Wife along with her brother attacked husband with knife, case registered against wife and others
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रतिया क्षेत्र के गांव लघुवास में पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी के पश्चात हुए विवाद को लेकर पुलिस ने घायल हुए सुरेश कुमार के बयानों के आधार पर उसकी पत्नी सुनीता के अलावा मायके परिवार के अन्य रिश्तेदार पवन कुमार, कर्ण व रानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पहले गांव नंगल की सुनीता के साथ हुई थी और उनके 2 लड़के व एक लड़की भी है। उसका अपनी पत्नी के साथ मनमुटाव रहता है। बीती रात को जब वह अपने घर पर था तो इस दौरान उसका अपनी पत्नी के साथ कहां सुनी हो गई थी।
बयान में आरोप लगाया कि इसके पश्चात उसकी पत्नी ने अपने भाई पवन को बुला लिया। इसके बाद पवन के अलावा उसके साथ कर्ण व रानी उसके घर में आ गए और आते ही लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इस दौरान पवन ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से उसकी छाती पर वार कर दिया, जबकि कर्ण ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से उसके ताऊ के लड़के विजय पुत्र कश्मीर के ऊपर वार करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी के अलावा अन्य मौजूद महिला रानी ने भी उनके साथ कथित मारपीट की।
मारपीट को देखते हुए जब शोर मचाया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। चाकू के वार से घायल होने के बाद उसकी माता मूर्ति बाई ने ही उसे तथा उसके ताऊ के लड़के को रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां से चिकित्सकों ने उसके ताऊ के लड़के को अग्रोहा मैडीकल रैफर कर दिया था।
उन्होंने पुलिस के समक्ष बयान देते हुए बताया कि इन लोगों ने उसके ताऊ के लड़के पर बिना बजह ही जानलेवा हमला किया है, इसलिए कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की पत्नी के अलावा मायके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।