सिरसा

सिरसा की ताजा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें Today Sirsa News today in Hindi, Sirsa Abtak News में स्थानीय राजनीति, अपराध, विकास कार्य, शिक्षा से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले।

Crop loss due to rain, storm, and hailstorm should be assessed immediately

कुमारी सैलजा ने कहा-निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन करवाकर प्रभावित किसानों को दिया जाए तत्काल मुआवजा

HBN News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि शासन और प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों की मेहनत कुछ ही घंटों की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि में खेतों में खड़ी फसलों और मंडियों में रखे गेहूं को भारी नुकसान हुआ। सरकार को बिना देरी किए तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर नुकसान का निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन करवाया जाए और प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा और राहत राशि प्रदान की जाए। इसके साथ ही मंडियों में फसलों की सुरक्षित भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसान देश का अन्नदाता है। उसकी पीड़ा पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।

HBN News : आंधी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की जल्द करवाई जाए गिरदावरी – कुमारी सैलजा

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। सिरसा सहित 13 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़ी फसलें और अनाज मंडियों में रखी उपज भीगने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। सिरसा के अलावा फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, कैथल, रेवाड़ी, सोनीपत, यमुनानगर, झज्जर, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, करनाल और जींद में भी बारिश और आंधी ने फसलों को प्रभावित किया है। फतेहाबाद में सरसों की बोरियां और गेहूं की फसल भीगने से किसान परेशान हैं। इसके साथ ही गेहूं कटाई के काम को बाधित किया। सिरसा में सर्वाधिक 16 एमएम बरसात हुई और जिला में मंडियों में पड़ा करीब 95 प्रतिशत गेहूं भीग गया।

कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश सरकार अमूमन एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करती है उससे कई माह पहले ही वह गेहूं खरीद की तैयारियों में जुट जाती है, मंडियों और खरीद केंद्रों पर खरीद के समुचित प्रबंध के साथ साथ किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए तैयारियां की जाती है पर इस बार सारी तैयारियां कागजों में ही कई धरातल पर कोई काम हुआ ही नहीं है और पहली ही बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी अगर प्रशासन की ओर से सारे प्रबंध किए गए होते तो आज मंडी में किसानों का गेहूं न भीगता। हरियाणा का मौसम विभाग पहले ही सरकार और आम व्यक्ति को सूचित कर देता है कि कब मौसम खराब रहेगा, कब बारिश होगी, ओलावृष्टि हो सकती है बावजूद इसके शासन और प्रशासन कोई उचित कदम नहीं उठाता है।

सांसद कुमारी सैलजा 13 को अशरफगढ और 14 अप्रैल को कालांवाली में

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा 13 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे डॉ भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण सभा द्वारा भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर के 135वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गांव अशरफगढ़ जिला जींद में सम्मिलित होंगी। 14 अप्रैल को दोपहर 12.00 बजे डॉ भीम राव अंबेडकर सभा द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव के अवसर पर अंबेडकर भवन गांव कालांवाली जिला सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और जन समस्याएं भी सुनेंगी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद के पत्र पर दिए कार्रवाई के निर्देश

सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा था कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा जिला में गांव साहुवाला प्रथम एनएच-9 पर दोनों ओर स्थित है यानि गांव दोनों ओर बसा हुआ है जहां पर सर्विस लेन का निर्माण, अंडरपास निर्माण, सुरक्षा जाली लगाने के साथ साथ सीमा को दर्शाने वाले संकेतक लगाने का अनुरोध किया था क्योंकि इनके अभाव में आए दिन सड़क हादसे होते रहते है और कई लोगों को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। सांसद कुमारी सैलजा के पत्र पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने संबधित अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।

latest Sirsa News: Married woman from Hisar absconded leaving her daughter behind, married woman going from her maternal home to in-laws house disappeared midway

Sirsa News : हिसार जिले की एक विवाहिता सिरसा जिले के रानियां में अपने मायके मिलने के लिए गई थी कि अपनी बेटी को नानी के पास छोड़कर अज्ञात प्रस्तुतियों में लापता हो गई। विवाहिता की शादी गरीब 9 साल पहले हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। वहीं रनिया क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकली थी कि बीच रास्ते गायब हो गई। रनिया थाना पुलिस ने दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवाहिताओं की तलाश शुरू कर दी है।

रानियां थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कुताबढ़ तहसील ऐलनाबाद जिला सिरसा की रहने वाली हूँ। पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी बेटी रजनी की शादी करीब 9 साल पहले हिसार जिले के आदमपुर के रहने वाले गोविंदा के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बेटी ने दो बच्चों को जन्म दिया और उनका गृहस्ती जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। 4 दिसंबर को उसकी बेटी रजनी मेरी नाती को लेकर हमारे घर गांव कुताबढ़ तहसील ऐलनाबाद जिला सिरसा आई थी। लेकिन 16 दिसंबर की रात को उसकी बेटी रजनी अपनी बेटी को छोड़कर बिना बताए घर से कहीं पर चली गई। उन्होंने अपने स्तर पर अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

वहीं सिरसा जिले के रानियां के गांव बंगला क्लोनी सन्त नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी शादीशुदा है और वो 10 दिसंबर को अपने ससुराल जाने के लिए घर से 12 बजे रवाना हुई थी। लेकिन आज तक वह ना ही तो अपनी ससुराल पहुंची है और ना ही वापस मुड़कर अपने घर मायके आई है। आज तक वह अपनी बेटी की अपनी जान पहचान वर रिश्तेदारियों में तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। रानियां थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

Accused of cheating lakhs of rupees on the pretext of higher education in Canada

 

विदेश में उच्च शिक्षा दिलाने का झांसा देकर सवा 3 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। डिंग पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में डिंग रोड निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता पाठी का कार्य करते थे। उनके घर में गांव अलीसदर निवासी रंजीत सिंह का आना-जाना था। रंजीत ने उन्हें बताया कि पूनम व उसके पति गुरप्रीत निवासी गांव संसारपुर, जालंधर ने विदेश भेजने का दफ्तर खोल रखा है और कहा कि उसकी बहन अर्शदीप कौर को कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए भेज देंगे।

रंजीत की बातों पर विश्वास करके उन्होंने अर्शदीप कौर के सभी दस्तावेज और पैसे सौंप दिए। कुछ दिनों बाद रंजीत ने बताया कि अर्शदीप की फाइल कनाडा से वापस आ गई है।

आपके द्वारा दी गई 3,79,000 रुपए की राशि उनके खाते में आ गई है और 95 हजार रुपए उनके पास जमा है, जिसे वे जल्द ही उसे लौटा देंगे। इसी दौरान उसके पिता की मौत हो गई। आरोपियों ने मार्च 2024 में उन्हें 1 लाख रुपए लौटा दिए और 2,89,000 रुपये की राशि 30 जून 2024 तक लौटाने को लेकर एक शपथ पत्र दिया।

निर्धारित समयावधि बीतने पर उसने पूनम, गुरप्रीत व रंजीत से संपर्क साधा और पैसों का तकाजा किया, जिस पर आरोपियों ने उसके खाते में 50 हजार रुपए जमा करवा दिए और बकाया राशि देने से इंकार कर दिया।

Fake Degrees, Seals And Degree Printing Material Were Also Recovered During Cm Flying Raid In Sirsa – Sirsa News Live Today

श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्थान सिरसा में सीएम फ्लाइंग की रेड

श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड सिरसा में चल रह संस्थान में CM Flying Raid की। छापेमारी के दौरान संस्थान से BSC agriculture, Chhattisgarh Education board और Uttar Pradesh के कई विश्वविद्यालयों की डिग्रियां बरामद हुई। सीएम फ्लाइंग टीम ने यहां से 100 से अधिक डिग्रियां, शिक्षण संस्थानों की मोहर व कागज कब्जे में लिए है। प्रशासन की ओर से उड़नदस्ते में शामिल रानियां के राजकीय महिला कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस भोला का कहना है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि इस संस्थान में फर्जी डिग्रियां बनाई जाती थीं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

सीएम फ्लाइंग ने सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्थान में छापेमारी की । यहां पर चार-पांच लड़कियां ही काम करती हुई पाई गई। उड़नदस्ते ने इंस्टीट्यूट के ऑफिस को खंगाला तो वहां पर 100 से ज्यादा डिग्रियां, मार्कशीट, मोहरें व मार्कशीट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले कागज बरामद हुए। इसके बाद टीम ने संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए और फुटेज भी कब्जे में ली। टीम की कार्रवाई शाम पौने सात बजे तक चलती रही। इसके बाद टीम ने संस्थान के संचालक को नोटिस देकर जल्द से जल्द पेश होने का आदेश दिया है।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रिंसिपल बीएस भोला ने बताया कि श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड संस्थान को सिरसा निवासी सीताराम चलाता है। छापेमारी के दौरान वह मौके पर नहीं मिला। यहां पर चार लड़कियां मिलीं, जो नौकरी करती हैं। इन लड़कियों ने बताया कि वे एक-दो महीने से यहां नौकरी कर रही हैं। संचालक की ओर से उन्हें पांच से छह हजार रुपये वेतन दिया जाता है। उनका काम केवल लोगों को फोन करना है। संस्थान से कब्जे में लिया गया सारा सामान संदिग्ध है। इसकी जांच की जाएगी।

500 से ज्यादा लोगों की बनाई जा चुकी हैं डिग्रियां

दबिश के दौरान सीएम फ्लाइंग को 10वीं, 12वीं, बीएससी एग्रीकल्चर, छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड, यूपी के कई विश्वविद्यालय की डिग्रियां मिली हैं। आरोप है कि इंस्टीट्यूट की ओर से 500 से ज्यादा लोगों की फर्जी डिग्री बनाकर फर्जीवाड़ा किया गया है।

फर्जी डिग्री बनाने का लेते थे 30 से 50 हजार रुपये

शुरुआती जांच में पता चला है कि उक्त इंस्टीट्यूट काफी समय से चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि ये फर्जी डिग्री बनाने की एवज में 30 से 50 हजार रुपये लेते हैं। पैसे लेने के बाद ये किसी भी यूनिवर्सिटी की मांगने पर डिग्री उपलब्ध करवा देते थे। इसके अलावा मार्कशीट बनाने के 10 से 15 हजार रुपये लिए जाते थे।

अधिकारी के अनुसार

सीएम फ्लाइंग ने श्री साईं कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड पर रेड की है। यहां पर फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बनाए जाने की सूचना मिली थी। रेड के दौरान यहां काफी डिग्रियां, मोहरें, कागज मिले हैं, जिसे कब्जे में लिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार ये सभी फर्जी लग रहे हैं। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। -बीएस भोला, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज रानियां।

Source link

Cold Wave Shivers Hisar, Night Temperature Recorded At 1.6 Degrees Celsius; Weather Will Remain Like This In F – Haryana Hindi News Live

 

Haryana Weather: शीत लहर से कंपकंपाया हिसार, रात का तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज; आगे ऐसा रहेगा मौसम

हरियाणा के कई जिले गंभीर शीतलहर की चपेट में है। बुधवार को हिसार में रात का तापमान 1.6 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री कम रहा। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को रात के तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट आई। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो तापमान में अभी 3 दिन और गिरावट आएगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम की चरम परिस्थितियां बनी हुई हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों से आ रही हवाओं ने इन क्षेत्रों को अपने आगोश में ले लिया है, जिससे संपूर्ण इलाके में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है। कुछ स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीतलहर और पाला जमने की स्थिति देखने को मिल रही है। वीरवार को प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में एक डिग्री और औसत अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई है।

डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 15 दिसंबर तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी। 15 की रात को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके आने पर तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और इसके आगे निकलने के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी।

ऐसे बनती है शीत लहर व गंभीर शीत लहर की स्थिति

जब न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री या इससे कम हो जाए तो उस समय शीत लहर की स्थिति पैदा होती है। वहीं न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री या इससे कम हो जाए तो उस समय गंभीर शीत लहर की स्थिति पैदा होती है।

क्षेत्र-अधिकतम-न्यनूतम

अंबाला-20.4-7.8

हिसार-21.5-1.6

करनाल-20.8-3.6

रोहतक-19.3-4.4

सिरसा-22.2-4.0

Source link

He called his sister and said- this is my last call, the young man is missing

Ellenabad news today in Hindi : निजी अस्पताल में नौकरी करने वाला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। लापता होने से पहले युवक ने अपनी बहन को फोन काल करके कहा कि यह उसकी आखिरी काल है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। ऐलनाबाद थाना पुलिस ने लापता युवक के भाई सुरजीत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।

 

पुलिस को दी शिकायत में गांव तलवाड़ा खुर्द निवासी सुरजीत सिंह ने बताया है कि उसका भाई गुरप्रीत सिंह निजी अस्पताल में नौकरी करता है। वह गत आठ दिसंबर को सुबह घर से अस्पताल गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे गुरप्रीत सिंह ने अपनी विवाहित बहन को हनुमानगढ़ में फोन किया। गुरप्रीत उस समय घबराया हुआ था, उसने अपनी बहन से कहा कि यह उसकी आखिरी काल है। इसके बाद गुरप्रीत का मोबाइल बंद हो गया।

निजी अस्पताल में नौकरी कर रहा था, राजस्थान कैनाल के किनारे मिली है लापता युवक की बाइक

सुरजीत सिंह का कहना है कि उसकी बहन को काल करके सारी बात बताई। इसके बाद घरवालों ने गुरप्रीत की तलाश शुरू कर दी। अस्पताल की ओर से बताया गया कि गुणीत 6 बजे यहां से चला गया था। गुरप्रीत की तलाश करते हुए स्वजन राजस्थान कैनाल नहर के पास पहुंचे, तो नहर किनारे गुरप्रीत की बाइक खड़ी मिली। स्वजन ने आसपास गुरप्रीत की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि सुरजीत सिंह के बयान दर्ज कर गुमशुदगी की रपट दर्ज कर ली गई है। पुलिस लापता गुरप्रीत सिंह की तलाश में जुट गई है, जल्द ही उसकी तलाश कर ली जाएगी। लापता युवक की राजस्थान कैनाल में मसीतां वाली हेड के आसपास तलाश की जा रही है मगर गुणीत का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Kalindi Express will run till Hisar-Sirsa: It will be easy to go from Hisar to Prayagraj


भिवानी से प्रयागराज तक सीधी चलती है ट्रेन, बीकानेर डिवीजन से मांगी रिपोर्ट

Hisar Sirsa News : भिवानी से प्रयागराज चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस में अब हिसार और सिरसा के रेलयात्री पर यात्रा करने वाले हैं। रेलवे ने कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार हिसार सिरसा तक किए जाने का निर्णय लिया है। अभी तक इस रूट पर महज एक ही गाड़ी गोरखधाम पर निर्भरता थी। आने वाले निकट समय से कालिंदी एक्सप्रेस हिसार सिरसा तक सुचारू होने वाली है।


कालिंदी एक्सप्रेस के विस्तार के लिए रेलयात्री लंबे समय से मांग कर रहे थे। यहां रह रहे उत्तर प्रदेश खासकर पूर्वांचल के लोग लगातार सांसद व विधायक को मांग पत्र देकर गुहार लगा रहे थे। इसके अलावा  रेलवे से कई पत्राचार किए गए। रेलवे बोर्ड ने बीकानेर डिवीजन को पत्र लिखकर इस ट्रेन के विस्तार को लेकर रिपोर्ट मांगी है। रेलवे बोर्ड ने कहा है कि यह ट्रेन भिवानी में 9 घंटे खड़ी रहती है, क्यों ना इसका विस्तार हिसार और सिरसा तक कर दिया जाए। हिसार और सिरसा तक विस्तार देने से इसमें पैसेंजर की संख्या में और इजाफा होगा। यह ट्रेन भिवानी जंक्शन से 19:40 बजे चलती है और कानपुर 09:25 बजे पहुंचती है। यह ट्रेन हफ्ते के सातों दिन चलती है। रेलवे की ओर से बीकानेर डिवीजन अभी भिवानी से कानपुर होकर चलती है।


कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी, रोहतक, बहादुरगढ़, पुरानी दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, टूंडला, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नोज और कानपुर सेंट्रल के रास्ते फतेहपुर होते हुए प्रयागराज तक जाती है। वापसी में भी यही रूट रहता है। इस ट्रेन के चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा। हिसार जैसे औद्योगिक क्षेत्र में कई लोग बाहर से आकर बसे हुए हैं और यहां नौकरियां या अपना कामकाज करते हैं।


हिसार को मिल सकती हैं और ट्रेन
हिसार में वाशिंग यार्ड बनने के बाद और यहां बढ़ते ट्रैफिक दबाब के बाद यहां से लंबी दूरियों की और ट्रेनें मिल सकती हैं। दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए और भिवानी बाइपास बनने से और ट्रेन मिलने की उम्मीद जगी है। इससे पहले रेलवे ने हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया था, जिससे शिरड़ी, तिरूपति, पुणे सहित अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा हो रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिरड़ी – बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 7 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं साईनगर शिरड़ी से 8 से 15 दिसंबर तक (2) ट्रिप) विस्तार किया गया है। इसी तरह 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 07 से 14 दिसंबर तक (2 ट्रिप) एवं तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक (02 ट्रिप) विस्तार किया गया। गाड़ी संख्या 04723/04724, हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा हिसार से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक (3 ट्रिप) एवं हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक (3 ट्रिप) विस्तार किया गया है।

The youth was kidnapped, beaten up and threatened and left at Shah Satnam Singh Chowk and escaped

Sirsa News Today : सिरसा शहर के भादरा बाजार स्थित जैन स्कूल वाली गली निवासी एक युवक को गाड़ी सवार युवकों द्वारा अपहरण कर मारपीट किए जाने के मामला सामने आया है। आरोपितों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद उसे शाह सतनाम सिंह चौंक पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस को दिए बयानों में योगेश ने बताया कि वह मोहता मार्कीट में कपड़े की दुकान पर काम करता है। 4 दिसंबर की सांय को वह दुकान के बाहर घर जाने के लिए खड़ा था। इसी दौरान राजीव सैनी उर्फ नीटू पुत्र लीलाधर निवासी जंडवाला मौहल्ला सिरसा आया और मेरी बाजू पकड़कर मुझे कुछ दूरी पर खड़ी एक कार के पास ले गया, जिस कार में पहले से सोनू बंसल पुत्र बाबूलाल, हर्ष पुत्र राजेश कोचर व आनंद उर्फ डांगी निवासी जंडवाला मौहल्ला सिरसा मौजूद थे।

कार के नजदीक पहुंचते ही राजीव सैनी ने खिड़़की खोलकर मुझे धक्का देकर कार में डाल लिया और राजीव सैनी ने मुझे धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। वे उसे सैनी रिसोर्ट में ले गए, जहां पर विक्रम पुत्र लीलाधर निवासी जंडवाला मौहल्ला सिरसा व 4-5 अन्य नौजवान मौजूद थे, जिन्होंने मुझे रिसोर्ट के एक कमरे में बंद करके मेरे साथ बैल्ट व डंडों से मारपीट की।

करीब 1 घंटे तक मेरे साथ मारपीट करने के बाद पुलिस को शिकायत करने पर फिर कभी जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे उसी गाड़ी में सतनाम चौक पर छोड़कर कार सहित भाग गए। किसी तरह उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है  पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Mama and his innocent bhanja died in truck accident in Sirsa

सड़क हादसे में मां-बेटा घायल, देर रात की घटना, ट्रक चालक फरार

Sirsa News Today : सिरसा जिले के गांव चोरमार के पास रात को ट्रक चालक ने पैदल जा रही महिला सहित बाइक युवक व उसके मासूम भांजे को कुचल दिया। जिससे बाइक लेकर जा रहे युवक व मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला व उसकी गोद में लिए बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक को महिला ने बनाया हुआ था धर्म भाई

मृतकों में गांव कर्मगढ़ निवासी 23 वर्षीय सुखवीर सिंह व 8 वर्षीय शंकर, जबकि घायलों में सुमन व उसका बेटा शामिल है। गांव साहुवाला प्रथम निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि उसका ससुराल राजस्थान में है। ससुराल में जगराता था, जिसके लिए उन्हें सुसराल जाना था। मृतक सुखवीर को उसकी पत्नी ने धर्म भाई बनाया हुआ था। उसे भी जाने के लिए तैयार कर लिया।

रात्रि को वे पांचों बाइक पर कालांवाली स्टेशन पर जा रहे थे। गांव चोरमार के निकट उनका बाइक खराब हो गया। सुखवीर बाइक लेकर पैदल जा रहा था, जिसके साथ बाइक पर शंकर बैठा था। जबकि दूसरे बेटे को उसकी पत्नी ने गोद में लिया हुआ था और वे पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक व उसकी पत्नी को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक लेकर जा रहे सुखवीर व शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उसकी पत्नी सुमन व बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। ट्रक चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए।

Seven members of Ankit Sersa gang arrested for demanding ransom in the name of Punjabi singer Moosewala murder accused

लोरेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के नाम पर मांग रहे थे कारोबार यो से फिरौती

Haryana News Today : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में जेल में बंद लारेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने के सात आरोपितों को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने कुंडली में होटल संचालकों से चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपित हथियार के बल पर पीड़ितों से 98,500 रुपये की वसूली कर भी चुके थे। पुलिस ने मुख्य आरोपित सेरसा के रहने वाले सागर उर्फ सेठी, राठधना के संदीप, खेवड़ा के रोहित, सैनी मोहल्ला के पंकज सैनी, पानीपत के सनौली गांव के सागर कुमार और रोहतक के कंसाला गांव के मोहित उर्फ खोखर को गिरफ्तार कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

उत्तर प्रदेश के एक होटल संचालक ने एक दिसंबर को पुलिस को बताया था कि कुंडली में उनका होटल है। वह साथियों के साथ होटल संभालते हैं। उनके होटल पर 14 नवंबर को अंकित सेरसा का सागर और राठधना का संदीप साथियों के साथ आ धमका और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने उससे चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

उससे कहा गया कि ये पैसे ले जाकर अंकित सेरसा को देने हैं। वह अभी जेल में बंद है। यह रंगदारी अंकित के कहने पर ही मांगी है। उन्होंने कहा कि अंकित सेरसा और उन सब की एक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपये, दूसरे साथी से हथियार के बल पर 53 हजार रुपये और तीसरे साथी से फोन और 2500 रुपये छीन लिए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने आरोपितों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, दो कारतूस, एक पाइप गन और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।

कारोबारी से रंगदारी के आरोपित

पुलिस रिमांड पर शहर के आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने और नरवाना में पुलिस पर जानलेवा हमला के आरोपित कैथल के चीका के गोहाना के आभूषण कारोबारी से बदमाशों ने 21 नवंबर को वाट्सएप एप काल करके दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। शुक्रवार को बदमाशों ने कारोबारी को 10 लाख रुपये लेकर नरवाना में विश्वकर्मा चौक पर बुलाया था, जिस पर उसने पुलिस को अवगत करा दिया था। सोनीपत जिले की पुलिस की छह टीमें कारोबारी के पीछे-पीछे नरवाना पहुंच गई थीं। बदमाश गुरविंद्र और सुखचैन फरार हो गए थे। पुलिस ने उसी दिन रंगदारी में षड्यंत्रकारी आरोपित चीका के युघविंद्र को गिरफ्तार कर लिया था, जो गुरविंद्र का भाई है।

सोमवार को पुलिस ने गुरविंद्र और सुखचैन को जींद से गिरफ्तार किया। सुखचैन को पुलिस की गोली लगी मिली, जिसका भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं गुरविंद्र उर्फ गुरी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। पुलिस की मांग पर न्यायालय ने आरोपित का एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया। दूसरी तरफ पुलिस मुठभेड़ में घायल दूसरा आरोपित चीका का ही सुखचैन अभी अस्पताल में उपचाराधीन है।

जांच में सामने आया है कि आरोपित कई लोगों को अंकित सेरसा के नाम पर धमकी देकर रुपये मांग चुके है। आरोपितों के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल खंगाले जाएंगे। जल्द ही अंकित सेरसा को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएंगी। अजय धनखड़, प्रभारी, एंटी गैंगस्टर यूनिट।

सागर पहले भी जा चुका है जेल, बाहर आते ही वनाया गैंग

मुख्य आरोपित सागर उर्फ सेठी गांव सेरसा का रहने वाला है जो अंकित के कहने पर अपने तीन साथियों के साथ सितंबर, 2023 में गांव के पिता-पुत्र को मारने का प्रयास कर चुका है। चारों आरोपितों ने दुकानदार पर पिस्तौल तान दी और कहा कि अंकित भाई ने मैसेज किया है कि बाप-बेटे को एक साथ गोली मारनी है। भाई जो कहता है, ये उसे हर हाल में अंजाम तक पहुंचाते है। पिता-पुत्र ने दुकान का शटर बंद कर खुद को बचाया था। उसके बाद सागर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। उस केस में गिरफ्तारी के बाद सागर अप्रैल में जमानत पर बाहर आया था। उसके बाद अब अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने लगा। उसके साथी राठधना के संदीप पर थाना सदर और शहर में झगड़े सहित दो मामले दर्ज हैं।

कौन है अंकित सेरसा

जिस अंकित सेरसा के नाम पर आरोपितों ने रंगदारी मांगी, वह मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में पंजाब की जेल में बंद है। उसने दोनों हाथों में पिस्टल पकड़कर सिद्धू मूसेवाला को सबसे करीब जाकर गोलियां मारी थीं। अंकित सेरसा की उम्र 21 साल है। उसके बाद पंजाब की जेल में विरोधी गैंग के गुगर्गों की हत्या का मामला भी दर्ज हुआ। पकड़े गए आरोपितों की भी उम्र 21 से लेकर 27 साल के बीच है।

 

bus of devotees caught fire in Fatehabad,bus of devotees going from Hisar to Sirsa to listen to satsang caught fire,

हिसार से सिरसा सत्संग में जा रहे हैं श्रद्धालुओं की बस में लगी आग

Haryana News Today : हिसार के आजाद नगर से एक बस में दर्जनों यात्री सवार होकर सिरसा स्थित सिकंदरपुर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के डेरे में शिरकत करने के लिए भजन कीर्तन करते हुए जा रहे थे कि फतेहाबाद जिले के गांव धांगड़ के पास जैसे ही बस पहुंची तो बस में आग लग गई। आग लगने से बस पूरी तरह से जल गई। लेकिन बस में सवार सभी श्रद्धालु समय रहते नीचे उतर गए। जिससे वो बाल बाल बच गए।

फतेहाबाद में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग को बुझाते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी।

धांगड़ गांव के पास बस में लगी आग 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के आजाद नगर से राधा स्वामी ब्यास डेरा के श्रद्धालु सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरे में सत्संग में शामिल होने के लिए शनिवार की रात को हिसार से बस में सवार होकर सिरसा के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब पांच दर्जन श्रद्धालु सवार थे और बस जब अग्रोहा से निकलकर फतेहाबाद जिले में प्रवेश किया और बड़ोपल धांगड़ गांव के बीच स्थित कमल ढाबै के पास पहुंची तो बस के पिछले टायर में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। लेकिन आग लगने की भनक ना ही तो बस के चालक को लगी और ना ही बस में सवार किसी श्रद्धालु को इसका पता चला। दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने बस चालक को इशारों में समझाने का प्रयास किया लेकिन वह समझ नहीं पाया तो वाहन चालकों ने चिल्ला कर उन्हें बस आग लगने की सूचना दी।

दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर बस में लगी आग।

बस में आग लगने की सूचना मिलते ही श्रृद्धालुओं में मचा हड़कंप 

बस में आग लगने की सूचना मिलते ही बस में सवार श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया लेकिन ड्राइवर ने समय रहते बस को रोक लिया और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया। इसी दौरान बस ड्राइवर ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी और उसके अंदर आग धधक रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। श्रृद्धालुओं से भरी बस में आग किन कर्म से लगी है इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

हिसार सिरसा रोड पर गांव धांगड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी हुई आग।

दूसरी बस से सत्संग के लिए रवाना हुए श्रद्धालु 

बस में लगी आग को काबू न पता देख बस चालक ने इसकी सूचना अपने ट्रैवल एजेंसी के मालिक को दी तो हिसार से ट्रैवेल एजेंट ने दूसरी बस का प्रबंध करके घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया और वह बस मौके पर पहुंची तो श्रद्धालुओं को बिठाकर सिरसा के लिए रवाना हो गई। बस में आग लगने की वजह से किसी भी यात्री को कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। श्रद्धालुओं का कहना है कि उनके बाबा ने समय रहते उनकी देखरेख की और उन्हें सकुशल बस से नीचे उतार दिया।

 

सिकंदरपुर डेरे में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन 

आपको बता दें कि राधा स्वामी ब्यास डेरे के बाबा गुरजिंदर सिंह द्वारा डेरे की गुरु गद्दी सौंपने के बाद सिरसा के सिकंदरपुर स्थित दर में पहली बार सत्संग का आयोजन हो रहा है। सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी के डेरे में हर साल 30 नवंबर और 1 दिसंबर को दो दिवसीय सत्संग और भंडारे का आयोजन किया जाता है इस सत्संग में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राजस्थान सहित आसपास के राज्यों से भारी मात्रा में श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए पहुंचते हैं।

Murder near Dera Sacha Sauda Sirsa, and husband murdered his wife

भूना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या

Sirsa News : सिरसा शहर के बेगू रोड़ पर स्थित Dera Sacha Sauda Sirsa, मस्ताना जी धाम के सामने प्रीत नगर में एक व्यक्ति का पत्नी से झगड़ा हो गया। झगड़े से व्यक्ति गुस्से से लाल पीला हो गया और गुस्से में लोहे राड मार कर अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को सूचना दी। मृतक महिला का शौक घर में ही खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मृतका के पिता के शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिरसा जिले के रानियां तहसील के गांव अबुतगढ निवासी दर्शन सिंह ने पुलिस को बताया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हुँ और गांव के चौकीदार के साथ-2 दिहाड़ी मजदुरी का काम भी करता हुं। मेरे 3 लड़कियां वा 1 लड़का है। जो सभी शादीशुदा है। मेरी एक बेटी हरप्रीत कौर उर्फ नरेन्द्र कौर जिसकी उम्र करीब 33 वर्ष है । जिसकी शादी करीब 16 वर्ष पहले दर्शन सिंह उर्फ बलजिन्द्र सिंह उर्फ काला निवासी भुना के साथ हुई थी ।

जिसके एक बेटी सिमरन कौर उम्र 14 वर्ष वा एक बेटा विवेक उम्र करीब 12 वर्ष है। उसकी बेटी हरप्रीत कौर अपने पति के साथ पिछले करीब 2 माह से पुराना डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सामने प्रीत नगर में किराए के मकान में रह रही थी। दोनो बच्चे अपने दादा दादी के पास भूना में रह रहे हैं। मेरी बेटी हरप्रीत कौर आसपास के घरों में साफ सफाई का काम करती थी जिससे घर का गुजारा चलता था तथा मेरा दामाद दर्शन सिंह कोई काम धन्धा नहीं करता है और शराब पीने का आदी है।

शराब के पैसे लेने के लिए मेरी बेटी के साथ अक्सर मार पीटाई करता था हमने कई बार दर्शन सिंह को इस बारे में समझाया भी था इसके कुछ दिन ठिक रहकर वह फिर से अपनी हरकतें शुरु कर देता था। मंगलवार की सुबह मेरी बेटी हरप्रीत कौर के साथ फोन पर बातचीत हुई थी जिसने मुझे बतलाया की मेरा पति दर्शन सिंह मुझे रात से ही तंग कर रहा है और मुझे मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर मैने दामाद दर्शन को फोन पर समझाया और कहा कि मैं कल सुबह तुम्हारे पास आउंगा तु मेरी बेटी को तंग परेशान ना कर।

उस समय मुझे मेरी बेटी घबराई हुई लग रही थी । शाम के समय करीब 7 बजे मेरी साली बलविन्द्र कौर पत्नि भजन सिंह निवासी कल्याण नगर सिरसा ने बताया कि वह हरप्रीत कौर के पास घर पर गई थी वहां पता चला की दर्शन सिंह ने हरप्रीत कौर की उसके घर पर हत्या कर दी है और हत्या करके मौके से भाग गया है। मैं अपने बेटे वा अन्य परिजनों के साथ मौका पर आया तो देखा की मेरी बेटी अपने किराए के मकान में चारपाई पर लहु लुहान अवस्था में मृत पड़ी मिली है जिसके सिर वा पेट पर बुरी तरह चोटें मारी गई है। उसकी बेटी को उसके दामाद दर्शन सिंह ने किसी हथियार से चोटें मारकर हत्या कर दी है।

 

Demanded Ransom : बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर मांगी फिरौती

Demanded Ransom : बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर मांगी फिरौती