Student murdered in Jind: जींद में छात्र की हत्या, नरवाना बस स्टैंड के पास किया तेज हथियारों से हमला, दो साथी गंभीर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Student murdered in Jind, attacked with sharp weapons near Narwana bus stand,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नरवाना में कोचिंग सेंटर से बाहर निकलते ही छात्र की हत्या

Jind Haryana News : हरियाणा के जींद जिले के नरवाना बस स्टैंड के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक छात्र की तेज हथियारों से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। छात्र पर हुए इस हमले में उसके दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही नरवाना पुलिस मुख्य पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के गांव ढ़ाकल निवासी 18 वर्षीय आर्यन नरवाना के बस स्टैंड के पास एक कोचिंग सेंटर से नौकरी लगने की कोचिंग ले रहा था। सोमवार को आर्यन जैसे ही अपनी क्लास खत्म होने के बाद शाम को 4 बजे अपने दो साथियों के साथ कोचिंग सेंटर से बाहर निकाला तो कोचिंग सेंटर के बाहर करीब आधा दर्ज नहीं खड़े हुए थे उन्होंने उनसे पूछा कि आर्यन कौन है और यह पता चलते ही उन्होंने आर्यन पर हथियारों से हमला कर दिया।

मृतक आर्यन का फाइल फोटो।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर युवक तब तक उसे पर हमला करते रहे जब तक उसके शरीर के टुकड़े नहीं हो गए। जब आर्यन के दोस्तों ने और अन्य लोगों ने बीच बचाव करना चाहा तो हमलावर युवकों ने उसके दोस्तों पर भी हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़ी मुश्किल से हमलावरों के चंगुल से निकलकर आर्यन के दोस्त आर्यन को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि इस हमले में गंभीर रूप से घायल उसके दोनों दोस्तों का उपचार शुरू कर दिया।

 

छात्र आर्यन पर हमला तरबूज की हत्या के पीछे क्या कारण है यह तो साफ नहीं हो पाया है। छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस वारदात की सूचना अधिकारियों को दी। घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है और पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस आर्यन के हथियारों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सोनीपत में युवक पर फायरिंग, दो गोलियां युवक को लगी | Firing on youth in Sonipat

सोनीपत में युवक पर फायरिंग, दो गोलियां युवक को लगी | Firing on youth in Sonipat

हिसार के बहुचर्चित राजेश ऑनर कीलिंग मामला, सीबीआई कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपित की जमानत याचिका की खारिज

Honour killing case : हिसार के बहुचर्चित राजेश ऑनर कीलिंग मामला, सीबीआई कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपित की जमानत याचिका की खारिज

मुख्यमंत्री नायब सैनी मंडियों में जाकर लें किसानों की सुध – जस्सी पेटवाड़

मुख्यमंत्री नायब सैनी मंडियों में जाकर लें किसानों की सुध – Jassi Petwar

Haryana News Today: ढिंढोरा पीटा जा रहा 25 हजार का, नौकरियां दी गई केवल 9500

Haryana News Today: ढिंढोरा पीटा जा रहा 25 हजार का, नौकरियां दी गई केवल 9500

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link