Two miscreants arrested from Airport Chowk Hisar
हिसार एयरपोर्ट चौक से पेटवाड़ गांव और राजस्थान के बदमाश गिरफ्तार
जींद जिले के रामराय गांव और नारनौंद क्षेत्र के गांव में बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को आखिरकार हिसार पुलिस ने दबौच लिया है। दोनों बदमाशों को हिसार सीआईए पुलिस ने एयरपोर्ट चौंक से गिरफ्तार किया है। हिसार सीआईए पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल व 8 कारतूस बरामद किए हैं। गाड़ी चलने के बाद बदमाश जब हिसार पहुंचे तो पुलिस के नाकेबंदी देख बदमाश गाड़ी को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए थे।
जींद बरवाला रोड़ पर क्रेटा गाड़ी छीनने के दो आरोपित अवैध हथियारों सहित काबू। 3 पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर एयरपोर्ट चौक से दो व्यक्तियों को काबू किया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उक्त अमन और पंकज के कब्जे से 3 अवैध पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल और कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त दोनो के खिलाफ थाना HTM में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने 18 मई को दो वारदाते की थी। इन्होंने जींद बरवाला रोड से पिस्तौल के बल पर एक क्रेटा गाड़ी छीनी और गांव रामराय में हवाई फायरिंग कर हिसार आ गए। हिसार पहुंचने पर सेक्टर 33 में पुलिस टीम को देख गाड़ी वही छोड़ भाग गए। पुलिस ने क्रेटा गाड़ी बरामद की। उपरोक्त वारदातों बारे थाना नारनौद और सदर जींद में केस दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजस्थल निवासी अमन और पेटवाड़ हाल नारनौद निवासी पंकज बताया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.