Screenshot_2025_1229_194945
Subsidy On Tractors: ट्रैक्टर पर 3 लाख रुपए की सब्सिडी, 2026 की इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, Haryana government scheme, government farmer scheme

Subsidy on tractors : हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2025-26 के लिए 58-89 योजना के अंतर्गत 45 हार्स पावर या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रैक्टर पर अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत ही नजदीक है। ‌

 

Subsidy on tractors : Haryana government scheme

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ राजबीर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को ट्रैक्टर पर 3 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके साथ ही किसान स्वयं अथवा परिवार पहचान पत्र में दर्ज किसी सदस्य के नाम पर कृषि भूमि का स्वामित्व होना आवश्यक है।

 

उन्होंने बताया कि आवेदक किसान हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए तथा पिछले पांच वर्षों में इस योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर अनुदान का लाभ न लिया हो। योजना के तहत प्राप्त ट्रैक्टर को लाभार्थी किसान अगले पांच वर्षों तक न तो बेच सकेगा और न ही ट्रांसफर कर सकेगा।

उपायुक्त महेंद्र पाल ने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति के किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर उनकी आय में वृद्धि करना और कृषि क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने पात्र किसानों से अधिक से अधिक संख्या में इस योजना के तहत आवेदन करने का आह्वान किया।

 

योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति के किसानों को दिया जाएगा, जिसके लिए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस योजना के पात्र किसान विभागीय पोर्टल https://agriharyana.gov.in/ पर 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार पढ़ें – latest Haryana Breaking News Today

राखी गढ़ी महोत्सव का समापन: खेलों का परिणाम घोषित,

सोनीपत में खाप पंचायत : कोहाड़ नांगल जाट्टान गौत्र सम्मेलन, खाप प्रधान का चयन

हांसी में पत्नी की हत्या कर युवक फंदे पर लटका, चार और दो साल की मासूम बच्चियों के सिर से उठा माता-पिता का साया ,

खाटूश्याम जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो गंभीर, रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाइवे पर हुआ हादसा

चरखी दादरी के जीतपुरा धाम में विशाल रक्तदान शिविर और आंखों का फ्री चेकअप कैंप 31 को,


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading