Sorkhi Farmers irrigation dispute pistol threat case
हरियाणा के हांसी के नजदीकी गांव सोरखी में किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए बनाई गई नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और कुछ ग्रामीणों ने जबरन सिंचाई के लिए बनाई गई नाली को बंद कर दिया। इस दौरान एक युवक द्वारा पिस्तौल दिखाकर धमकी देने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ( Farmers irrigation dispute hisar )
शिकायतकर्ताओं के अनुसार जोगिंद्र और भगत के खेतों से होकर गुजरने वाली नहरी नाली सभी किसानों की रजामंदी से बनाई गई थी। करीब छह महीने से यह नाली सुचारू रूप से चल रही थी और सभी किसानों को पानी की सप्लाई सही ढंग से मिल रही थी। लेकिन अब संदीप, मंदीप, रामेहर, जोगिंद्र, नरेश मोहन और नरेश उर्फ भग्गू ने मौके पर पहुंचकर नाली को बंद कर दिया। ( Narnaund News Today )
जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उपरोक्त आरोपी गाली-गलौज करने लगे और धमकियां देने लगे। इससे पहले भी जब नाली बनाई जा रही थी, तब संदीप ने पिस्तौल दिखाकर किसानों को डराने की कोशिश की थी। उस समय मामला पुलिस चौकी सोरखी में पहुंचा था, जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था कि नाली निकाले जाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। ( Hansi News Today )
किसानों का कहना है कि अब दोबारा नाली बंद किए जाने से उनकी सिंचाई बाधित हो गई है और आगे की फसल की बुवाई पर असर पड़ेगा। शिकायतकर्ता संदीप निवासी सोरखी सहित कई किसानों अजीत, ओमप्रकाश, महासिंह, पवन, राजेश, रघबीर और कपिल ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बास थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया है। केस बास थाना में दर्ज किया गया और आगामी जांच पुलिस चौकी सोरखी को सौंपी गई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












