Sonipat News Today: Canter driver kidnapped and held hostage, ghee worth 4.5 lakhs and cash worth 51 thousand looted
सोनीपत के राई में कार सवार बदमाशों ने कैंटर चालक का अपहरण करने के बाद बंधक बनाकर 51 हजार रुपए, करीब साढ़े 4 लाख रुपए का घी व मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने लूट, अपहरण व अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
बदमाशों ने चालक को बिल्टी दिखाने का बहाना बनाकर रोका था। उसके बाद कार में अपहरण कर ले गए। बाद में पैट्रोल पंप के पास खेतों में खंभे से बांध दिया। पुलिस ने चालक का कैंटर घटनास्थल से कुछ दूर गांव कुराड के पास से बरामद किया है।
उत्तर प्रदेश के जिला संभल के हयातनगर निवासी मोहम्मद शहजाद ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह कैंटर में गाजियाबाद से घी लोड कर देहरादून के लिए चले थे। रविवार रात को मुरथल के पास पहुंचे तो लघुशंका के लिए रुक गए। तभी कार सवार 5 युवक उनके पास आकर रुके। युवकों ने उनसे सामान की बिल्टी दिखाने को कहा। उनके कैंटर में देसी घी के 40 लोहे के टीन व 297 पेटी थी। घी करीब 4.50 लाख रुपए का था।
उन्होंने उन्हें जबरदस्ती कार में डाल लिया। उनका मोबाइल, एक हजार रुपए व कैंटर में रखे 50 हजार रुपए लूट लिए। उसके बाद वह हाथ, पैर व मुंह बांध कर उन्हें पैट्रोल पंप के पीछे ले गए।
वहां खंभे से बांध दिया और भाग गए। किसी तरह बंधनमुक्त होकर उन्होंने पैट्रोल पंप कर्मियों की मदद से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके बयान दर्ज किए। पुलिस ने जांच की तो उनका कैंटर खाली अवस्था में कुराड़ बाईपास के पास मिल गया। पुलिस ने लूट, अपहरण व अन्य धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।