यह घटना मंगलवार सायं 4 बजे CDLU Sirsa के मेन एंट्री गेट के पास की है। वहीं पर साइड में पार्क है और बैंक है। बताया जा रहा है कि पार्क में खुले में पेड़ के नीचे युवक बैठा था और उसके हाथों में क्लोरा नाम के जहर की शीशी थी, जिसको उसने पी लिया। इसके बाद उस जहर की शीशी को वहीं डस्टबीन के पास फेंक दी और उल्टियां करते हुए कॉम्प्लैक्स व बैंक की तरफ चला गया।

 

उसे इस हालात में देख Sirsa Bank or complex में तैनात सिक्योगार्ड ने अपने अधिकारी को सूचना दी और फिर सिक्योरिटी अफसर व गार्ड ने उसे अपनी बाइक पर एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज शुरू किया है।

 

Raksha Bandhan 2025 Shubh Muhurat

रक्षाबंधन 2025 पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। इस लेख के द्वारा बहन भाई के इस पावन पर्व पर भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में आचार्य राम अवतार शास्त्री से खास बातचीत में जानेंगे पूरी पूजा विधि के बारे में। इस Raksha Bandhan 2025 पर्व पर खास बात यह है कि इस दिन भद्रा काल नहीं रहेगा। ऐसा संयोग करीब 100 साल बाद बना है जब Raksha Bandhan 2025 पर पूरे दिन भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा। इस कारण बहनें दिन भर भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

 

Raksha Bandhan पर्व 297 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग, शनिवार को मनाया जाएगा भाई-बहन के स्नेह का पर्व

Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सही समय, इस शुभ मुहूर्त में बहनें करें राखी बांधने की तैयारी
आचार्य राम अवतार शास्त्री नारनौंद।

यही नहीं इस दिन एक और दुर्लभ संयोग 297 वर्षों बाद बन रहा है, जिससे यह पर्व और भी शुभ और आध्यात्मिक रूप से फलदायक माना जा रहा है। आचार्य राम अवतार शास्त्री के अनुसार Raksha Bandhan 2025 पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। जब पूर्णिमा तीन मुहूर्त या उससे अधिक व्यापिनी हो और भद्रा नहीं हो तब यह पर्व अपराह्न या प्रदोष काल में मनाना श्रेष्ठ माना जाता है। इस बार पर्व पर भद्रा भूलोक में नहीं रहेगी।

 

Rakhi Bandhne ka Samay 2025

यही कारण है कि बिना किसी भद्रा की चिंता किए दिन भर राखी बांध सकती हैं। इस बार Raksha Bandhan 2025 पर जो ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बन रही है, वह 1728 के बाद दोबारा बन रही है। 9 अगस्त को सूर्य कर्क राशि में, चंद्रमा मकर में, मंगल कन्या में, बुध कर्क में, गुरु और शुक्र मिथुन में, राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में रहेंगे। चंद्रमा मकर राशि में होने से वह शनि के स्वामित्व में रहेगा जबकि नक्षत्र श्रवण का स्वामी भगवान विष्णु हैं। इसी प्रकार सौभाग्य योग के अधिपति ब्रह्मा माने जाते हैं। अतः इस बार का रक्षाबंधन पर्व ब्रह्मा और विष्णु की साक्षी में मनाया जाएगा जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और अधिक बढ़ गया है।

 

8 अगस्त को भद्रा, 9 अगस्त को रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग

आचार्य राम अवतार शास्त्री ने बताया कि Raksha Bandhan 2025 से एक दिन पूर्व 8 अगस्त को दोपहर 2:13 बजे भद्रा शुरू होगी जो रात 1:49 बजे तक रहेगी। वहीं 8 अगस्त को सुबह 5:59 से दोपहर 2:12 बजे तक सूण (रक्षा) मांडने का शुभ मुहूर्त रहेगा। 9 अगस्त को भद्रा नहीं रहेगी ऐसे में इस दिन राखी बांधने के लिए पूरे दिन का समय शुभ रहेगा। साथ ही दोपहर 2:24 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा, जो हर प्रकार के कार्यों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

 

 

बहनें जलाशयों पर श्रावणी कर्म भी

आचार्य राम अवतार शास्त्री ने बताया कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025 ) के दिन जलाशयों पर विप्रजनों द्वारा श्रावणी कर्म का आयोजन भी किया जाएगा। यह दिन सिर्फ भाई बहन के प्रेम का नहीं बल्कि वैदिक संस्कृति के कई महत्वपूर्ण कर्मों के लिए भी अत्यंत शुभ है।