नरवाना में दर्दनाक हादसा : पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, सड़क हादसे में पिता की हो गई मौत : Accident in Narwana

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Tragic accident in Narwana, Wife gave birth to son, and father died in road accident
नरवाना सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत, बेटा पैदा होने पर बहन को लेने गया था युवक
Jind Haryana News : जींद जिले के नरवाना में ऐसा वाक्या देखने को मिला कि पत्नी ने जैसे ही बेटे को जन्म दिया तो बेटा होने की खुशी में बहन को लेने गए नवजात शिशु के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिवाली के दिन हिसार चंडीगढ़ फ्लाई ओवर के नीचे कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए नरवाना के सरकारी अस्पताल में ले गए तो डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। जिसके बाद उसके परिजन उसे हिसार के अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरवाना सदर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दिए ब्यान में खेड़ी मसानियां निवासी प्रदीप ने बताया कि मैं उपरोक्त पते का रहने वाला हूं मैं M.ed में किनाणा कॉलेज में पढ़ता हूं मेरे पिताजी 6 भाई हैं बड़ा मेरा ताऊ पाला, फिर मियां सिंह ,फिर ईश्वर ,रामनिवास इस में छोटा मेरे पिता रामचंद्र वा सबसे छोटा महावीर है मेरा ताऊ ईश्वर के दो लड़के हैं बड़ा लड़का संदीप वा सबसे छोटा मदींप था वा चार बहने हैं मनदीप खेती बाड़ी का वा इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जो शादीशुदा है दिनांक 29.10.2024 को मनदीप की पत्नी को लड़के को जन्म दिया था। मनदीप की बहन संतोष पाई गांव में शादीशुदा है  मैं और मनदीप अलग-अलग मोटरसाइकिल पर हमारी बहन संतोष को व उसके लड़के सुमित को लेने के लिए अपने गांव खेड़ी मसानिया से 31 अक्टूबर को नरवाना गए हुए थे। 

करीब 1:30 p.m पर जब हम नरवाना से पहले हिसार कैथल हाईवे के नीचे फ्लाई ओवर के नीचे से निकले तो मनदीप मेरे से आगे था और मैं पीछे अपने मोटरसाइकिल पर चल रहा था तो इतने में एक तेज स्पीड से गाड़ी नंबर HR 23 F 6300 मार्का I-10 ग्रैंड का चालक अपनी गाड़ी को गफलत लापरवाही से चलाता हुआ पीछे से आया और मेरे देखते-2 अपनी गाड़ी की टक्कर मेरे भाई मनदीप  के मोटरसाइकिल नंबर HR 32G 4411 प्लैटिना में पीछे से मार दी और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया

काफी दूर जाने के बाद गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी रोकी और नीचे उतरा। मैंने व अन्य राहगिरियों ने मेरे भाई को संभाला जिसके सिर में काफी चोट आ गई थी। हमने गाड़ी चालक ने अपना नाम पता शगुन बजाज S/O विजय बजाज R/O राजकीय कन्या स्कूल के पास गुरुद्वारा वाली गली टोहाना बताया। हमने प्राइवेट साधन का इंतजाम करके मेरे भाई मनदीप को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना ले गए जहां पर डॉक्टर ने मेरे भाई मनदीप को MAMC अग्रोहा रेफर कर दिया।

लेकिन हम मंदीप को इलाज के लिए जिंदल हॉस्पिटल हिसार ले गए , जहां पर डॉक्टरों ने मनदीप का चेकअप करके मृत घोषित कर दिया।  गाड़ी नंबर HR 23 F 6300 मार्का I-10 ग्रैंड के चालक शगुन बजाज S/O विजय बजाज R/O राजकीय कन्या स्कूल के पास गुरुद्वारा वाली गली टोहाना ने अपनी गाड़ी को गफलत लापरवाही वा तेज रफ्तार से चला कर मेरे ताऊ के लड़के मनदीप के मोटरसाइकिल नंबर HR 32G 4411 प्लैटिना मे पीछे से टक्कर मार कर एक्सीडेंट किया है इस एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण मेरे ताऊ के लड़के मनदीप की मौत हो गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही नरवाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर गाड़ी चालक टोहाना निवासी शगुन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading