Villagers of Mahjat village blocked Hansi Datta Road, villagers of Mahjat sat on the road
Hansi Datta Road jaam : पीने के पानी की समस्या को लेकर लगाया जाम
Hansi News : हिसार जिले के महजत गांव में पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वह पानी की समस्या को लेकर सड़क पर बैठ गए। महजत गांव में Hansi Datta Road जाम लगने की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना पुलिस और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी कोशिशें के बाद जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार के शाम 8 बजे तक उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा उसके बाद ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हुए।
महजत गांव के ग्रामीण बोले – शिकायत करने के बाद भी नहीं टूटी जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद

महजत गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। गांव के जलघर मैं पानी के टांगों की समय पर ना तो सफाई की जा रही है और ना ही पाइपलाइन की लीकेज को ठीक किया जा रहा है यहां तक की गांव में पानी की सप्लाई के लिए जल घर में लगाई गई मोटर भी काफी समय से जली हुई है और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन सड़क पर आकर बैठना पड़ा। हांसी डाटा मार्ग पर जाम लगने की सूचना मिलते ही हांसी सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का ठोस समाधान नहीं हो जाता तब तक वह घर नहीं जाने वाले और ग्रामीण भीषण गर्मी में भी सड़क पर डटे रहे। ( Hisar News Today )

पीने के पानी की समस्या को लेकर लगाए गए जाम की सूचना मिलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ आशीष कुंड और एक्सईएन संजीव त्यागी भी महजत गांव के बस स्टैंड पर जाम लगाए बैठे ग्रामीणों के बीच पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आज शाम 8:00 बजे तक जल घर में जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करके गांव में नियमित रूप से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों का ठोस आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क के बीच में लगाए गए अवरोधकों को हटा दिया और जाम को खोल दिया। इसके बाद इस सड़क मार्ग से वाहनों की आवाजाही फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गई। ( Abtak Hisar News )