Srishti school moth dashhera competition 2025
सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल, मोठ (हिसार) में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए dashhera competition का आयोजन किया गया। नर्सरी से यूकेजी : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, पहली से तीसरी कक्षा : इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता, चौथी से आठवीं कक्षा : स्लोगन लेखन प्रतियोगिता व् नौवीं से बारहवीं कक्षा : पेपर कटिंग मुकुट बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Srishti school moth के बच्चों ने dashhera competition में आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।” फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हितान्श, परियल, अंशु, सुनाक्षी, परिधि व् साक्षी ने, इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में खुसबू, दिया व् मुस्कान ने, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अनिषा, मानवी, हिमांशी व् नैंसी ने, पेपर कटिंग मुकुट बनाओ प्रतियोगिता में लवकेश व् किस्मत ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर Srishti school moth में मुख्य अतिथि के रूप में बिजेंद्र लोहान (भाजपा जिला महामंत्री, हांसी), बिजेंद्र बूरा (मंडल अध्यक्ष भाजपा सीसाई), करणपाल दुहन (मंडल अध्यक्ष भाजपा नारनौंद), मास्टर सुरेश सिह्मार एम.सी. (सी एम विंडो नोमिनेट)”, अनूप लोहान एवं सोनिया लोहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि बिजेंद्र लोहान ने dashhera competition में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि “देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए हमें स्वदेशी अपनाना चाहिए।” Srishti school moth के निदेशक अनूप लोहान ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की छुपी प्रतिभा को मंच मिलता है और उनमें आत्मविश्वास का विकास होता है। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।