Sonipat Murder News : खरखौदा में गोली मारकर युवक का मर्डर, हंसी मजाक के बीच हुई कहासुनी

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Sonipat Murder News : Kharkhoda Rohan village Yogender murder update

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

सोनीपत जिले के खरखोदा क्षेत्र के गांव रोहणा में बीती देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि मृतक अपने ही घर में अपने दोस्तों के साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे कि इसी दौरान एक युवक आया और गाली गलौज करने लगा। जब उसने गाली गलौज करने से मना किया तो उसने अपने साथियों के साथ आकर उसकी हत्या करती है। मर्डर के सूचना मिलते हैं सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव रोहणा निवासी करीब 40 वर्षीय योगेंद्र सोमवार की रात को करीब 9 अपने घर में अपने दो-तीन साथियों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे और आपस में हंस बोल रहे थे। इसी दौरान वहां पर गांव का ही सुनील उर्फ पंखा वहां पर आ गया और आते ही योगेंद्र और उसके साथियों के साथ गाली गलौज करने लगा। जब योगेंद्र ने कहा कि वह घर में बैठे हुए हैं और ऐसी गली-गल करना शोभा नहीं देता तो सुनील और पंखा उसे देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया।

बताया जा रहा है कि कुछ देर के बाद सुनील उर्फ पंखा अपने साथ अनिल, संदीप , ढिल्लू व एक अन्य साथी को लेकर योगेंद्र के घर पहुंचा और आते ही उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। जब योगेंद्र ने उनसे बचकर भागना की कोशिश की तो अनिल ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के कारण योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर योगेंद्र के परिजन वहां पर पहुंचे तो सुनील उर्फ पंखा अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया। गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए योगेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाएगा जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्डर की सूचना खरखौदा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस ने मृतक के पिता सुरेंद्र के बयान पर गांव रोहणा निवासी सुनील उर्फ पंखा, अनिल संदीप, ढिल्लू व एक अन्य के खिलाफ खरखौदा थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर सबको उसके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगेंद्र के हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर दिया गया है और वह उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link