Abtak Haryana News

Latest News : विशाल रक्तदान शिविर व आंखों का निःशुल्क चैकअप कैंप 31 को जीतपुरा धाम में | बड़ी पहल

Screenshot_2025_1229_091201

Latest News Charkhi dadri : jeetpura dham News          

Latest News : आंखों का विशाल रक्तदान शिविर और फ्री आंखों का चेकअप कैंप 31 दिसंबर को चरखी दादरी जिले के जीतपुरा धाम ( jeetpura dham News ) में आयोजित किया जा रहा है। रात को विशाल जागरण का भी आयोजन होगा जिसमें बड़े-बड़े कलाकार भजनों के माध्यम से बाबा जोतराम के भजनों का गुणगान करेंगे। इस रकड़न शुगर और आंखों के परीक्षा कब काम का शुभारंभ भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से सांसद धर्मबीर सिंह करेंगे।

 

jeetpura dham News Blood Donation Camp and eye check up

हरियाणा के चरखी दादरी जिले स्थित बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव जीतपुरा में बाबा जोतराम मंदिर में 31 दिसंबर को सुबह बाढसा एम्स द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा बिसला हॉस्पिटल नारनौंद की तरफ से पहली बार चरखी दादरी जिले में आंखों का विशाल चेकअप कैंप लगाया जाएगा। इस चेकअप कैंप में आंखों का फ्री में अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा चेकअप किया जाएगा और दवाइयां दी जाएंगी। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जीतपुरा धाम की गद्दी स्थापना दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।

 

जीतपुरा धाम मंदिर के भगत सत्यवान श्योराण ने बताया कि गद्दी स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है लेकिन पहली बार बिसला आंखों का अस्पताल नारनौंद द्वारा अब तक हरियाणा न्यूज़ के आग्रह पर आंखों का चैकअप कैंप लगाया जा रहा है। इस दौरान भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। रात को महसूर गायक महेंद्र भट्टी, पुरुषोत्तम सहित अनेक जाने माने कलाकार रात्रि जागरण में बाबा के भजनों का गुणगान करेंगे। इस दौरान 31 दिसंबर की सुबह मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया। जिसमें श्रृद्धालुओं से आहूति डलवाई जाएगी।

जीतपुरा धाम में बाबा की भभूत से होते हैं चमत्कार

मंदिर के भगत सत्यवान श्योराण के मुताबिक इस मंदिर में श्रद्धा से आने वाले श्रद्धालुओं के हर कष्ट का निवारण बाबा की भभूत से ही हो जाता है। यहां पर कोई डोरा ताबीज नहीं दिया जाता।

इस मंदिर में माथा टेकने के लिए चरखी दादरी जिले से ही नहीं बल्कि हरियाणा के कोने-कोने से लोग आते हैं। हरियाणा के साथ लगते राजस्थान पंजाब दिल्ली उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों के लोग भी श्रद्धा से बाबा की आराधना करने के लिए पहुंचने हैं। ‌

बाबा जोतराम की भभूत से शादी के 13 साल बाद संतान प्राप्ति

Latest News : विशाल रक्तदान शिविर व आंखों का निःशुल्क चैकअप कैंप 31 को
बाबा भभूता सिद्ध और बाबा जोतराम

हरियाणा न्यूज़ के कैमरे के सामने एक दंपति ने दावा किया कि शादी के 13 साल बाद भी उन्हें कोई संतान नहीं थी लेकिन किसी से पता चला कि जीतपुरा धाम में बाबा जोतराम की भभूत से सब कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुनकर वह भी अपनी टूटी आस के साथ यहां पहुंचे थे। लेकिन बाबा के आशीर्वाद से उन्हें अगले साल ही जुड़वा बच्चे पैदा हुए। अब उनके घर में बच्चों की किलकारियां सुनने को मिल रही हैं।

बाबा जोतराम मंदिर के भगत सत्यवान श्योराण का बड़ा दावा

भगत सत्यवान श्योराण का दावा है कि बाबा की भभूत से की निसंतान दंपति को संतान की प्राप्ति हो जाती है। इसके अलावा घर के हर दुख तकलीफ और नेगेटिव ऊर्जा दूर हो जाती है। इसके अलावा कैंसर जैसी बड़ी-बड़ी बीमारियां भी बाबा की भभूत से ठीक होने का दावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा किया गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु से किसी भी प्रकार का पैसा या चढ़ावा नहीं दिया जाता। बल्कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के हर शुक्रवार शनिवार को बाबा का दरबार लगाया जाता है और आने वाले श्रद्धालुओं के भजन के लिए भंडारा दोनों दिन चलता रहता है।

भगत सत्यवान श्योराण की श्रृद्धालुओं से अपील

भगत सत्यवान श्योराण ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोई भी माता बहन अपने परिवार के बिना अकेलीउ यहां पर ना आए। काफी बार देखने में आता है कि घर के मर्दों से चोरी चुपके कई महिलाएं आ जाती हैं, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उनको परिवार सहित मंदिर में माथा टेकने के लिए आना चाहिए।

 

हरियाणा आज के ताजा समाचार पढ़ें – latest Haryana Breaking News Today

राखी गढ़ी महोत्सव के तीसरे दिन की ताजा न्यूज,

हिसार पुलिस ने बदमाश को दबोचा, सुलझी लूट की वारदात,

रोहतक से लेकर कैथल तक ठगों का आतंक, उचाना पुलिस ने दो दबोचे, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा,

राखीगढ़ी महोत्सव की ताजा अपडेट, महोत्सव का आज आखिरी दिन,

खुशी नर्सिंग कॉलेज विवाद फिर गहराया, 5 डिग्री सेल्सियस में रात भर खुले आसमान के नीचे डटी रही छात्राएं, जाने रविवार को क्या है इस धरने में खास,

जींद में सनसनी, दोस्त के घर आए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,

Exit mobile version