Screenshot_2026_0101_193711
Rohtak News Today: दम घुटने से तीन लोगों की मौत; विदेशी नागरिक New Year Party में अंगीठी जलाकर सोए, Rohtak latest News, Rohtak Jile ki taaja news,

New Year Party Rohtak में तीन विदेशी नागरिकों की मौत      

Rohtak News Today : हरियाणा के रोहतक में new year party में दम घुटने से तीन लोगों की मौत होने का समाचार आ रहा है। मृतक तीनों युवक विदेशी नागरिक थे। वो रोहतक में न्यू ईयर के पार्टी में मनाने के बाद कमरे में अंगूठी जलाकर सो गए जिससे उनकी मौत हो गई।

 

Three people died due to suffocation in Rohtak News Today

रोहतक के सेक्टर 34 स्थित कच्चा चुनरिया रोड पटाखा फैक्ट्री के पास फौजी फार्म हाउस में देर रात तक न्यू ईयर पार्टी मनाने का सिलसिला जारी रहा। इस फार्म हाउस पर आयोजित न्यू ईयर पार्टी में तीन विदेशी नागरिक भी मौज मस्ती कर रहे थे। पार्टी बनाने के बाद तीनों युवक खनखन कर अपने कमरे में जाकर सो गए। लेकिन नए वर्ष के पहले दिन जब वह देर तक भी नहीं उठे तो फार्म हाउस पर काम करने वाले अन्य लोगो को शक हुआ।

 

शक होने पर फार्म हाउस से लोग उन्हें उठाने के लिए उनके कमरे के बाहर पहुंचे और काफी आवाज लगाई। बाहर से लगाई जा रही आवाज का अंदर से कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद Fauji form house Rohtak में करने वाले सब लोग इकट्ठा हुए और किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर गए तो उनके पांव के नीचे की जमीन खिसक गई।

 

फार्म हाउस में काम करने वाले लोगों ने बताया कि तीनों युवक कमरे में बेसुध हालत पड़े हुए थे। वह तुरंत ही उन्हें उठाकर पास के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच करने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए PGI  Rohtak के ट्रामा सेंटर के पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया।

 

तीनों श्री तक विदेशी नागरिकों की पहचान नेपाल के रहने वाले संतोष, राज और कमल के रूप में हुई है और इन तीनों की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। यह फॉर्म रोहतक के सेक्टर 34 निवासी नरेंद्र का बताया जा रहा है और यह विदेशी नागरिक कच्चा सुनारिया रोड पर पटाखा फैक्ट्री के पास फौजी फार्म हाउस में खाना बनाने का काम करते थे।

 

पुलिस की टीम फॉरेंसिक टीम के साथ फार्म हाउस पर भी पहुंची और वहां से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों युवक न्यू ईयर पार्टी बनाने के बाद कमरे को बंद कर सर्दी से बचाव करने के लिए कमरे में अंगूठी जलाकर सो गए जिस कमरे की ऑक्सीजन खत्म हो गई और दम घुटने से उनकी मौत हुई है।  इलाहाबाद पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच करने में लगी हुई है।

 

नरेंद्र 25 दिसंबर की रात को अपने दोस्तों के साथ अपने फार्म हाउस पर न्यू ईयर की पार्टी बना रहा था और यह न्यू ईयर पार्टी देर रात तक चली। नरेंद्र अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद यहां से अपने घर चला गया और उसके दोस्त भी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए। लेकिन मृतक नेपाली यू को में से एक युवक का जन्मदिन बताया जा रहा है और न्यू ईयर की पार्टी खत्म होने के बाद उन्होंने जन्मदिन की पार्टी भी अलग से मनाई। लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि जन्मदिन की पार्टी आखिरी पार्टी होगी।

 

इस संबंध में डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया फार्म हाउस पर तीन विदेशी नागरिकों की मौत की सूचना मिली थी। ‌पुलिस मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिनका शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम द्वारा जरूरी सबूत जुटाए। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है। ‌


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading