Social media Ashlil Post aur dhamki Ka mamla
फतेहाबाद, 12 नवंबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में महिलाओं से संबंधित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला थाना फतेहाबाद पुलिस ने Social media पर अश्लील पोस्ट व धमकियां देने के मामले में कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। ( Fatehabad News Today )
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितंबर 2025 को थाना महिला फतेहाबाद में तमन्ना पुत्री देवेंद्र सिंह निवासी राजीव कॉलोनी, फतेहाबाद की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी महिला प्रीति और उसकी बहन पूजा पुत्रीयां अशोक कुमार निवासी पुष्पांजलि द्वारका, मथुरा (उत्तर प्रदेश) उनके व उनकी माता के खिलाफ अपने Social media के इंस्टाग्राम अकाउंट (आईडी: priya_dabang_girl_) से लगातार अश्लील व अभद्र भाषा में पोस्ट और वीडियो वायरल कर रही थीं। ( Social media ashlil post viral )
शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी प्रीति का पहले शिकायतकर्ता के भाई सुधीर के साथ प्रेम विवाह हुआ था, लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते दोनों अलग हो गए। उसी रंजिश के चलते आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता और उसकी माता के खिलाफ झूठे आरोप, धमकियां व अपमानजनक सामग्री Social media पर प्रसारित की, जिससे परिवार की समाज में प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और वे मानसिक रूप से परेशान हुए।
मामले की जांच के आधार पर थाना महिला फतेहाबाद में मुकदमा संख्या 56 दिनांक 24.09.2025 धारा 356(2), 79 बीएनएस व 67-A आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपित मथुरा, उत्तर प्रदेश निवासी प्रीति को काबू किया है। प्रीति पुलिस जांच आगे भी जारी है तथा Social media के दुरुपयोग से संबंधित मामलों पर महिला थाना फतेहाबाद सतर्क निगाह बनाए हुए है। ( Latest news Fatehabad Haryana )