https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

हरियाणा में यूपी की लुटेरी दुल्हन का खुलासा: कुंवारी बताकर रचाई शादी, निकली चार बच्चों की माँ | Haryana News

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

हरियाणा के रेवाड़ी में लुटेरी दुल्हन सुहागरात की सेज से नगदी व जेवरात लेकर फ़ुर्र

Haryana News : हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने नई नवेली दुल्हन के लापता होने के मामले मामले में पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन ( Luteri Dulhan ) सहित उसके साथी दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरी दुल्हन पर आरोप है कि वह अपने आप को कुंवारी बताती और लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए उनसे साबिर रचा लेती। उसके इस ग्रह में उसका एक साथी भी उसका पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है और जब भी वह नई नवेली दुल्हन बनाकर दुल्हे के घर पहुंचती तो वहां से नदी और देवराज लेकर रात के अंधेरे में अपननी योजना के मुताबिक वहां से फरार हो जाती। जब यह वाक्य रेवाड़ी जिले के युवक के साथ घटित हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी और पुलिस ने इस पूरे मामले का भंडाफोड़ करके रख दिया। अपने आप को कुंवारी बताने वाली लुटेरी दुल्हन चार बच्चों की मां है और पहले से ही शादीशुदा है।

 

Revelation of the luteri Dulhan who came from UP to Khadoda village of Rewari district of Haryana

रेवाड़ी जिले के गांव खंडोडा के रहने वाले जगदीप की शादी यूपी के रहने वाले सोहेल ने उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के पाती गांव की पूजा से तय करवाया था। जल्दी अपने पिता के साथ सोहेल के बताए की तारीख पर 3 जून को शादी करने के लिए अंबेडकर नगर किराए की गाड़ी लेकर पहुंच गया। वहां पर जाने के बाद उसके लिए पसंद की गई दुल्हन और उसके परिवार ने कपड़े और जेवराज के लिए करीब 30 हजार रुपए मांगे। वह भी उनके साथ खरीदारी करवाने के लिए पहुंच गए और वहां पर उन्होंने ₹8000 के कपड़े में 21000 के जेवरात खरीदे। वहां से आने के बाद एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ उनकी शादी के रस में अदा की गई और शादी होते ही बिचौलिए सोहेल ने उसके पिता से 50 हजार एडवांस लिए हुए थे और बाकी बचे एक लाख रुपए नगद और 50 हजार रुपए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। 5 जून को वह अपनी दुल्हन पूजा को लेकर अपने घर पहुंचा और घर पहुंचने पर भी पूजा का हिंदू रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश करवाया गया।

 

रेवाड़ी में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन का मामला

जलदीप ने बताया कि घर पहुंचने पर उसकी मां ने उसकी दुल्हन पूजा को मुंह दिखाई में चांदी की पायल और सोने का मंगलसूत्र दिया। घर में सब खुश थे कि जलदीप की भी शादी हो गई। रात को वह अपनी सुहागरात बनाने के लिए अपनी दुल्हन पूजा के साथ मकान के ऊपर बने कमरे में चले गए। रात को काफी देर बातचीत करने के बाद पूजा ने उसे कहा कि उसे नींद आ रही है और वह दोनों सो गए। जल्दी अपने बताया कि जब सुबह उसकी आंख खुली तो उसके बिस्तर पर उसकी नई नवेली दुल्हन पूजा नहीं थी। ‌ शुरुआत में उसने सोचा की पूजा उठकर नीचे परिजनों के पास गई होगी लेकिन जब उसने नीचे आकर देखा तो वहां पर भी पूजा नहीं मिली। उन्होंने अपने लेवल पर पूजा की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। उन्होंने जब घर आकर समान चेक किया तो घर से 20 हजार रुपए की नगदी और जेवरात गए मिले।

जलदीप ने बताया कि उसके बाद उसकी और उसके परिजनों की आंखें खुली कि वह कोई दुल्हन नहीं थी बल्कि लुटेरी दुल्हन थी और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। उन्होंने बताया कि शादी के नाम पर उनसे 2 लाख रुपए नगद लूट लिए और साथ में कपड़े और जेवराज के नाम पर भी पैसे लेने के अलावा लुटेरी दुल्हन घर से नगदी व जेवरात लूट ले गई। जब उन्होंने पता किया तो सामने आया कि पूजा कोई कुंवारी लड़की नहीं बल्कि चार बच्चों की मां है। पूजा साहिल के साथ मिलकर अपने आप को लड़कों वालों को कुंवारी बताती और उन्हें ठगी का शिकार बना लेते। जलदीप ने बताया कि इससे पहले पूजा ने राजस्थान के भरतपुर में भी इसी तरह ड्यूटी शादी की थी और वहां से भी लूटपाट करके मौके से भाग गई थी।

 

 

रेवाड़ी और भरतपुर में लुटेरी दुल्हनों का नेटवर्क

पुलिस जांच में सामने आया कि राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर में आरोपित महिला पूजा और उसके बॉयफ्रेंड सोहेल ने एक कुंवारे लड़के को ठगी का शिकार बनाते हुए उसे ₹200000 के नगदी और ₹100000 के सामान लूट लिया था। इस मामले में राजस्थान पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन इन दिनों वह दोनों जमानत पर जेल से बाहर आए हुए हैं और उसके बावजूद भी उनका एक गोरख धंधा जारी है।

 

screenshot 2025 0622 1405305243176629088257735
जलदीप को वरमाला पहनाते हुए लूटेरी दुकान पूजा। 

रेवाड़ी थाना पुलिस में पूजा और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है और उन दोनों ने भी पुलिस पूछताछ में उनके ऊपर लगे सभी आरोपी को स्वीकार कर लिया है। पूजा ने बताया कि वह लड़के वालों को खुद को कुंवारी बताती है और रिश्ता तय होने पर उन्हें ल करवाया फरार हो जाती है।

जलदीप ने बताया कि उसके पिता की मुलाकात बहरोड़ के बालपुर निवासी राजबिर के साथ हुई थी। जब दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे तो बच्चों की शादी का जिक्र भी हो गया तो राजवीर ने बताया कि उसके पास एक व्यक्ति है और वह खूब सारे रिश्ते करवा चुका है। ऐसे में वह व्यक्ति उसके बेटे का अच्छे घर में रिश्ता करवा सकता है। राजबीर ने उसके पिता को यूपी के सोहेल से मिलवाया था और सोहेल ने लड़की देखने के लिए उसके पिता को यूपी बुलाकर कई लड़कियां दिखाई थी जिसके बाद पूजा से शादी पर रजाबंदी हो गई थी। सब कुछ तय होने के बाद 4 जून को दोनों की शादी की तारीख तय की गई थी और 5 तारीख को पूजा अपने पति जल्दी को सुहागरात के बिस्तर पर सोते हुए छोड़कर गाने और रुपए लेकर फरार हो गई थी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://shoukigaigoors.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading