Truck bike accident in Barwala agrsen chauk
Accident in Barwala : बरवाला अग्रसेन चौक के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जैसी ही यह दर्दनाक सूचना मृतक के गांव हंस नगर में पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल हिसार में भेज दिया।
गांव हंस नगर निवासी 32 वर्षीय अमरनाथ उर्फ मक्कड़ रविवार को अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से बरवाला आ रहा था। जब वो अग्रसैन चौक के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार अमरनाथ ट्रक के टायर के नीचे कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक अमरनाथ उर्फ मक्कड़ पेशे से फर्नीचर कारीगर था और डेढ़ वर्षीय बच्ची का पिता था। स्वामी सुंदर दास अग्रवाल सेवा सदन चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान संजीव गुप्ता और समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा और सुरेंद्र सिंगला व इंद्रजीत वसूजा समेत अग्रसेन चौक के आसपास के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और दुर्घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाएं जाएं ताकि ऐसे हादसो की पुनरावृत्ति ना हो। कुछ समय पहले भी इस चौक पर एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















