Sulchani village Shop Chori in Narnaund News
Narnaund News: नारनौंद दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंड लगाकर करीब 20 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हांसी जिले के गांव सुलचानी निवासी संजय ने बताया कि उसने गांव में करियाणा की दुकान की हुई है। हर रोज की तरह 27 जनवरी की रात को वह अपनी दुकान को ठीक तरीके से बंद करके अपने घर चला गया था। 28 जनवरी की सुबह जब उसने जाकर देखा तो उसकी दुकान का शटर और ताला टूटा हुआ था। जब उसने दुकान के अंदर जाकर रखे सामान को संभाला तो 20 हजार रुपए गायब मिले।
संजय ने बताया कि उसने आसपास काफी पूछताछ की लेकिन इस वारदात के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। तब उसे एहसास हुआ कि उसके दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर व ताला तोड़कर चोरी की है। नारनौंद थाना पुलिस ने संजय दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।