Sisai lohari Road illegal weapons hansi crime
Hansi Crime News : हांसी सीआईए पुलिस ने सिसाय लोहारी रोड़ पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार और भारी मात्रा में कारतूस्सों सहित काबू किया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
हांसी सीआईए पुलिस टीम गश्त कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि सिसाय लोहारी राघो रोड़ पर एक युवक देसी कट्टा ( अवैध पिस्तौल) और भारी मात्रा में कारतूस लेकर जाने वाला है। पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात एएसआई सम्मत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
एएसआई सम्मत कुमार की टीम ने बताए गए समय पर सिसाय लोहारी रोड़ पर छापेमारीकर दी। छापेमारी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए होली के मुताबिक वहां पर एक युवक मिला जिसे पुलिस ने काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्तौल ( देसी कट्टा) और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
CIA Police Hansi टीम काबू किए गए युवक को हिरासत में लेकर सदर थाना हांसी पहुंची। युवक के कब्जे से अवैध देशी पिस्तौल और कारतूसों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उसके खिलाफ सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। सीआईए पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपित की पहचान गांव सिसाय बोलान निवासी राजेंद्र उर्फ मिढ्ढा पुत्र जोगीराम के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
पंकज सुमैया लव स्टोरी, बेंगलुरु से महिला नाबालिग आशिक से मिलने पहुंची हरियाणा,
मां-प्रेमी की हत्या कर शवों को लेकर थाने पहुंचा बेटा, रात को रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












