Skills Excellence Centre established at Government Polytechnic College Lisana
लिसाना में कौशल उत्कृष्टता केन्द्र (स्किल एक्सीलेंस सेंटर) स्थापित किया
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एक निजी कम्पनी द्वारा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना में कौशल उत्कृष्टता केन्द्र (स्किल एक्सीलेंस सेंटर) स्थापित किया गया। जिसका उद्घाटन कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक मिनोरू सुगीसावा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी एवं निदेशक राजीव चान्ना, निदेशक योसुके फुजीवारा, संस्था के प्रधानाचार्य सुखवीर यादव व कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी सन्नी तनेजा, संस्था के सभी विभागाध्यक्ष, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
संस्थान के प्रधानाचार्य सुखवीर यादव ने बताया कि कम्पनी ने यह कौशल उत्कृष्टता केन्द्र लगभग एक करोड़ की राशि से स्थापित किया है। कौशल उत्कृष्टता केन्द्र पर विद्यार्थियों को स्किल प्रशिक्षण दे कर प्रशिक्षित किया जाएगा। कौशल केन्द्र से संस्था के विद्यार्थियों तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक प्रभजोत सिंह के दिशानिर्देशानुसार संस्थान में कौशल उत्कृष्टता केंद्र को स्थापित करवाया गया है। यादव ने मानव संसाधन विभाग कंपनी के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न प्रशिक्षण कार्य करवाने का अनुरोध किया ताकि प्रदेश के विद्यार्थियों को आज की तकनीकी शिक्षा के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सके और उनके भविष्य को उज्जवल किया जा सके।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















