Teenage girl commits suicide in Sonipat Rathdhana village
Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव राठधाना में किशोरी ने अपने मामा के घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रियंका (17) के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से राठधाना में अपने नाना नानी के घर में रह रही थी।
घटना के संबंध में किशोरी की मां सुमन ने पुलिस में शिकायत में बताया कि उसकी चचेरी बहन मंजीत (मौसी) और उसके भाई पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। ( Rathdhana village News )
मृतका की मां पति से रहती है अलग
दिल्ली के कटेवड़ा गांव निवासी सुमन ने बताया कि वह अपने पति जयभगवान से पिछले 6 वर्षों से अलग रह रही है। उनकी 3 संतानें हैं। बड़ी बेटी अंजली (19), मृतका प्रियंका (17) और बेटा वंश (13)। सुमन ने बताया कि प्रियंका बचपन से ही अपनी नानी राजन के पास राठधाना में रह रही थी। डेढ़ वर्ष पहले नानी की मृत्यु के बाद भी प्रियंका वहीं मामा चेतराम के घर पर रहने लगी। ( Haryana girl suicide News in Hindi )
नाना-नानी की मौत के बाद मामा के पास रहती थी मृतका
मां सुमन का आरोप है कि कुछ समय पहले जब मामा चेतराम किसी मामले में जेल चला गया, तो प्रियंका अपनी मौसी मंजीत (मां की चचेरी बहन) के साथ रहने लगी। इसी दौरान मंजीत और उसका भाई उसे बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। ( Sonipat girl suicide News )
मामा व मौसी की प्रताड़ना से तंग किशोरी ने लगाया फंदा
इसी से आहत होकर प्रियंका ने 17 जून को चेतराम के मकान में पंखे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम डायल 112 के माध्यम से मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफ. एस. एल.) की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। ( Latest Sonipat News in Hindi )
पुलिस ने मृतका की मां सुमन के बयान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 107 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.