Umra Road Hansi Accident Nihal Singh Death
Haryana News Hansi
हांसी में एक बुजुर्ग को केंटर ने टक्कर मार दी। केंटर की टक्कर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परियोजनाओं के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग शाम के समय पार्क में घूमने के लिए घर से निकला था जैसे ही वह सड़क पर पहुंचा तो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।
प्रेम नगर फ्लाईओवर के पास हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को हांसी उमरा रोड़ पर गांव प्रेम नगर के फ्लाइओवर के पास एक तेज रफ्तार केंटर ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को संभाल और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया साथ ही हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। Hansi Accident में घायल हुए बुजुर्ग की पहचान हांसी के गांव प्रेम नगर निवासी 80 वर्षीय निहाल सिंह के रूप में हुई। हांसी के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। जब परिजन उसे लेकर हिसार हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत

बुजुर्ग के परिजन तुरंत ही उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। Hansi Accident की सूचना मिलते ही हांसी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस नंबर तक के परिजनों की शिकायत पर पेंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को शव का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
पार्क में घूमने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
प्रेम नगर निवासी दीपक सैनी ने बताया कि उसका 80 वर्षीय दादा निहाल सिंह सैनी सोमवार की शाम को घर से पार्क में घूमने के लिए निकला था। जब वो उमरा रोड़ पर बने फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। Hansi Accident में उसके दादा की उपकार के दौरान मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत ही डायल 112 पुलिस टीम को सूचित किया इसके बाद कैंटर चालक को उमरा रोड पर काबू कर लिया गया। हांसी पुलिस ने केंटर चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसआई ने वीडियो में लगाए गए आरोप,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.