Hisar Breaking News Today: मंगाली कुटिया के पास लूट की वारदात सुलझी
Hisar Breaking News Today : हिसार पुलिस ने एक बदमाश को दबोचने में सफलता हासिल की है। बदमाश ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वो मंगाली कुटिया के पास लूट वारदात में शामिल था। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पैसे लूटने के इरादे से वारदात की। पुलिस ने उक्त मामले में ढाणी माहू निवासी विशाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल से पूछताछ करने के बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
मंगाली चौकी प्रभारी ASI संदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 02.12.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, हिसार को सूचना मिली कि मंगाली कुटिया के पास हिमांशु (वासी सातरोड खुर्द, हिसार) के साथ लूट की वारदात हुई है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंचे।
पीड़ित हिमांशु ने पुलिस को शिकायत दी कि बताया कि वह शाम लगभग 08:05 बजे अपनी बाइक पर तोशाम से हिसार की ओर आ रहा था। मंगाली कुटिया के पास फोन कॉल आने पर बाइक रोककर बात कर रहा था कि उसी दौरान पीछे से एक काले रंग की स्विफ्ट कार आकर उसके सामने रुकी। कार से तीन नकाबपोश युवक उतरे और पूछताछ के बहाने उसका मोबाइल, पैंट की जेब से पर्स नकद सहित और पहचान पत्र था, बलपूर्वक छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौच की तथा बाइक की चाबी ले कर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत नाका बंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान मंगाली चौकी पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी आरोपी कुलदीप उर्फ गोधु, निवासी दुल्हेड़ी (जिला भिवानी) को गिरफ्तार किया और वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट बरामद की। अब पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल वारदात में शामिल था।