सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Sirsa Ellenabad Bhurtwala Village chori

Sirsa Ellenabad News : ऐलनाबाद खंड के गांव भूरटवाला में बीती रात अज्ञात चोर ने एक ही परिवार के दो मकानों को निशाना बनाया और मकानों से नकदी व सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांब शुरू कर दी है।

 

सिरसा जिले के गांव भूरटवाला में चोरों ने लगाई सेंध, दो मकानों से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी 

भूरटवाला निवासी अमरीक सिंह पुत्र रणधीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह करीब 4 बजे मेरी माता जी भगवती देवी उठे तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे के गेट को चुन्नी से पूजा रूम वाले गेट के साथ बांधा हुआ था।

कमरे के दरवाजे को खोलकर पास आकर देखा तो कोठी में स्टोर व उसके साथ वाले कमरे तथा ऊपर छत पर बने कमरों के ताले टूटे हुए थे तथा जिस कमरे में ऊपर मैं सोया हुआ था के आगे लोबी में बने दरवाजे को भी अंदर से कुंडी लगाई हुई थी। माता जी ने वह कुंडी खोलकर हम सभी परिवार वालों को जगाया तो घर की संभाल कि तो चोरी का पता चला।

 

रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा स्टोर में रखे बक्से में से करीब आधा किलो चांदी के गहने पाजेब वगैरह, 1 किलो वजन की चांदी की ईंट, करीब 90000 रुपए नकद व इसके अतिरिक्त इसके साथ वाले कमरे में बेटे के पर्स से करीब 1500 रूपए नकदी तथा ऊपर वाले कमरे में से 7 अंगूठियां सोने की, एक मंगलसूत्र व एक छोटी सोने की इंट जिसका वजन करीब 2 तोला को चोरी करके ले गए।

 

हमारी कोठी में आने से पहले मेरे ताऊ सुरजीत सिंह पुत्र मदन सिंह की कोठी में भी प्रवेश करके वहां से करीब 2000 रूपए की नकदी चोरी किए हैं, जो उस कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज देखे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sirsa Rodi Police Station Bhivan Land dispute Firing

बडागुढ़ा के Rodi Police Station क्षेत्र के गांव भीवां में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बीती रात्रि फायरिंग व धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सूचना के बाद रोड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

प्राप्त जानकारी मुताबिक Rodi Police Station के गांव भीवां निवासी महेन्द्र सिंह की 1 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। महेन्द्र की 2 शादियां हुईं थी। उसकी दूसरी पत्नी वीरपाल कौर द्वारा उसके पति के हिस्से की करीब 11 कनाल जमीन पर हक जताने से उसका देवर काका सिंह का झगड़ा चल रहा था।

 

महिला वीरपाल कौर ने अपने दोनों दामाद अमित व गुरनैब सिंह को पिछले 9-10 दिनों से खेत में कार्य हेतु गांव भीवां में बुलाया हुआ था। वीरपाल कौर के दामाद गुरनैब संह ने बताया कि बीती रविवार रात्रि वह तथा उसका साढू अमित दोनों ढाणी की छत पर बैठे थे।

इसी दौरान नीचे फायरिंग की आवाज आने पर जब उन्होंने देखा काका सिंह सहित 4 लोग ढाणी में घुस गए और 4-5 अन्य लोग पीछे खड़े रहे। गुरनैब के मुताबिक उक्त लोगों ने गाली गलोच करते हुए उस पर व उसके साढू अमित पर लाठी व धारदार हथियारों ( Land dispute Firing ) से हमला बोल दिया।

इस दौरान आरोपियों ने उसकी सास वीरपाल कौर के साथ भी मारपीट की। गुरनैब के मुताबिक आरोपियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब 3 राऊंड हवाई फायर भी किए। इस हमले में घायल हुए गुरनैब सिंह व अमित दोनों को कालांवाली सीएचसी केन्द्र में भर्ती करवाया गया।

गुरनैब सिंह ने बताया कि आरोपी काका सिंह ने अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच दी थी। अब आरोपी काका सिंह उसकी सास वीरपाल कौर के हक में आने वाली 11 कनाल भूमि भी हड़पना चाहता है। जिसके लिए वह पिछले करीब 1 वर्ष से विवाद कर रहा है। उक्त जमीन उसके ससुर महेन्द्र सिंह उर्फ लालजी के नाम पर है। Rodi Police Station जनक सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने काका सिंह व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया है।

Sirsa News : सिरसा जिले का भगौड़ा बदमाश अरमान यूपी का सहारनपुर (UP Saharanpur encounter ) में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की गोली लगने से बदमाश अरमान घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के गांव चौटाला का रहने वाला है।

 

Sirsa fugitive criminal Armaan UP Saharanpur encounter

सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि बीती रविवार रात को सहारनपुर के पुलिस थाना गागलहेड़ी प्रभारी अपनी टीम के साथ कोलकी टोल प्लाजा ( kolki toll plaza ) हाईवे पुल के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे।

 

 

 

इसी दौरान यमुनानगर की ओर से बिना नंबर की काली स्प्लैंडर बाइक पर सवार 3 संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और खजूरी-अकबरपुर रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने ने उनका पीछा किया।

काऊंटर अटैक में पुलिस की गोली एक बदमाश के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अरैस्ट कर लिया। उसके साथी 2 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान जिला सिरसा के डबवाली के चौटाला गांव निवासी अरमान उर्फ सिप्पी के रूप में हुई है। फिलहाल वह नरेंद्र होम्स थाना सिंगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में रह रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, सिरसा की चौटाला चौकी में साल 2023-24 में आरोपी अरमान उर्फ सिप्पी के खिलाफ एनडीपीएस के 3 मामले दर्ज हैं, जिनमें वह भगौड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। साल 2021-22 में भी एनडीपीएस के 2 मामले दर्ज हैं।

 

Sirsa News : प्रशासन को पूरी तरह से चौकन्ना रहकर करनी होगी हर काम की निगरानी

Sirsa News Today : अधिकारियों के कागजों में काम काज हो रहा है लेकिन धरातल पर इसकी स्थिति बिलकुल विपरीत है। जनता की सहुलियत के लिए जो पैसा विकास कार्यों पर खर्च होना चाहिए उसे पैसे पर अधिकारी अपना हक जाता रहे हैं। उक्त बातें सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने निगरानी कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही

सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने सिरसा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा में तो कुछ भी ठीक नजर नहीं आ रहा हैै सब कागज आगे रखकर बता रहे है कि काम हो रहा हैै काम हो गया है जबकि हकीकत ये है कि धरातल पर काम हुआ ही नहीं है, पैसों को खुर्दबुर्द किया जा रहा है, जनता का पैसा जनता पर ही खर्च होना चाहिए उस पर अधिकारी कैसे हक जता रहे हैं। कही बजट नहीं आ रहा है तो कही पर वेतन तक नहीं मिल रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि इन दोनों विभागों की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब स्टाफ पूरा होगा, पद खाली पडे है सरकार को पहले उन्हें भरने पर ध्यान देना होगा।

 

जब उनसे पूछा गया कि अधिकारियों के कामकाज को लेकर वे दिशा की बैठक में काफी खफा नजर आई तो सांसद ने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है और न ही वे किसी को नीचा दिखाना चाहती है, हम चाहते है कि सरकारों की जो भी योजनाएं है उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, हम जनप्रतिनिधि हैै जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है, प्रशासन को पूरी तरह से चौकन्ना रहना होगा, काम सही से हो रहा हैै या नहीं इसकी निगरानी भी करनी होगी।

 

भय जनता में नहीं अपराधियों में होना चाहिए: कुमारी सैलजा

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है, प्रदेश में लूट, हत्याएं, फायरिंग, रंगदारी की वारदातें कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है, जनता भय में जी रही है इसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है, भय जनता में नहीं अपराधियों में होना चाहिए लेकिन हालात ये है कि अपराधी खुलकर और बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है, सरकार के लिए बड़े शर्म की बात है कि अपराधियों की धमकी के आगे शराब के ठेकों की बोली लगाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन उद्योगपति भी प्रदेश से पलायन कर जाएंगे।

 

एनएचएआई अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर पूछे सवाल पर सांसद ने कहा कि अधिकारियों की काम करने की नीयत नहीं लग रही है जब कागजों का पेट भरने में लगे हुए है, मानसून तो हर साल आता है हर साल योजनाएं बनती पर उन पर समय पर काम क्यों नहीं होता, ड्रेनेज सिस्टम का बुरा हाल है सड़कों जगह जगह टूटी हुई है, अधिकारी पुरानी फोटो दिखाकर काम होने का सबूत दे रहा था जबकि वे खुद फोटो लेकर आई थी जो कुछ और बयान कर रहा था, प्रशासन को अधिकारियों पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए, मौके पर जाकर जमीनी हकीकत देखनी होगी।

 

गाड़ी दिखाकर बीपीएल काटने के सवाल कुमारी सैलजा ने कहा कि उपायुक्त से इसकी जांच कराने को कहा है, जिनके राशन गलत ढंग से काटे गए हैं उनके फिर से बनाए जाए और जिन्होंने गलत ढंग से बनवाए है उन्हें काटा जाए। पोर्टल को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि पोर्टल के चक्कर प्रदेश की जनता परेशान है हर किसान को तो ये खेल नहीं आता, फिजिकल वेरीफिकेशन बहुत जरूरी है।

 

रेलवे विभाग से जुड़ी मांगों को लेकर सांसद सैलजा ने कहा कि वे समय समय पर मांगों को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखती रही है, कुछ मांगों पर काम भी हो रहा है, रेलवे को सिरसा में वाशिंग लाइन के लिए ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि सिरसा में रेलवे के पास काफी भूमि है अगर वाशिंग लाइन आती है तो सिरसा को कई ट्रेनों की सौगात भी मिल सकती है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही ओपीएस की समर्थन में खड़ी रही है उनके घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख था। कांग्रेस संगठन को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि हर जिला में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंप दी है जल्द ही नामों की घोषणा हो सकती है।

 

दलित बेटी के साथ क्रूरता से अत्याचार मानवाधिकारों का उल्लंघन

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कैथल में दलित समाज की एक बेटी के साथ थाने में जिस क्रूरता से अत्याचार किए गए हैं वह मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन ही नहीं, बल्कि भाजपा शासन में दलितों की सुरक्षा के प्रति शासन की घोर संवेदनहीनता का प्रमाण है। पुलिस द्वारा महिला के साथ की गई बर्बरता निंदनीय ही नहीं, बल्कि शर्मनाक भी है। भाजपा सरकार के राज में दलित बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। हम माँग करते हैं कि इस बेटी को तत्काल न्याय मिले और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो। ( Abtak Sirsa News )

 

कालांवाली नगर पालिका की नव निर्वाचित टीम को दी बधाई

सांसद कुमारी सैलजा ने कालांवाली नगर पालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन महेश झोरड़ गोयल और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत बहुत बड़ी जीत है क्योंकि भाजपा ने कांग्रेस समर्थितों को हराने के लिए हर हथकंडा अपनाया था, प्रशासन की ओर से दबाव भी डलवाया था पर बधाई के पात्र है कालांवाली के मतदाता जिन्होंने निर्भीक होकर मतदान किया। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि अब सभी को एकजुट होकर रहने की जरूरत हैै क्योंकि भाजपा की आदत हैै तोडफोड कर अपने पाले में लेकर आना। अब कालांवाली के लिए काम करना है जनता से किया गया वायदा करना है। ( Kalawali News Today )

 

सांसद कुमारी सैलजा शनिवार को टोहाना क्षेत्र में

सांसद कुमारी सैैलजा पांच जुलाई को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेगी और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगी। सांसद 05 जुलाई सुबह 10 बजे गांव जांडली कलां, 10:45 बजे गांव चंद्रावल, 11:30 बजे गांव जांडली खुर्द, 12:15 बजे गांव नाढोडी, 1:00 बजे गांव घोटडू, 1:45 बजे गांव धोलू, 2:30 बजे गांव दिमोह, 3:15 बजे गांव भुंदडा, 4:00 बजे गांव देहनखेडी, 4:45 बजे गांव लहरिया, 5:30 बजे गांव कानाखेडी, 6:00 बजे गांव टिब्बी और 6:45 बजे ढाणी डुल्ट में पहुंचेंगी। ( Tohana News in Hindi )

 

MP Kumari Selja reprimanded the officials in the monitoring committee meeting

 

Sirsa News Today : ओटू हैड से घग्गर नदी में जलप्रवाह बढ़ने से आई नहर में दरार

Sirsa News Today : ओटू हैड से बुधवार रात को उत्तरी घग्गर कैनाल और दक्षिणी घग्गर कैनाल में पानी छोड़ा गया। परंतु पानी छोड़ते ही एसजीसी नहर टूट गई। रत्ताखेड़ा के पास पुल में केली फंसने के बाद पानी का दबाव बढ़ने पर कोटली और कुत्ताबढ़ के बीच के एरिया में नहर टूट गई। जिस कारण 300 एकड़ में जलभराव हो गया। हालांकि किसानों के घरों में जलभराव नहीं हुआ।

 

सुबह सिंचाई विभाग ने जेसीबी से नहर की दरार को पाटकर इसे बांधा। कोटली के रहने वाले अंग्रेज सिंह, कुलविंदर सिंह, रिसाल सिंह, दलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, जसवंत सिंह, अमरीक सिंह ने बताया कि रात को नहर में पानी छोड़ा गया। कुछ समय बाद कुत्ताबढ़ गांव के सरपंच ने पुल में जलकुंभी के कारण पानी के बहाव में अवरोध पैदा होने के कारण नहर टूटने की वीडियो ग्रामीणों के ग्रुपों में डाली। ( Sirsa latest News in Hindi )

 

सुबह पांच बजे हम लोगों ने अपने खेतों में जलभराव देखा। हालांकि बाद में सिंचाई विभाग ने जेसीबी भेजकर नहर में आई दरार को भरने का काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस जगह से पहले भी तीन बार नहर टूटी है। नहर टूटने के कारण धान की

फसल खराब होने का भय है। क्योंकि अगर अगले तीन से चार दिनों में पानी की निकासी नहीं हुई तो धान खराब हो जाएगा। इसके अतिरिक्त जिस खेत में धान की बिजाई हुई है, उसमें नुकसान होना तय है। किसानों ने बताया कि पानी करीब दो किलोमीटर के एरिया में फैला है। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग नहरों की मरम्मत व साफ सफाई के बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन यह केवल कागजों में ही खाना पूर्ति होती है।

घग्गर में बढ़ा जलस्तर सिरसा में वीरवार को घग्गर का जलस्तर बढ़ गया। ओटू डैम पर 2077 क्यूसिक पानी पहुंचा। इसमें से 1794 क्यूसिक पानी नहरों और माइनरों में छोड़ा गया है। पानी का जलस्तर हर दिन बढ़ता जा रहा है। पिछले दिन की अपेक्षा वीरवार को 400 क्यूसिक जलस्तर बढ़ा।

Sirsa News Today : Water released in SGC from Otu Head, canal broke between Kotli and Kuttabarh

Wonder Play School ममेरा कलां सिरसा में छात्र संदिग्ध मौत, बच्चे के परिजनों को नहीं हो रहा स्कूल प्रषासन की बात पर यकीन

Abtak Haryana News : हरियाणा के वंडर प्ले स्कूल ( Wonder Play School ) में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्कूल प्रषासन का कहना है कि स्कूल में छात्र की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा। गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के बाद पहले ही दिन स्कूल गया और अरमान वापस घर नहीं आया। पुलिस मामले के अलग अलग पहलूओं को ध्यान मंे रखते हुए जांच करने में लगी हुई है।

हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव ममेरा कलां गांव में किराए की बिल्डिंग में वंटर प्ले स्कूल ( Wonder Play School Mamera Kalan Sirsa ) चलाया जा रहा है और इसकी मैंन ब्रांच सिरसा के ऐलनाबाद में है। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद अरमान भी स्कूल गया था। स्कूल संचालक भूपेन्द्र के मुताबिक दोपहर को सब बच्चे खाना खा रहे थे लेकिन अरमान ने खाना नहीं खाया और वो जमीन पर लेट गया। अचानक से तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही वो उसे अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे। ( Latest Sirsa News in Hindi )

स्कूल संचालक ने बताया कि एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डाॅक्टर को कुछ समझ नहीं आया जिसके बाद वो दूसरे अस्पताल में ले गया। लेकिन उस डाॅक्टर ने भी दूसरी जगह ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद वो सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचा तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ( Sirsa School Student Death News )

स्कूल प्रषासन द्वारा इसकी सूचना मृतक बच्चे अरमान के परिजनों को दी तो उसके पिता व परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक बच्चे के परिवार से पालाराम ने बताया कि उसके परिवार के सुखदेव के दो बच्चे हैं। अरमान और एक बेटी है। बेटी अभी एक साल की ही हुई है और अरमान इसी साल स्कूल जाने लगा था। ( Sirsa Latest News today in Hindi )

पलाराम ने बताया कि स्कूल से सुखदेख के पास फोन आया और उसे अस्पताल आने को कहा। वो भी उसके साथ अस्पताल पहुंच गया। परंतु स्कूल प्रषासन की तरफ से बच्चे की तबीयत को लेकर कुछ नहीं बताया गया। जब वो अस्तपाल पहुंचे तो उनके अरमान की मौत हो चुकी थी। उसके बाद वो सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए स्कूल में भी गए ताकि ये समझ सकें कि उनके बच्चे को आखिर हुआ क्या था। लेकिन स्कूल में सीसीटीवी कैमरे हीं नहीं थे। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि समय रहते अरमान को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब लेकर पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी। (Abtak Sirsa News )

हरियाणा षिक्षा विभाग बिना मान्यता और बिना परमिषन क ेचल रहे निजी स्कल और प्ले स्कूलों पर हर साल षिकंजा कसने की बात तो करती है लेकिन आखिर में सरकार कुछ कर नहीं पाती। न जाने छोटी छोटी बिल्डिंगों में कितने स्कूल चल रहे हैं और अरमान जैसे मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ षिक्षा देने वाले समाज के लोग उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, परंतु कोई हादसा होने पर सरकार दो दिन कार्रवाही की बात करती है और फिर से उसे ठंडें बस्ते में डाल दिया जाता है। पिछले दिनों बिना मान्यता प्राप्त और बिना परमिषन क ेचल रहे निजी स्कूलों की लिस्ट जारी की गई थी।

 

लेकिन उस लिस्ट में हिसार और सिरसा जिले का नाम नहीं था। क्योंकि हिसार और सिरसा में प्रषासन और नेताओं की मिलीभगत से दर्जनों स्कूल बिना मान्यता और बिना परमिषन के ही ऐसे छोटे छोटे किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं और जब तक इन स्कूलों और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की जाती तब तक अरमान जैसे न जाने कितने घरों के चिराग बुझ चुके होंगें। (Abtak Haryana News )

 

Hisar Tractor Driver Atmaram Murder Case: सिरसा के बकरियावाली के पास गोलीमार कर की हत्या

Hisar News : हिसार के ट्रैक्टर चालक को सिरसा से लकड़ी लाने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या करने के मामले में हिसार पुलिस ने ( Hisar Tractor Driver Atmaram Murder Case ) कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि ट्रैक्टर चालक आत्माराम की हत्या ट्रैक्टर लूट के इरादे से की गई थी। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

 

देसी कट्टे से गर्दन में गोली मारकर हत्या

जांच अधिकारी उप निरीक्षक नेहरा सिंह ने बताया कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपित गुरविंदर ने देसी कट्टे से आत्माराम की गर्दन में गोली मारकर Hisar Tractor Driver Atmaram Murder किया था। जांच में सामने आया कि उक्त पिस्तौल की गोलियां आरोपी गुरविंदर को जुगराज सिंह ने उपलब्ध करवाई थीं। ( Hisar Murder News update )

मृतक आत्माराम के पुत्र उमेश ने 7 फरवरी 2023 को थाना एचटीएम में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके पिता ट्रैक्टर चालक थे और 5 फरवरी 2023 को 12 क्वार्टर, हिसार से यह कहकर निकले थे कि वह लकड़ी लेने सिरसा जा रहे हैं, लेकिन 7 फरवरी तक वापस नहीं लौटे। ( Hisar latest News in Hindi )

 

ड्रेन में पड़ा मिला था आत्माराम का शव

गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर थाना एचटीएम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आत्माराम की मोबाइल लोकेशन की मदद से उसकी तलाश शुरू की। गाँव बकरियावाली क्षेत्र में फोटो दिखाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद 11 फरवरी 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि बकरियावाली गांव के पास ड्रेन में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की पहचान आत्माराम के रूप में हुई, जिसके बाद मुकदमे में हत्या की धाराएं जोड़ी गईं और चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।  ( Abtak Haryana News )

 

 

आत्माराम हत्याकांड में पांचवा आरोपित उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से गिरफ्तार

थाना एचटीएम हिसार पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर आत्माराम हत्या मामले में पांचवें आरोपी जुगराज सिंह निवासी घुमई, जिला चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटने के इरादे से आत्माराम की हत्या की थी। आरोपितों के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में IPC की धाराओं 346, 302, 201, 396, 34 के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 71, दिनांक 07.02.2023 में गिरफ्तारी किया गया था। हिसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी जुगराज सिंह को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ( Hisar News Today in Hindi )

Hisar tractor driver atmaram murder case update

Sirsa Odha National Highway Tractor-Trolley Car Accident

Sirsa Dabwali नेशनल हाईवे पर ओढ़ा के पास ट्रैक्टर – ट्राली कार एक्सीडेंट

Sirsa News : सिरसा डबवाली नैशनल हाईवे पर गांव ओढ़ा स्थित मैरिज पैलेस के सामने एक आल्टो कार ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा टकराई। इस सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना से मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई।

 

इस दुर्घटना में कार में सवार 2 महिलाओं सहित कुल 5 लोगों में से करीब 30 वर्षीय चमकदीप सिंह निवासी गांव त्योणा जिला मुक्तसर (पंजाब) की मौत हो गई जबकि अन्य 4 घायल हो गए। सूचना मिलते ही ओढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया। ( Odha village accident News )

 

बताया जाता है कि गांव त्योणा मुक्तसर निवासी चमकदीप सिंह, जसकरण सिंह, सुखमीत कौर, हरमीत कौर व मासूम बच्चे गुरफतेह सहित 5 लोग आल्टो कार में सवार हो कर सिरसा से वापस अपने गांव जा रहे थे और कार को जसकरण चला रहा था। ( Odha village News )

नैशनल हाईवे पर ओढ़ा के निकट कार आगे जा रही ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के पिछले हिस्से में जा लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार जब ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रही थी तो ट्रैक्टर चालक ने एकदम से ट्रैक्टर को दूसरी तरफ मोड़ दिया जिस कारण कार चालक संतुलन खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई। ( Sirsa Dabwali National Highway Accident News )

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल कार में सवार पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चमकदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 4 अन्य का उपचार चल रहा है।

जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर पवन कुमार ने बताया कि जसकरण सिंह के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। ( Dabwali Accident News in Hindi )

Dabwali Tehsil Office sting operation, clerk seen taking money in exchange for registration

 

Dabwali News : तहसील कार्यालय में छोटे से छोटे काम के लिए रिश्वत मांगना आम बात हो गई है और तहसील कार्यालय में बैठे कर्मचारी आम लोगों से रिश्वत लेने के लिए उनके कामों को बिना किसी वजह के अटकाए रखकर परेशान करते हैं। ताकि परेशान होकर लोग उन्हें रिश्वत दें और तब जाकर उनका काम करें। ऐसा ही एक मामला तहसील में सामने आया तो ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में ही स्टिंग ऑपरेशन कर दिया जिसमें कल रिश्वत के पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की है और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

 

तहसील के पूर्व आरसी (रजिस्ट्री क्लर्क) की 1000 रुपये सुविधा शुल्क लेते हुए वीडियो सामने आई है। वीडियो में आरसी सरेआम 1000 रुपये लेकर जेब में डालता हुआ नजर आ रहा है। बताया जाता है कि स्टिंग ऑपरेशन गांव देसूजोधा निवासी अजय सिंह ने मोबाइल से किया है।

ग्रामीण के अनुसार उसने 23 जून को उपायुक्त को शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पिता के नाम गांव देसूजोधा में भूमि है। जिसे माता के नाम करवाना था। ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्री पारिवारिक हस्तांतरण की तैयार करवा वह तहसील कार्यालय में गया था। वहां उपस्थित आरसी ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की। उसने मांग के अनुसार चार हजार रुपये दे दिए। उस समय उसे पता नहीं था कि खर्चा लगता है या नहीं। माता के नाम रजिस्टरी होने के बाद आरसी ने उससे एक हजार रुपये और लिए। बाद में उसे पता चला कि आरोपित ने उससे पांच हजार रुपये रिश्वत ली है। जबकि ऐसी कोई सरकारी फीस नहीं है।

 

अजय सिंह के अनुसार रजिस्टरी करीब 10 से 15 दिन पहले हुई थी। जब उससे सुविधा शुल्क लिया गया था, उसके बाद डबवाली से आरसी का तबादला हुआ था। अजय के अनुसार शिकायत के बाद आरसी ने उसे रुपयों की आफर तक की थी। बता दें, पूर्व आरसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इसके बाद पिछले हफ्ते उसका तबादला हो गया था। अब सुविधा शुल्क पकड़ते हुए वीडियो सामने आने के बाद मामला काफी गंभीर हो गया है।

Desi pistol recovered from student of  Polytechnic College Sirsa       

राजकीय रेलवे पुलिस ने सिरसा रेलवे स्टेशन पर एक युवक को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक Polytechnic College Sirsa का छात्र है। गोरखधाम एक्सप्रैस से स्टेशन पर उतरा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिन गोरखधाम एक्सप्रैस रोजमर्रा की तरह सुबह करीब सवा 11 बजे सिरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची। तब स्टेशन पर जी.आर.पी. के जवान रोजमर्रा की तरह चौकसी बरत रहे थे।

इसी दौरान उन्हें ट्रेन से उतरे एक युवक पर संदेह हुआ। चूंकि युवक पुलिस को देख कर हड़बड़ा गया। युवक को रोककर उसके बैग की छानबीन की, तो कपड़े में लिपटा 315 बोर का देसी कट्टा बरामद हुआ। जीआरपी ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया।

पूछताछ की गई तो आरोपित की पहचान ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 19 वर्षीय अमर पुत्र संदीप पांडे के रूप में हुई है। अमर ने बताया कि वह सिरसा के पॉलीटैक्निक कॉलेज में पढ़ता है और नोएडा में रहता है। अमर ने बताया कि उसने नोएडा में ही अपने टयूशन के साथी एक युवक से यह कट्टा लिया था।

अमर ने पूछताछ में बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है। 3 साल पहले उसने कट्टा लिया था और इस दौरान कट्टे से कोई वारदात नहीं की। जीआरपी थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि अमर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Rules ignored in appointment to the post of salesman in Nathusari Kalan PACS

प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स), नाथूसरी कलां में नियमों को ताक पर रखकर post of salesman पर नियुक्ति करने का सामने आया है। ये आरोप हम नहीं मुख्यालय से आए लेटर में साफ साफ लिखा गया है। पैक्स प्रबन्धक से मुख्यालय द्वारा सख्त लहजे में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह मामला समिति में अस्थायी रूप से नियुक्त किए गए गौतम प्रसाद के संबंध में है, जिन्हें सैल्जमेन पद पर नियुक्त किया गया था। ( Sirsa News Today )

 

 

मुख्यालय की ओर से जारी पत्र संख्या पी.एंड.डी./2025-26/2943 दिनांक 26.05.2025 के तहत स्पष्ट किया गया है कि श्री गौतम प्रसाद द्वारा नियुक्ति हेतु दिए गए आवेदन पत्र में स्वयं को 12वीं पास बताया गया है, जबकि सैल्जमेन पद के लिए प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी नियम 2014 व 2017 (अब तक) के अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बी.ए. पास निर्धारित है। ( Nathusari Kalan PACS Job Fraud )

मुख्यालय ने प्रबन्धक द्वारा दिए गए पूर्व स्पष्टीकरण को असंतोषजनक बताया है, क्योंकि उसमें सारी जिम्मेदारी समिति की कमेटी पर डाल दी गई थी। जबकि एम. पैक्स के आदर्श उप-नियम 2023 के अध्याय-5, क्रमांक 53 के तहत प्रबन्धक की यह स्पष्ट जिम्मेदारी है कि वह समिति के संचालन में सभी अधिनियमों, नियमों, उप-नियमों और रजिस्ट्रार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करे। ( Sirsa Job update )

मुख्यालय ने पत्र में इस बात पर गहरी आपत्ति जताई है कि योग्यता पूरी न होने के बावजूद सैल्जमेन पद पर नियुक्ति हेतु एजेंडा पास कराने की अनुमति ली गई, जो कि नियमों की अवहेलना मानी जा रही है। इसे गंभीर प्रशासनिक चूक करार देते हुए, संबंधित प्रबन्धक को तीन दिन के भीतर तथ्यों सहित विस्तृत स्पष्टीकरण मुख्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ( Latest Sirsa News in Hindi )

 

साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता, तो प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिक सहकारी समिति कर्मचारी नियम 2014 व 2017 (अब तक) के अंतर्गत अनुशासनात्मक/विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ( Nathusari Kalan PACS salesman post )

यह मामला सहकारिता क्षेत्र में नियमों की अनदेखी और नियुक्तियों की पारदर्शिता को लेकर एक गंभीर संकेतक है। अब देखना होगा कि पैक्स प्रबन्धक द्वारा क्या स्पष्टीकरण दिया जाता है और इस पर मुख्यालय की अगली कार्रवाई क्या होती है। ( Abtak Haryana News )

Sirsa work from home fraud case update

 

पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम ( work from home ) के नाम पर महिला को 96 हजार रुपये का चूना लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू निवासी व कपिल कुमार निवासी अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। ( Sirsa News Today in Hindi )

 

पेंसिल पैकिंग Work From Home से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का लालच देकर की ठगी

थाना प्रभारी ने बताया कि जिला के गांव फूलकां निवासी महिला को अज्ञात नंबरों से कॉल आई थी और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हम नटराज पेंसिल कंपनी की ओर से बोल रहे हैं। यदि आप घर बैठे वर्क फ्रॉम होम के जरिए लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो हमारी कंपनी ज्वॉइन कर सकते हैं जिसमें घर बैठे आपको पेंसिल पैकिंग वर्क फ्रॉम होम के जरिए घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हो। उन्होंने बताया कि महिला साइबर अपराधियों के लुभाने ऑफर में आकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में पड़ गई और इन्वेस्टमेंट के नाम पर 96 हजार रुपये की राशि लूटा बैठी। ( Sirsa online fraud News )

जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देने वालों से सावधान और सतर्क रहें। ( Abtak Haryana News )