50 lakh ransom demanded from pike factory owner in Khatkar
धौला खटकड़ गैंग ने फायर कर मांगी फिरौती
Uchana News : जींद जिले के उचाना क्षेत्र के गांव खटकड़ स्थित महिन्द्रा पाईप फैक्ट्री में बाइक पर सवार होकर आए दो युवकोंने फायर किए और फैक्ट्री मालिक से 50 लाख रूपए की फिरौती मांगी। फिरौती ना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उचाना थाना पुलिस ने फैक्ट्री के गार्ड की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच षुरू कर दी है।
उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव अहिरकां निवासी राजबीर ने बताया कि वो महिन्द्रा पाइप फैक्ट्री खटकड़ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसकी डयूटी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक है। राजबीर ने बताया कि 27 मई की रात को जब वो डयूटी पर आया तो देखा कि दो लड़के बाइक पर सवार होकर उसकी फैक्ट्री में घुस रहे हैं और उनके हाथ में पिस्तौल है। उसने पेड़ों की आड़ में अपना मोटरसाईकिल रोक लिया और चुपचाप सब देखने लगा।
राजबीर ने बताया कि बाइक सवार दो लड़कों में से एक लड़का बाइक से उतरा और हाथ में ली हुई पिस्तौल से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों पर जान से मारने की नियत से फायर किए। लेकिन वो बाल बाल बच गए। उसके बाद उसने कार्यालय के गेट पर भी फायर किया। फायर करने वाले युवक ने जोर से आवाज लगाकर कहा कि तुम्हारी फैक्ट्री के मालिक अभिशेक से बोल देना कि हमें 50 लाख रूपए चाहिए। हम धौला खटकड़ गैंग के आदमी हैं। उसे बोल देना हमारा फोन रिसीव कर ले और जल्द ही पैसों का बंदोबस्त कर हमें दे, अन्यथा इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उचाना थाना पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.