young girl is missing from Asan village of Jind district and married woman is missing from Sundarpur village
जींद जिले ( Jind district ) के गांव आसन से एक युवती रात को घर से अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। वहीं सुंदरपुर बराह कलां गांव से विवाहिता कपड़े धाने गई थी कि गायब हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुद्दगी की रिपोर्ट जींद सदर थाने में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।
जींद सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में आसन गांव के व्यक्ति ने बताया कि रात को वो अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। जब सुबह उनकी आंख खुली तो उसकी बेटी अपने बिस्तर से गायब मिली। उन्होंने उसकी पहले तो घर में और फिर गांव में तलाश की, परंतु वो नहीं मिली। उसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की तमाम रिश्तेदारों व जान पहचान की जगह पर तलाश की, परंतु कहीं से भी उसकी बेटी के बारे में कोई सुराग नहीं लगा।
जींद सदर थाना क्षेत्र के गांव सुंदरपुर निवासी बलराज ने बताया कि वो सब्जी बेचने का काम करता है। वो दिन के समय सब्जी बेचने के लिए गया हुआ था और घर पर उसकी पत्नी पूनम थी। जब वो घर पर आया तो उसके घर पर ताला लगा हुआ मिला। उसने अपनी पत्नी पूनम की काफी तलाश की, लेकिन नहीं मिली। उसे पता चला कि शाम करीब साढ़े 4 बजे उसकी पत्नी कपड़ों का तसला लेकर कपड़े धोने के लिए गई थी। लेकिन वापस नहीं आई। काफी जगह व तमाम रिष्तेदारों से पता करने के बाद भी उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की उम्र 21 साल है, कद 5 फीट 1 ईंच, रंग गौरा, सूट सलवार पहने हुए है। जींद सदर थाना पुलिस ने आसन गांव के व्यक्ति और सुंदरपुर बराह कलां के बलराज की शिकायत के आधार पर गुमशुद्दगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हांसी भिवानी मार्ग पर ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 9 महीने के बच्चे की मौत, परिजन घायल,
Haryana Punjab Alert : हरियाणा पंजाब में तेज तुफान और बारिश का अलर्ट,
NH 152D Accident: ट्रक में जिंदा जला ट्रक ड्राइवर,