Sonipat Mein Afeem Taskari ka Bhandafod
Sonipat News : सोनीपत पुलिस की क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 2 आरोपितों को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) निवासी महिला और चैनाराम निवासी गांव देवरिया किलोल, जिला झालावाड़ (राजस्थान) के रूप में हुई है।
Sonipat police के अनुसार 2 अगस्त को सहायक उपनिरीक्षक सुरेश के नेतृत्व में क्राइम यूनिट कुंडली की टीम मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस लाइन के पास गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि 2 संदिग्ध व्यक्ति एक पुरुष और एक महिला छोटूराम चौक पर अफीम बेचने के इरादे से खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां दोनों संदिग्ध ए.टी.एम. के पास खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों ईदगाह कॉलोनी की ओर भागने लगे, जिन्हें शक के आधार पर दबोच लिया गया।
चैनाराम की तलाशी के दौरान उसकी पैंट की जेब से काले रंग का पदार्थ मिला, जिसे जांच में अफीम पाया गया। वहीं महिला के पास थैले से अफीम बरामद हुई। इलैक्ट्रॉनिक कांटे से तोलने पर चैनाराम के पास 415 ग्राम और महिला के पास 435 ग्राम अफीम मिली। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी अफीम रखने का कोई वैध लाइसैंस या परमिट पेश नहीं कर सके।
Sonipat Police ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला थाना शहर सोनीपत में दर्ज किया। जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुनील ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि चैनाराम को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.