Site icon Abtak Haryana News – हरियाणा की ताजा खबरें – Latest News HR

Wonder Play School : स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत, अरमान की मौत का जिम्मेदार कौन?

Wonder Play School : स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत, अरमान की मौत का जिम्मेदार कौन?

Wonder Play School Mamera Kalan Sirsa Student Arman,

Wonder Play School ममेरा कलां सिरसा में छात्र संदिग्ध मौत, बच्चे के परिजनों को नहीं हो रहा स्कूल प्रषासन की बात पर यकीन

Abtak Haryana News : हरियाणा के वंडर प्ले स्कूल ( Wonder Play School ) में एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्कूल प्रषासन का कहना है कि स्कूल में छात्र की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा। गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के बाद पहले ही दिन स्कूल गया और अरमान वापस घर नहीं आया। पुलिस मामले के अलग अलग पहलूओं को ध्यान मंे रखते हुए जांच करने में लगी हुई है।

हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव ममेरा कलां गांव में किराए की बिल्डिंग में वंटर प्ले स्कूल ( Wonder Play School Mamera Kalan Sirsa ) चलाया जा रहा है और इसकी मैंन ब्रांच सिरसा के ऐलनाबाद में है। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद अरमान भी स्कूल गया था। स्कूल संचालक भूपेन्द्र के मुताबिक दोपहर को सब बच्चे खाना खा रहे थे लेकिन अरमान ने खाना नहीं खाया और वो जमीन पर लेट गया। अचानक से तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही वो उसे अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे। ( Latest Sirsa News in Hindi )

स्कूल संचालक ने बताया कि एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डाॅक्टर को कुछ समझ नहीं आया जिसके बाद वो दूसरे अस्पताल में ले गया। लेकिन उस डाॅक्टर ने भी दूसरी जगह ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद वो सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचा तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ( Sirsa School Student Death News )

स्कूल प्रषासन द्वारा इसकी सूचना मृतक बच्चे अरमान के परिजनों को दी तो उसके पिता व परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक बच्चे के परिवार से पालाराम ने बताया कि उसके परिवार के सुखदेव के दो बच्चे हैं। अरमान और एक बेटी है। बेटी अभी एक साल की ही हुई है और अरमान इसी साल स्कूल जाने लगा था। ( Sirsa Latest News today in Hindi )

पलाराम ने बताया कि स्कूल से सुखदेख के पास फोन आया और उसे अस्पताल आने को कहा। वो भी उसके साथ अस्पताल पहुंच गया। परंतु स्कूल प्रषासन की तरफ से बच्चे की तबीयत को लेकर कुछ नहीं बताया गया। जब वो अस्तपाल पहुंचे तो उनके अरमान की मौत हो चुकी थी। उसके बाद वो सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए स्कूल में भी गए ताकि ये समझ सकें कि उनके बच्चे को आखिर हुआ क्या था। लेकिन स्कूल में सीसीटीवी कैमरे हीं नहीं थे। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि समय रहते अरमान को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब लेकर पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी। (Abtak Sirsa News )

हरियाणा षिक्षा विभाग बिना मान्यता और बिना परमिषन क ेचल रहे निजी स्कल और प्ले स्कूलों पर हर साल षिकंजा कसने की बात तो करती है लेकिन आखिर में सरकार कुछ कर नहीं पाती। न जाने छोटी छोटी बिल्डिंगों में कितने स्कूल चल रहे हैं और अरमान जैसे मासूम बच्चों की जिंदगी के साथ षिक्षा देने वाले समाज के लोग उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, परंतु कोई हादसा होने पर सरकार दो दिन कार्रवाही की बात करती है और फिर से उसे ठंडें बस्ते में डाल दिया जाता है। पिछले दिनों बिना मान्यता प्राप्त और बिना परमिषन क ेचल रहे निजी स्कूलों की लिस्ट जारी की गई थी।

 

लेकिन उस लिस्ट में हिसार और सिरसा जिले का नाम नहीं था। क्योंकि हिसार और सिरसा में प्रषासन और नेताओं की मिलीभगत से दर्जनों स्कूल बिना मान्यता और बिना परमिषन के ही ऐसे छोटे छोटे किराए के मकानों में चलाए जा रहे हैं और जब तक इन स्कूलों और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की जाती तब तक अरमान जैसे न जाने कितने घरों के चिराग बुझ चुके होंगें। (Abtak Haryana News )

Exit mobile version