Two people including a GJU employee died due to poisoning in Hisar
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जहर के प्रभाव से युवक की मौत
Hisar News : पड़ाव चौक हिसार के पास स्थित अहीर मोहल्ला के आशीष (31) की जहर के प्रभाव से मौत हो गई। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक आशीष एक बहन का इकलौता भाई था। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार कर्मी दिगपाल (40) की जहरीले पदार्थ के प्रभाव से मौत हो गई है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आशीष सोमवार को स्कूटी पर सवार होकर राजगुरु मार्किट में अपने एक दोस्त की दुकान पर गया। वह वहां कुर्सी पर बैठा। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर गया। परिजन बाद में उसे Hisar City के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। फिर दूसरे अस्पताल में लेकर गए। उपचार के दौरान आशीष ने बताया कि मैंने जहरीला पदार्थ पी लिया है। मगर उसने जहर पीने का कारण नहीं बताया। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक तौर पर परेशान था।
GJU Hisar कर्मी की जहर के प्रभाव से मौत
मूलरूप से उत्तराखंड की दीमा ने पुलिस को बयान देकर बताया कि उनका पति दिगपाल GJU Hisar में वेटर कम क्लीनर के पद पर कार्यरत थे। हम परिवार के साथ जी.जे.यू. परिसर में बनी आवासीय कॉलोनी में रहते हैं। पति कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थे। सोमवार को घर पर गेहूं में रखने वाला कीटनाशक रखा था। उसके पति ने सोमवार शाम को गलती से कीटनाशक पी लिया।
जिस कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई और हम उनको उपचार के लिए Hisar City के एक निजी अस्पताल में ले गए। उपचार के दौरान बुधवार को पति की मौत हो गई। सिटी थाना पुलिस ने मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
बरवाला में गैस लिक्विड से एक की मौत, दूसरा गंभीर,
नरवाना बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में खुलासा, बेटे की बारात में गया था परिवार,