Sonipat Gohana CRPF Jawan Murder ke 3 Aaropi Girftar
Gohana News Today : छुट्टी पर आए CRPF Jawan Murder की वारदात में संलिप्त 3 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित गांव खेड़ी दमकन के प्रवीण, मोहित और सागर ने मुख्य आरोपितों का सहयोग किया था। न्यायालय के आदेश पर उनको एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस आरोपियों से मुख्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।
गांव खेड़ी दमकन के बलवान ने पुलिस को 28 जुलाई को शिकायत दी थी कि उसका बेटा कृष्ण CRPF में नौकरी करता था। वह लगभग 30 दिन की छुट्टी पर आया था। उसके बेटे की हरिद्वार से कांवड़ लाते समय गांव के निशांत और अजय से कहासुनी हो गई थी। उसी की रंजिश में दोनों ने गांव में ही कृष्ण की गोली मारकर हत्या ( CRPF Jawan Murder ) कर दी थी।
25 जुलाई को कृष्ण की पत्नी ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। वह 28 जुलाई को अस्पताल में दाखिल पत्नी और बेटे से भी मिलकर आया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई थी। क्राइम यूनिट गोहाना और सीआईए टीम गोहाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए Gohana CRPF Jawan Murder के 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। क्राइम यूनिट गोहाना के प्रभारी अंकित ने पुलिस टीम के साथ आरोपी प्रवीण और मोहित को गिरफ्तार किया।
CIA Police Gohana के प्रभारी वीरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ आरोपित सागर को गिरफ्तार किया। तीनों गांव खेड़ी दमकन के हैं। Gohana CRPF Jawan Murder के मुख्य आरोपित निशांत व अजय फिलहाल फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.