Sonipat Police Female SI caught red handed taking 60 thousand bribe
Sonipat Police Sub Inspector मंजू देवी रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
Sonipat police News : हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाते हुए एसीबी की टीम में सिविल लाइन थाना में तैनात महिला एएसआई 60 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। एसीबी की टीम ने महिला उप निरीक्षक मंजू देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला उप निरीक्षक एक व्यक्ति से उसका मुकदमा कैंसिल करने की आवाज में रिश्वत मांग रही थी।
Sonipat Police की जांच अधिकारी मंजू देवी ने मांगी रिश्वत
रोहतक एसीबी टीम को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि वह सन् 2023 में Gajraj Hospital Gohana में नौकरी करता है। उसके साथ ही नरेश पत्नी मंजीत भी नौकरी करती थी। एक साथ काम करने की वजह से दोनों में अक्सर बातचीत होती थी। काफी समय से एक साथ काम करने की वजह से दोनों में अक्सर पैसे का लेनदेन भी होता रहता था। इसी दौरान नरेश ने उससे 6 लाख रुपए उधार लिए थे और कुछ समय बाद वापस करने की बात कही थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी नरेश ने उसके पैसे वापस नहीं किए। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो नरेश ने पैसे देने से मना कर दिया। ( Latest Sonipat News in Hindi )
Rohtak ACB ने रुपए देने के लिए भेजा Sonipat
पीड़ित ने एसीबी की टीम को बताया कि उसके खिलाफ नरेश ने सिविल लाइन थाना सोनीपत में मुकदमा दर्ज करवा दिया और इस मुकदमे की जांच उपन्यास मंजू देवी को सौंपी गई। जब मंजू देवी के सामने इस मुकदमे से संबंधित सारी सच्चाई सामने आए तो उसके खिलाफ दर्ज केस को कैंसिल करने के एवज में रिश्वत मांगी।
रोहतक एसीबी टीम को दी शिकायत
जांच अधिकारी मंजू देवी ने उससे 60 हजार रुपए रिश्वत मांगी। पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत एसीबी की टीम को करने के बाद छापेमार टीम का गठन किया गया। टीम ने पीड़ित व्यक्ति को नोटों पर पाउडर लगाकर और उन पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर करवा के जांच अधिकारी मंजू देवी को देने के लिए भेज दिया। ( Rohtak ACB Teem Raid News )
जांच अधिकारी मंजू देवी रिश्वत देने पीड़ित को बुलाया सिविल लाइन थाना सोनीपत
जब पीड़ित ने जांच अधिकारी मंजू देवी से बातचीत की तो उसने पैसे देने के लिए उसे सिविल लाइन थाना सोनीपत में बुला लिया। पीड़ित पैसे लेकर सिविल लाइन थाना सोनीपत पहुंच और उप निरीक्षक मंजू देवी को 60 हजार रुपए बतौर रिश्वत के तौर पर दे दिए। जैसे ही मंजू ने पैसे अपने हाथ में लिए तो पीड़ित ने इसका इशारा एसीबी की टीम की तरफ कर दिया।
पीड़ित का इशारा मिलते ही रोहतक एसीबी ने सब इंस्पेक्टर मंजू देवी को दबौचा
ईशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उप निरीक्षक मंजू देवी को दबोच लिया और उसके कब्जे से रिश्वत के तौर पर लिए गए 60 हजार रुपए बरामद किए गए। जब आरोपित उप निरीक्षक मंजू देवी के हाथ डलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए और जब नोटों की जांच की गई तो वह वही नोट मिले जो ऐसे भी की टीम ने हस्ताक्षर करवा कर पीड़ित व्यक्ति को रिश्वत के रुपए देने के लिए दिए थे। एसीबी की टीम ने आरोपित उप निरीक्षक महिला उप निरीक्षक मंजू देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.