महम के भिवानी स्टैंड पर दुकानदार पर चाकू से हमला, फरमाना गांव के दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
Meham News : रोहतक जिले के महम में पेट की दुकान पर दो युवकों ने दुकान में घुस कर दुकानदार पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं महम थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दुकानदार के बेटे की शिकायत पर गांव फरमाना के दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Terror of Farmana village youth in Meham, shopkeeper attacked with knife in broad daylight
पुलिस को दी शिकायत में गांव फरमाना निवासी अमित ने बताया कि हाल में गौतम हॉस्पिटल महम के पास रहता है। उसने महल के पुराना बस स्टैंड स्थित भिवानी स्टैंड पर रंग रोगन ( पेंट ) की दुकान की हुई है। बुधवार की दोपहर को और उसके पिता हरि ओम दुकान पर थे की करीब 1:30 बजे गांव फरमाना निवासी विशाल और अंकुश उनकी दुकान पर पहुंचे। जब उसने दोनों युवकों से पूछा कि क्या चाहिए तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पिताजी कहां है उनसे कोई जरूरी बात करनी है। उसे समय उसके पिताजी भी दुकान पर अन्य ग्राहकों को सामान दे रहे थे तो उसने अपने पिता को उन्हीं को से बात करने के लिए भेज दिया और वह दुकान के अंदर चला गया। ( Meham Rohtak News Today )
अमित ने आरोप लगाते हुए जब उसके पिताजी उन दोनों युवकों के पास बातचीत करने के लिए पहुंचे तो दोनों ने उसके पिता पर सब उसे हमला कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर वह बाहर आया तो देखा कि उसके पिता गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए हैं और उसे देखते ही दोनों ही युवक मौके से भाग गए। ( Rohtak Crime News Today )
अमित ने बताया कि जब उसने अपने पिता से पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने बताया कि विशाल और अंकुश ने जान से मारने की नीति से उनके पेट में चाकू मार दिया है। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हरिओम को उपचार के लिए महम के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रोहतक पीजीआई रख कर दिया। दुकानदार पर हुए हमले की सूचना मिलते ही महम शहर थाना पुलिस पीजीआई पहुंची तो डॉक्टर ने हरिओम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अनफिट घोषित कर दिया। पुलिस ने हरिओम के बेटे अमित की शिकायत पर गांव फरमाना निवासी विशाल और अंकुश के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Abtak Haryana News )
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

